Due to Bhupesh Baghel's dictatorial attitude and anti-people policy...? Congress leader just resigned...see his letterBhupesh Baghel
Spread the love

रायपुर, 15 मार्च। IPS Panel Breaking : छत्तीसगढ़ कैडर के 2 IPS सहित 47 IPS अफसरों को केंद्र सरकार ने IG इम्पैनल किया है। 2005 बैच के अमरेश मिश्रा और राहुल भगत केंद्र में इंस्पेक्टर जनरल इम्पैनल हो गये हैं। आपको बता दें कि दोनों IPS अफसरों अभी छत्तीसगढ़ में अहम ओहदा संभाल रहे हैं।

IPS अमरेश मिश्रा जहां अभी रायपुर IG के साथ-साथ EOW/ACB चीफ का जिम्मा संभाल रहे हैं. तो वहीं राहुल भगत अभी मुख्यमंत्री के सचिव हैं। उन्हें मुख्यमंत्री के सचिव की मौजूदा जिम्मेदारी के साथ-साथ सचिव सुशासन एवं अभिसरण विभाग का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *