September 2023

Online Gaming: Grandson was addicted to online gaming, spent Rs 13 lakh on grandfather's account
Politics

Online Gaming: पोते को थी ऑनलाइन गेमिंग की लत, दादा के खाते उड़ा दिए 13 लाख रुपए

अहमदाबाद। Online Gaming: गुजरात में दाहोद पुलिस ने ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन धोखाधड़ी के एक मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक नाबालिग पोते ने अपने दादा के बैंक खाते से 13 लाख रुपए उड़ा दिया। नाबालिग ने उन पैसों को ऑनलाइन गेमिंग और हाई-एंड मोबाइल फोन खरीदने पर खर्च कर दिया। मामले की अभी जांच चल रही है। नाबालिग के दादा सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी हैं। हाल के दिनों में अपने बैंक खाते से कई किस्‍तों में 13 लाख रुपए की अनधिकृत निकासी देखकर उन्‍हें संदेह हुआ। ऑनलाइन गेमिंग के अलावा उसने इन पैसों से एक क्रिकेट किट और दो हाई-एंड मोबाइल फोन खरीदे थे, जिन्‍हें उसने अपने एक दोस्त के घर पर छिपाकर रखा था ताकि परिवार में किसी को भनक न लगे। नाबालिग ने स्वीकारी गलती पूछताछ के दौरान यह पता चला कि खरीदारी किसी और ने नहीं बल्कि उनके अपने पोते ने की थी। नाबालिग लड़के ने ऑनलाइन गेमिंग की अपनी लत के कारण बड़ी रकम बर्बाद करने की बात स्वीकार की है। लड़के ने पैसे के अनधिकृत लेनदेन के लिए अपने दादा के फोन का भी इस्तेमाल किया था।

Kawardha Two thieves: On the pretext of buying earphones, they confused the shop operator, then took 50 thousand cash from the counter…see VIDEO
Politics

Kawardha Two thieves : ईयरफोन खरीदने के बहाने दुकान संचालक को उलझाया, फिर काउंटर से 50 हजार कैश लेकर रफूचक्कर…देखे VIDEO

कवर्धा। Kawardha Two thieves : शहर के नवीन बाजार में स्थित एक मोबाइल शॉप में दो चोरों ने ईयरफोन खरीदने के बहाने दुकान संचालक को उलझाकर काउंटर से 50 हजार नगद पार कर दिया। चोरी की वारदात की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कोतवाली थाना में दोनों चोरों के खिलाफ मोबाइल दुकान के संचालक ने मामला दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस की टीम अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा कि दोनों शातिर चोर ईयरफोन खरीदने पहुंचे थे। मौका पाते ही चोरी की की घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस इन चोरों की तलाश कर रही।

CONGRESS 2ND LIST BREAKING: Second list of Congress released...see who got ticket from where
Uncategorised

VIDHAN SABHA CHUNAV : इस दिन आएगी कांग्रेस की पहली सूची…72 से 75 विधायकों के नाम तय

भोपाल, 30 सितंबर। VIDHAN SABHA CHUNAV : मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। आगामी विधान चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी है। इसी कड़ी में एमपी कांग्रेस 05 अक्टूबर के बाद 100 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने की तैयारी में है। 03 अक्टूबर को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की दिल्ली में दूसरी बैठक होगी। प्रत्याशी चयन को लेकर बैठक में 130 सीटों पर उम्मीदवारों के सिंगल नाम को लेकर स्क्रूटनी की जाएगी। कमेटी की पहली बैठक 12-13 सितंबर को दिल्ली में हुई थी। प्रारंभिक तौर पर 100 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई है, जिनमें 72-75 विधायकों के नाम हैं, साथ ही पिछले 3 से 5 चुनावों से हार रही सीटों पर उम्मीदवारों के सिंगल नाम है। अगली बैठक में जन आक्रोश यात्राओं के फीडबैक पर भी चर्चा होगी। स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में जो ‘नाम तय होंगे उन्हें सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) में भेजा जाएगा।

Transfer to Excise Department: Transfer of Assistant District Excise Officer, Assistant Commissioner, see list
Raipur

CG TRANSFER BREAKING : बड़े पैमाने पर CEO-BDO के तबादले…देखें सूची

रायपुर, 30 सितंबर। CG TRANSFER BREAKING : छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व विकासखंड अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसका आदेश आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छग शासन ने जारी किया। देखें लिस्ट –

Ganesh Visarjan: Big accident in Ganesh immersion...! 5 minors drowned...all died
Uncategorised

Ganesh Visarjan : गणेश विसर्जन में बड़ा हादसा…! 5 नाबालिग डूबे…सभी की मौत

इंदौर, 30 सितंबर। Ganesh Visarjan : मध्य प्रदेश के इंदौर में गणेश विसर्जन के दौरान तीन बच्चों की पानी से भरी खदान में डूबने से मौत हो गई। तीनों मृतकों में दो सगे भाई है। बताया जा रहा है कि लोडिंग वाहन में गणेश जी की प्रतिमा लेकर विसर्जन करने पहुंचे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने तीनों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंदौर की गांधी नगर थाना पुलिस के मुताबिक, घटना सुपर कॉरिडोर के पास पानी से भरी गिट्‌टी खदान की है। जहां 16 साल के अनीश वर्मा, अमन कौशल (21) और आदर्श उर्फ जय्यू कौशल (19) वर्ष की हादसे में मौत हो गई। आदर्श और अमन सगे भाई हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों कंडील पुरा इलाके के रहने वाले हैं। तीनों दोपहर में अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन करने पहुंचे थे। डूबने के दौरान लगाई थी मदद की गुहार गणेश जी की प्रतिमा विसर्जित करने के बाद नहाने के दौरान तीनों गहराई में चले गए और डूब गए। गहराई में जाने से उनकी मौत हो चुकी थी। पहले युवक खेड़ी घाट जाने वाले थे, लेकिन अचानक इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर टिगरिया बादशाह और गांधी नगर इलाके की खदान में विसर्जन का मन बना लिया। बताया जा रहा है कि युवकों ने डूबने के दौरान लोगों से मदद भी मांगी लेकिन आगे कोई नहीं आया। पुलिस के मुताबिक दो लड़के सगे भाई हैं। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। कैलाश विजयवर्गीय ने जताया दुख बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रुपए की मदद को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान कांग्रेस प्रदेश कमलनाथ (Ganesh Visarjan) और विधायक संजय शुक्ला मृतकों के घर पहुंचे। जहां दोनों नेताओं ने परिवार को सांत्वना दी है।

Gang Rape: Disgusting human being...! The lover along with two friends took turns to rape the 'dead girl'
Politics

Gang Rape : वीभत्स इंसान…! प्रेमी ने दो दोस्तों के साथ मिलकर ‘मृत लड़की’ से बारी-बारी से किया दुष्कर्म

असम, 29 सितंबर। Gang Rape : असम से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां के करीमगंज जिले में एक प्रेमी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही प्रेमिका की हत्या करके उसके शव के साथ दुष्कर्म किया। हालांकि, पुलिस ने हत्या करने और फिर शव के साथ यौन कृत्य करने के आरोप में रेलवे के एक कर्मचारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। नौ सितंबर की घटना नाबालिग का शव नौ सितंबर को करीमगंज शहर के बाईपास के पास मिला था। बताया जा रहा है,  उसी दिन उसकी हत्या की गई थी। करीमगंज के पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास ने बताया कि पोस्टमार्टम में नेक्रोफिलिया की पुष्टि हुई है। इसलिए यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। डायरी से खुलासा एसपी ने बताया कि जांच के दौरान लड़की की निजी डायरी मिली थी, जिसमें एक फोन नंबर लिखा था। इस नंबर के माध्यम से तीनों आरोपियों के बारे में पता चला। बाद में उनके घरों से उन्हें पकड़ लिया गया।  यह है पूरा मामला अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि लड़की का हाल ही में भर्ती हुए रेलवे के एक कर्मचारी से प्रेम संबंध था। वह लगातार उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था, लेकिन वह हर बार मना कर देती थी।  नौ सिंतबर को जब प्रेमी को पता चला कि लड़की घर में अकेली है, तो वह अपने दो दोस्तों के साथ वहां पहुंच गया और किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। एसपी पार्थ ने बताया कि आरोपी ने शव को बाईपास के बगल में फेंक (Gang Rape) दिया था, जहां से बाद में उसे बरामद किया गया। बाद में लड़की के माता-पिता ने उसकी पहचान की।

Batting App Case: Minister Smriti Irani's verbal attack on CM Baghel... TS Baba's strong counterattack... Listen VIDEO
Raipur

Deputy CM : वह सांसद उतारें हम मुख्यमंत्री उतार रहे हैं…! ‘बाबा’ ने किस अंदाज में घेरा सुने बैक टू बैक VIDEO

