Arvind Kejriwal Arrest: Only Rs 12,000 cash found in CM's house...! A luxurious house worth Rs 1 crore...know how much is the property...?Arvind Kejriwal Arrest
Spread the love

नई दिल्ली, 22 मार्च। Arvind Kejriwal Arrest : दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शराब घोटाला मामले में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्‍ली हाईकोर्ट ने इस मामले में टिप्‍पणी करते हुए कहा था कि सीएम केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत नहीं है। इस बीच, ईडी का शिकंजा अरविंद केजरीवाल पर कसता जा रहा है, गुरुवार की शाम को ED की टीम ने पूछताछ के बाद CM केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। बता दें, ईडी CM केजरीवाल के पास 9 बार समन भेज चुकी है।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की संपत्ति की बात करें तो इनकी कुल नेटवर्थ 3.44 करोड़ रुपये है। कैश के मामले में इनके पास सिर्फ 12 हजार और पत्‍नी के पास 9 हजार रुपये हैं। इनके परिवार में 6 बैंक अकाउंट हैं, जिसमें कुल 33.29 लाख रुपये जमा हैं। सीएम केजरीवाल के ऊपर किसी तरह का कोई कर्ज नहीं है।

40 हजार की चांदी और 32 लाख का सोना

साल 2020 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्‍नी के पास 32 लाख रुपये का 320 ग्राम सोना और 40 हजार रुपये की एक किलो चांदी थी। वहीं इनके पत्‍नी के नाम म्‍यूचुअल फंड में 15.31 लाख रुपये जमा हैं। केजरीवाल के नाम कोई वाहन नहीं है, लेकिन इनकी पत्‍नी के नाम 6.20 लाख रुपये की मारुति बलेनो है।

1 करोड़ का आलीशान घर 

हरियाणा के गुरुग्राम में अरविंद केजरीवाल की पत्नी के नाम पर एक आलीशान घर है, जिसे उन्होंने साल 2010 में खरीदा था।साल 2020 में उस घर की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई थी।  जब इस घर को खरीदा गया था, उस समय इसकी कीमत 60 लाख रुपये थी। myneta.info के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के नाम गाजियाबाद और हरियाणा में नॉन एग्रीकल्‍चर लैंड है, जिसकी कीमत साल 2020 के मुताबिक, 1.77 करोड़ रुपये है। 

केजरीवाल के ऊपर नहीं कोई कर्ज

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री के ऊपर किसी तरह का कोई कर्ज नहीं है। इन्‍होंने किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनियों से पर्सनल लोन भी नहीं लिया है। इसके अलावा, एलआईसी और किसी अन्‍य सरकारी योजनाओं जैसे एनएससी, पोस्‍टल सेविंग या बीमा में भी निवेश नहीं किया है। हालांकि इनके पत्‍नी के नाम पर PPF अकाउंट में 13 लाख रुपये जमा हैं।

केजरीवाल की एजुकेशन क्‍वालिफ‍िकेशन

बता दें कि 51 साल के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal Arrest) ने साल 1989 में  IIT खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से B.Tech की डिग्री ली है। इनक चुनावी क्षेत्र चांदनी चौक है। इनकी पत्‍नी एक रिटायर्ड गर्वनमेंट कर्मचारी हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 में कथित घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी सीएम केजरीवाल को अब तक नौ समन जारी कर चुकी है। सीएम केजरीवाल को ईडी ने पिछले साल 2 नवंबर को पहला समन भेजा था। ये समन प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत जारी किया गया था। कहा जा रहा है कि यह मामला करीब 100 करोड़ रुपये का शराब घोटाला से जुड़ा हुआ है। इस मामले में अभी तक मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और के. कविता की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *