हापुड़, 5 मई। Girl Attacked Shopkeeper : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने दुकान पर मौजूद व्यापारी पर ब्लेड से हमला करके व्यापारी को लहूलुहान कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
व्यापारी से लड़की की कुछ सामान वापस करने को लेकर कहासुनी हुई थी। व्यापारी ने पहले सामान वापस लेने से मना कर दिया था, लेकिन कुछ देर की कहासुनी के बाद लड़की से सामान वापस लेते हुए व्यापारी लड़की को पैसे वापस देने के लिए तैयार हो गया|
पैसे वापस लेते ही दुकान पर मौजूद व्यापारी पर लड़की ने अचानक ब्लेड से हमला कर (Girl Attacked Shopkeeper)दिया। पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित व्यापारी की तरफ से पुलिस में कार्रवाई हेतु शिकायत दी गई है।
16 वर्षीय लड़की ने किया हमला
घटना जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की है, जहां पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णगंज में व्यापारी अभय एक जनरल स्टोर चलते हैं। 3 मई शाम करीब 4:30 बजे व्यापारी अभय अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ अपनी दुकान पर मौजूद थे। इसी दौरान एक करीब 16 वर्षीय लड़की उनकी दुकान पर कुछ सामान वापस करने के लिए पहुंची थी।
सामान वापस करने को लेकर लड़की और दुकान पर मौजूद व्यापारी में कहासुनी हुई। कुछ देर बाद व्यापारी ने लड़की का सामान वापस करते हुए उसको पैसे वापस कर (Girl Attacked Shopkeeper)दिए। पैसे वापस लेते ही लड़की ने वहां खड़े व्यापारी अभय पर ब्लेड से अचानक जानलेवा हमला कर दिया।
दुकानदार के पेट और हाथ में घाव
ब्लेड से हुए हमले में दुकानदार के हाथ की नस के साथ-साथ उसके पेट पर भी गहरा जख्म हो गया और व्यापारी लहूलुहान हो गया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने उस लड़की को पकड़ने का प्रयास किया ,तो लड़की ने उन पर भी हमला कर दिया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वीडियो में साफ तौर पर व्यापारी के साथ कुछ अन्य लोग भी दुकान पर मौजूद नजर आ रहे हैं और आरोपी लड़की दुकान में एक कुर्सी पर बैठी हुई (Girl Attacked Shopkeeper)है। जैसे ही वह व्यापारी के साथी से पैसे लेती है, पैसे हाथ में लेते ही वह वहां मौजूद अभय पर ब्लेड हमला कर देती है। इससे व्यापारी के हाथ और पेट में गहरा घाव हो गया।
घायल व्यापारी को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। इस पूरे मामले में पीड़ित द्वारा पिलखुवा कोतवाली पुलिस में शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।