रायपुर, 29 सितंबर। Deputy CM : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के गदर वाले बयान पर डिप्टी सीएम टीएस बाबा ने निशाना साधा है। टीएस बाबा ने कहा, गदर का भी आनंद लेंगे, फिल्म का तो सभी ने मजा लिया। बीजेपी के सांसदों को टिकट देने को लेकर TS सिंहदेव ने कहा, वह सांसद उतारें हम मुख्यमंत्री उतार रहे हैं। दोनों टीमें मैदान में उतर रही हैं, जो बेहतर प्रदर्शन करेगा, जो अच्छा खेलेगा, वह जीतेगा। कांग्रेस के संभावित नामों पर बाबा ने कहा, 90 सीटों का परीक्षण हो गया। कुछ जगह पर सिंगल नाम जाएंगे। पैनल की बात नहीं है। कुछ में दो नाम जा सकते हैं, कुछ में तीन। तीन से अधिक की मुझे उम्मीद नहीं है। 1 अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, उसके बाद रिपोर्ट तैयार कर इलेक्शन कमेटी को सौंपेंगे। वहीं अंतर्कलह की स्थिति पर बाबा ने कहा, मुझे नहीं लगता ऐसी स्थिति होगी। एक प्रक्रिया है, जिसमें संतुलित और परिपक्वता से लोग भाग ले रहे हैं। महिलाओं को टिकट देने के सवाल पर टीएस बाबा ने कहा, लक्ष्य में लेकर चलना है कि महिलाओं को टिकट देंगे। लोकसभा में दो टिकट दिया जा सकता है। उससे ज्यादा भी हो सकता है और उससे कम भी. ऐसा नहीं है कि, दो ही टिकट मिलेगा।कैंडिडेट्स अच्छे हैं तो दो से ज्यादा भी खड़ा किया (Deputy CM) जा सकता है।

CG Assembly Election 2023: Counting of votes begins...! Interesting contest on these seats...see
Raipur

Route Diversion : राजधानीवासी कृपया ध्यान दें…! भूल कर भी न जाएं इन रास्तों से…यहां जानें क्यों

