Holi Tihar: Broke all records...! Liquor worth Rs 100 crore sold in just 2 days in Chhattisgarh...! More than 40 lakh rupees were sold every hour in Korba district alone...readHoli Tihar
Spread the love

रायपुर, 26 मार्च। Holi Tihar : छत्तीसगढ़ में ओवर रेट और ब्रांड की कमी की तमाम शिकायतों के बावजूद इस साल होली त्योहार में रिकॉर्ड तोड़ शराब बेची गई है। खबर है कि प्रदेश की सरकारी शराब दुकानों में करीब 100 करोड़ रुपये की शराब 8 और 9 मार्च दो दिनों में बेची गई। रोजाना की बिक्री की तुलना में तीन गुना ज्यादा बताया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में है 662 देशी और विदेशी शराब दुकानें

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 662 देशी और विदेशी शराब की दुकानें है। अमूमन बड़े जिलों में दुकानों की संख्या ज्यादा है। रायपुर शहर में 15 से ज्यादा दुकाने है। आबकारी सूत्रों के हवाले से मिली ख़बर के मुताबिक होली में आमतौर पर बिक्री ज्यादा होती है, लेकिन इस बार तीन गुना ज्यादा शराब बेची गई है।

बताया जा रहा है कि बाकी दिनों में 662 दुकानों से 20 से 22 करोड़ की बिक्री होती है लेकिन इस बार होली में 8 और 9 मार्च को करीब 100 करोड़ की बिक्री दर्ज की गई है। ओवर रेट और ब्रांड की कमी शिकायतों बावजूद होली में हुई बिक्री से आबकारी राजस्व में वृद्धि हुई है। आपको बता दें कि हाल ही में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने विधानसभा में साल 2017-18 में 4054.27 करोड़, साल 2018-19 में 4491.35 करोड़ और साल 2019-20 में 4089.91 करोड़ जनवरी माह तक शराब से राजस्व प्राप्ति की जानकारी दी थी।

रिपोर्ट में हुआ था ये खुलासा

2018 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हर साल हजार करोड़ रुपए औसत के हिसाब से शराब की बिक्री बढ़ थी।रिपोर्ट में बताया गया है कि 2018 में छत्तीसगढ़ के लोग 6100 करोड़ रुपये की शराब पी गए। तो वहीं 2019 में 3400 करोड़ से ज्यादा शराब की बिक्री हुई. शराब को लेकर आई रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18 में करीब 5100 करोड़ रूपए की शराब बिकी. वहीं ये आंकड़ा 2018-19 में बढ़कर 61 सौ करोड़ हो गया था।

कोरबा के ‘मदिरा प्रेमियों ने बनाया नया रिकॉर्ड

होली पर शराब की भारी डिमांड रही। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज 11 घंटे में मदिरा प्रेमियों ने चार करोड़ रुपये से अधिक की शराब खरीदी। होली की पूर्व संध्या पर शराब दुकानों के बंद होने से पहले इस दिन में हर घंटे 43.64 लाख रुपये की शराब अकेले कोरबा जिले में बिकी। शराब बिक्री के यह आंकड़े देख कर आबकारी विभाग हैरान है।

कोरबा जिले में आबकारी विभाग के द्वारा 37 देशी और विदेशी शराब दुकान का संचालन किया जाता है। इनमें प्रीमियम शॉप समेत 18 अंग्रेजी और 19 देशी शराब दुकान संचालित हैं। प्रति वर्ष की तरह प्रशासन ने होली के त्योहार पर शराब दुकानों को बंद रखने की घोषणा की थी। इससे होली के एक दिन पूर्व मंगलवार की सुबह शराब दुकान खोलने से पहले ही मंदिरा प्रेमियों की भीड़ लग गई थी।

जैसे ही कर्मचारी शराब दुकान खोल कर अंदर गये शराब प्रेमियों के बीच शराब खरीदने की होड़ मच गई। यह सिलसिला मंगलवार की रात 10 बजे तक जारी रहा। आबकारी विभाग को एक दिन में देशी-विदेशी शराब (Holi Tihar) की बिक्री से 4.08 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस लिहाज से देखें तो प्रति घंटे शराब दुकानों से 43.63 लाख रुपये की शराब बिक्री प्राप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *