Good Governance Tihar: Good Governance Day...! In the first phase, the maximum applications came from Bhupesh Baghel's assembly... see the condition of other districts here with dataGood Governance Tihar
Spread the love

रायपुर, 11 अप्रैल। Good Governance Tihar : सुशासन तिहार का दुर्ग जिले में शुभारंभ मंगलवार 08 अप्रैल से किया गया। सुशासन तिहार समस्याओं का समाधान है। प्रथम चरण 11 अप्रैल तक आम जनता से मांग, शिकायत संबंधी आवेदन लिए जाएंगे।

सिर्फ तीन दिन में पहुंचे 40 हज़ार से ज्यादा आवेदन

8 से 10 अप्रैल 2025 तक, यानी सिर्फ तीन दिन के भीतर, कुल 40,923 आवेदन मिले हैं। इनमें से 39,829 आवेदन मांगों से जुड़े हैं, जबकि 1,094 शिकायतें दर्ज की गई हैं। सबसे ज्यादा आवेदन जनपद पंचायत पाटन से आए हैं। यह वही विधानसभा क्षेत्र है, जिससे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधायक भूपेश बघेल आते हैं। यहां से अकेले 20,178 आवेदन मिले हैं। इसके अलावा जनपद पंचायत दुर्ग से 10,208 और धमधा से 4,937 आवेदन आए हैं।

इस दिन से द्वितीय चरण में आवेदनों का निराकरण

द्वितीय चरण में आवेदनों का निराकरण एवं तृतीय चरण 05 से 31 मई 2025 समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुशासन तिहार को लेकर ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। सुशासन तिहार के प्रथम चरण के 08 अप्रैल से 10 अप्रैल 2025 तक कुल 40923 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 39829 मांगे व 1094 आवेदन शिकायत से संबंधित है। सबसे अधिक जनपद पंचायत पाटन में 20178 आवेदन, जनपद पंचायत दुर्ग में 10208 आवेदन एवं जनपद पंचायत धमधा में 4937 आवेदन प्राप्त हुए है।

सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत जिला कार्यालय में 74 जिसमें 39 मांग एवं 35 शिकायत, जिला पंचायत दुर्ग में 08 जिसमें 08 मांग, नगर पालिक निगम दुर्ग में 1040 जिसमें 912 मांग एवं 128 शिकायत, नगर पालिक निगम भिलाई में 740 जिसमें 543 मांग एवं 197 शिकायत, नगर पालिक निगम रिसाली में 381 जिसमें 320 मांग एवं 61 शिकायत, नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा में 295 जिसमें 227 मांग एवं शिकायत 68।

नगर पालिक परिषद अहिवारा में 89 जिसमें 69 मांग एवं 20 शिकायत, नगर पालिक परिषद कुम्हारी में 362 जिसमें 322 मांग एवं 40 शिकायत, नगर पालिक परिषद जामुल में 98 जिसमें 85 मांग एवं 13 शिकायत, नगर पंचायत धमधा में 314 जिसमें 304 मांग एवं 10 शिकायत, नगर पंचायत पाटन में 162 जिसमें 146 मांग एवं 16 शिकायत, नगर पंचायत उतई में 1737 जिसमें 1712 मांग एवं 25 शिकायत, नगर पंचायत अमलेश्वर में 190 जिसमें 154 मांग एवं 36 शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए।

इसी प्रकार अनुविभागीय कार्यालय दुर्ग में 11 आवेदन प्राप्त हुए जो मांग 01 एवं 11 शिकायत हैं। धमधा में 06 जिसमंे मांग 05 एवं 01 शिकायत, पाटन में 03 जिसमें मांग 01 एवं 02 शिकायत हैं। भिलाई 3 में 09 आवेदन प्राप्त हुए जो मांग 08 एवं 01 शिकायत हैं। जनपद पंचायत दुर्ग में 10208 आवेदन जिसमें 10145 मांग एवं 63 शिकायत, धमधा में 4937 जिसमें मांग 4758 एवं 179 शिकायत, पाटन में 20178 आवेदन जिसमें 20008 मांग एवं 170 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए है।

तहसील कार्यालय दुर्ग में 33 आवेदन जिसमें 25 मांग एवं 08 शिकायत प्राप्त हुए हैं, तहसील कार्यालय धमधा में 07 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 07 आवेदन मांग प्राप्त हुए है। तहसील कार्यालय पाटन में 08 आवेदन प्राप्त हुए जो 06 मांग एवं 02 शिकायत हैं। तहसील कार्यालय भिलाई 03 मंे 32 आवेदन जिसमें 23 मांग और 09 शिकायत एवं तहसील कार्यालय अहिवारा में 01 आवेदन प्राप्त हुए है जो 01 मांग आवेदन प्राप्त हुए।

नगरीय निकायों से भी अच्छा रिस्पॉन्स

नगर पालिक निगमों और परिषदों की बात करें तो-

दुर्ग निगम से 1,040 आवेदन मिले, जिसमें 912 मांगें और 128 शिकायतें रहीं।
भिलाई निगम से 740 आवेदन आए—543 मांग और 197 शिकायत।
रिसाली निगम से 381 आवेदन, जिसमें 320 मांग और 61 शिकायत।
भिलाई-चरोदा निगम से 295 आवेदन—227 मांगें और 68 शिकायतें।
इसके अलावा, कुम्हारी, जामुल, अहिवारा, धमधा, पाटन, उतई और अमलेश्वर जैसे नगर क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में आवेदन पहुंचे हैं।

तहसील और अनुविभागीय स्तर पर भी सक्रियता

अनुविभागीय कार्यालयों और तहसीलों में भी सक्रियता दिखी-

दुर्ग एसडीएम ऑफिस में 11 आवेदन मिले (1 मांग, 10 शिकायतें)।
भिलाई-3 तहसील में 32 आवेदन मिले (23 मांगें, 9 शिकायत)।
पाटन तहसील में 8 आवेदन (6 मांगें, 2 शिकायत)।
अहिवारा तहसील में 1 आवेदन (सिर्फ मांग)।