रायपुर, 29 सितंबर। Route Diversion : नगर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कार्यक्रम चल समारोह का मुख्य कार्यक्रम 30 सितम्बर को रात में होना प्रस्तावित है। चल समारोह कार्यक्रम के दौरान आयोजको द्वारा आकर्षक झांकियों के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हर्षोल्लास से किया जाता है। चल समारोह को देखने के लिए रायपुर शहर से तथा आस पास के ग्रामीण जन लाखों की संख्या में एकत्रित होते है। 30 सितम्बर को संध्या से गणेश प्रतिमाओं व झांकियॉं शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आकर राठौर चौक में एकत्रित होना प्रारंभ हो जाती है जो राठौर चौक-एम.जी.रोड-शारदा चौक-जयस्तंभ चौक-मालवीय रोड-चिकनी मंदिर-कोतवाली चौक-सदर बाजार-सद्दाणी चौक-सत्तीबाजार-कंकाली तालाब-पुरानी बस्ती थाना के सामने सेे होकर लाखेनगर चौक-सुन्दरनगर,-रायपुरा चौक होकर महादेव घाट, खारून नदी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। गणेश विसर्जन पश्चात् वापसी मार्ग महादेव घाट विसर्जन स्थल से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन पश्चात वाहनों की वापसी महादेव घाट तिराहा से एनीकट मार्ग – भाठागांव- भाटागॉव चौक-रिंग रोड-01 होकर होगा। 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक गणेश विसर्जन कार्यक्रम के दौरान सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों का आवागमन रायपुरा चौक से महादेव घाट अमलेश्वर नदी पुल तक रोक दिया जायेगा। अमलेश्वर से रायपुर की ओर आवागमन करना है वे अमलेश्वर-कुम्हारी-टाटीबंध होकर अथवा खुड़मुड़ा-भाठागांव- भाठागांव चौक होकर आवागमन कर सकते हैं। 30 सितंबर को मुख्य गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान जन समुदाय की उपस्थिति की सुरक्षा तथा आवागमन को सुचारू बनाये रखने हेतु चल समारोह मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन एवं पार्किग 30.09.23 के सुबह से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।चल समारोह को सूचारू रूप से चलाने के दृष्टिकोण से निम्नलिखित प्वाइन्टों पर से शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी/मध्यम माल वाहक वाहनों का 30 सितंबर को सुबह 1 अक्टूबर को चल समारोह समाप्ति तक प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा… 01. टाटीबध चौक 02. भनपुरी तिराहा 03. रायपुरा चौक 04. पचपेढ़ी नाका चौक 05. संतोषी नगर चौक 06. महासमुन्द बेरियर 07. विधानसभा रोड व्हीआईपी तिराहा 08. कांशीराम नगर चौक 09. भाठागांव चौक 10. रिंग रोड 01 से शहर की ओर समस्त प्रवेश मार्ग 11 . रिंग रोड 02 से शहर की ओर सभी प्रवेश मार्ग गणेश विसर्जन डायवर्सन किया जावेगा 01. जिन वाहनों को बलौदाबाजार मार्ग से बिलासपुर की ओर या महासमुंद की ओर आवागमन करना है वे रिंग रोड़ -03 होकर आवागमन कर सकेंगे। 02. भिलाई की ओर से आने वाली सभी छोटी वाहन कार जीप आश्रम तिराहा तक ही आ सकेंगे, परन्तु जिन वाहन चालकों को शास्त्री चौक की ओर आना है वे रिंग रोड 01 से होकर रायपुरा चौक, पचपेढ़ी नाका होकर आना-जाना कर सकते हैं। 03. धमतरी मार्ग की ओर से आने वाली कार-जीप छोटी वाहन कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, शास्त्री चौक से होकर रेलवे स्टेशन या बिलासपुर मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे। 04. शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर, तात्यापारा चौक से शारदा चौक, मौदहापारा से जयस्तंभ चौक एवं मालवीय रोड तथा कालीबाड़ी चौक से कोतवाली चौक, फायरबिग्रेड चौक से कोतवाली चौक तरफ सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन को रात्रि 08:00 बजे से प्रतिबंधित किया जावेगा। 05. सदर बाजार, सत्ती बाजार चौक से अमीन पारा चौक (पुरानी बस्ती थाना), पुरानी बस्ती मार्ग, आश्रम तिराहा से लाखेनगर चौक, आमापारा तिराहा से लाखेनगर चौक की ओर रात्रि 10:00 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा । वाहनों के लिए पार्किग व्यवस्था 01. सिविल लाईन, बैरन बाजार, कटोरा तालाब, शांति नगर, शंकर नगर एवं तेलीबांधा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टीलेबल पार्किंग कलेक्ट्रेट परिसर, शास्त्री बाजार पार्किंग ,सुभाष स्टेडियम के सामने पार्किंग स्थल एवं ग्रास मेमोरियल ग्राउंड में अपने वाहन पार्क कर सकते है । 02. र्साइंस कॉलेज, चौबे कॉलोनी, आमापारा, लाखेनगर, की ओर से आने वाले वाहनों के लिए आजाद चौक के पास, तात्यापारा, लाखेनगर चौक के पास हिन्द स्पोर्टिंग मैदान पर पार्किंग कर सकेंगे । 03. टिकरापारा की ओर आने वाले वाहनों के लिए बुढेश्वर चौक के पास गांधी मैदान ए.वं स्पोर्ट कॉप0 मैदान श्याम टॉकीज के बाजु पर अपने वाहन पार्किंग कर सकते है। 04. रेलवे स्टेशन, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए एम जी रोड की गली नंबर 01, 02, 03, 04, सिन्धी बाजार के पास अपने वाहन पार्किग कर सकेंगें। 05. पण्डरी राजातालाब, मोवा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टी लेबल पार्किग कलेक्ट्रेट परिसर एवं शहीद स्मारक भवन के पास वाहन पार्क कर सकते है । राजधानी पुलिस की अपील दर्शनार्थी/वाहन चालकों से अपील है कि उपरोक्त व्यवस्था के अनुसार वाहन पार्क करे एवं प्रतिबंधित किये गये मार्ग पर वाहन न ले जाएं, निर्धारित स्थान पर वाहन पार्क कर व्यवस्था (Route Diversion) में सहयोग करें।

Rape of Child: The soul will tremble after seeing the VIDEO…the semi-nude girl, drenched in blood, kept running on the streets dejectedly…continuous bleeding from private parts.
Uncategorised

Rape of Child : VIDEO देखकर रूह कांप जाएगी…खून से सनी अर्धनग्न बच्ची बदहवास सड़कों पर दौड़ती रही…प्राइवेट पार्ट से लगातार बह रहा था खून

