Road Accident

Road Accident: Terrible accident…! Truck overturns on auto… 7 passengers die on the spot… People with weak heart should not watch back to back videos
Accident, BREAKING NEWS

Road Accident : भयानक हादसा…! ऑटो पर पलटा ट्रक…7 यात्रियों की मौके पर दर्दनाक मौत…कमजोर दिल वाले न देखें बैक टू बैक Video

रीवा, 05 जून। Road Accident : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सोहागी घाटी में हुआ, जो अपनी खतरनाक मोड़ों के लिए कुख्यात है। हादसे का विवरण दोपहर करीब 2:30 बजे, प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो रिक्शा नेशनल हाईवे-30 पर मऊगंज के नईगढ़ी क्षेत्र में जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। तीन घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। यह हादसा क्षेत्र में ट्रैफिक सुरक्षा और भारी वाहनों की निगरानी की आवश्यकता पर गंभीर सवाल उठाता है। स्थानीय प्रशासन से इन मुद्दों पर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। रीवा में ट्रक पलटने से सात की मौत बताया जा रहा है कि, ऑटो में प्रयागराज से गंगा स्नान (Road Accident) करके लौट रहे श्रद्धालु सवार थे। इस हादसे में चार बच्चों सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। यह क्षेत्र पहले भी कई दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात रहा है।

Road Accident: Tragic accident from Bilaspur...! The car overturned when someone opened the door of a car running at 100 kmph to spit gutkha...1 dead, 2 critical
Accident, Chhattisgarh

Road Accident : बिलासपुर से दुखद हादसा…! 100 की स्पीड में चल रही कार का दरवाज खोलकर गुटखा थूकने के चक्कर में पलटी गाड़ी…1 की मौत 2 गंभीर

बिलासपुर, 03 जून। Road Accident : छत्तीसगढ़ से एक दुखद सड़क हादसे की खबर सामने आई है। रविवार रात करीब 1:30 बजे, चकरभाठा निवासी जैकी गेही अपने दोस्त आकाश चंदानी और पंकज के साथ पार्टी से लौट रहे थे। तभी, जैकी ने गुटखा थूकने के लिए इनोवा कार का दरवाजा खोला। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। हादसे में जैकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आकाश और पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा हाई कोर्ट के पास हुआ। गाड़ी की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। घायलों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सड़क सुरक्षा और वाहन चलाने के दौरान सतर्कता की आवश्यकता को दर्शाती है। स्थानीय प्रशासन ने इस हादसे (Road Accident) के बाद सड़क सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की योजना बनाई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Body in freezer: He kept doing this work by keeping the dead body of his wife in the freezer...? Know the shocking reason that came to light
Uncategorised

Body in freezer : पत्नी के शव को फ्रीजर में रखकर करता रहा ये काम…? सामने आई चौंकाने वाली वजह जानें

शाहजहांपुर, 16 जुलाई। Body in freezer : शाहजहांपुर के खुटार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी के शव को फ्रीजर में रख दिया। जी हां, यह सच है लेकिन इसका कारण अंधविश्वास से जुड़ा है। दरअसल, सर्पदंश से मौत के बाद पत्नी को जिंदा करने की उम्मीद में पति ने 36 घंटे तक मृतिका को फ्रीजर में रखा और झाड़-फूंक करता रहा। आखिरकार हार मानकर शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया। परिजन करते रहे झाड़ फूंक जानकारी के अनुसार गांव मानपुर निवासी पेस्टीसाइड व्यापारी हरवंश सिंह चंदी की पत्नी 42 वर्षीय हरजिंदर कौर 13 जुलाई की रात कमरे में कुछ सामान लेने गई थीं इस दौरान उन्हें सांप ने डस लिया। हरजिंदर कौर के शोर मचाने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उन्हें खुटार सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में हरजिंदर कौर को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां भी डॉक्टर ने हरजिंदर कौर को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को घर ले आए। शनिवार को किया अंतिम संस्कार जानकारी मिलने पर हरवंश सिंह के घर लोगों की भीड़ लग गई। किसी ने झाड़ फूंक करने वाले बैगिया द्वारा जहर दूर कर देने की बात कही तो परिजनों ने जीवित होने की आस में हरजिंदर कौर का शव घर में ही फ्रीजर में रख दिया। पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी व आसपास के बैगिया बुलाकर झाड़ फूंक कराई गई। बैगिया लोगों ने भी हार मान ली और वापस चले गए। 36 घंटे बाद शनिवार सुबह हरजिंदर कौर का अंतिम संस्कार (Body in freezer) किया गया।