उज्जैन, 29 सितंबर। Rape of Child : 12 साल की बच्ची लुहलुहान सड़कों में भागती रही। खून से सनी अर्धनग्न बच्ची लगभग ढाई घंटे भटकती रही। वह पूरे 8 किलोमीटर तक दौड़ती रही। जिससे मिले उससे हाथ जोड़कर बोलती कोई मेरे पीछे पड़ा है। मासूम के साथ रेप हुआ है। हैवानियत की सारी हदें पर कर दी है दरिंदों ने। लड़की के प्राइवेट पार्ट से लगातार खून बह रहा है। लड़की दरिंदों से जान बचाकर भागी। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसे ब्लड चढ़ाया गया है। लड़की डरी सहमी है। बोलने की हालत में नहीं है। पूछताछ में इतना बताया कि मां के साथ भी गलत काम हुआ है। लड़की प्रयागराज की बताई जा रही है। भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में हुए इस पाप के आरोपियों को ढूँढने में पुलिस जुटी है। जांच टीमें गठित कर दी गई हैं। लड़की के माँ को ढूंढ़ा जा रहा है। फिलहाल खतरे से बाहर CCTV फुटेज पुलिस ने खोजे हैं। कई लोगों ने उसे देखा, लेकिन ना उसे किसी ने रोका और ना ही पुलिस को सूचना दी। महाकाल थाना क्षेत्र में बड़नगर रोड पर स्थित दांडी आश्रम के पास सोमवार शाम बच्ची घायल हालत में मिली थी। उसके कपड़े खून से सने थे। उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से इंदौर रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के साथ रेप हुआ है। पुलिस के अनुसार बच्ची उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली है। वह फिलहाल खतरे से बाहर है। वह यह नहीं बता पा रही है वह कब और कैसे उज्जैन तक आई? पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, उज्जैन में एक छोटी बच्ची के साथ अत्यंत क्रूरतापूर्ण दुराचार का मामला देखकर रूह कांप जाती है। 12 साल की बेटी के साथ जिस तरह का दुष्कृत्य हुआ और जिस तरह से वह अर्धनग्न अवस्था में शहर के कई इलाकों में भागती रही और फिर बेहोश होकर सड़क पर गिर गई, उससे मानवता शर्मसार हो जाती है। उन्होंने मुख्‍यमंत्री से अपराधियों को सख्‍त सजा और पीड़ितों (Rape of Child) को उपचार के लिए 1 करोड़ की आर्थिक सहायता देने की भी मांग की।

Jewelery Recovered: Big news from Bilaspur...! More than 18 kg gold and jewelery worth crores recovered
Politics, Raipur

Jewelery Recovered : बिलासपुर से बड़ी खबर…! 18 किलो से ज्यादा सोना और करोड़ों की ज्वेलरी बरामद

बिलासपुर, 29 सितंबर। Jewelery Recovered : बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू व सिविल लाईन थाने के टीम ने अपने यहां सात चोरियों को अंजाम देने वाले लोकेश श्रीवास को स्मृतिनगर थाना क्षेत्र, दुर्ग के एक घर से लोकल दुर्ग व रायपुर पुलिस के सहयोग से पकड़ा। उसके पास से बिलासपुर के विभिन्न मामले में चोरी गए 12.50 लाख की जप्ती के साथ कुछ दिन पूर्व दिल्ली जंगपुरा के सनसनीखेज करोड़ों की चोरी की रिपोर्ट के लगभग साढ़े अठारह किलो सोना और हीरे आदि ज्वेलरी भी तलाशी में मिली। दिल्ली पुलिस को सूचना मिलते ही वो भी देर रात पहुंचे थे। कल ही बिलासपुर पुलिस ने लोकेश के दूसरे साथी शिवा चंद्रवंशी को कवर्धा से ज्वेलरी सहित कुल 23 लाख जुमला माल के साथ पकड़ा जहां से लोकेश खिड़की से कूदकर भाग गया था। दिल्ली के ज्वेलरी दुकान में करोड़ों की चोरी छत्तीसगढ़ पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली की ज्वेलरी शॉप में 25 करोड़ के जेवर की चोरी करने वाले मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास दिल्ली में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद दुर्ग जिले के भिलाई के स्मृति नगर में आकर छुपा था। जिसे दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से 18 किलो सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है। वहीं लोकेश के साथी शिवा चंद्रवंशी को बिलासपुर पुलिस ने कवर्धा से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 23 लाख के जेवर जब्त किये गए हैं। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग पुलिस के टीम के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की भी अहम भूमिका है।