April 2024

Ex MLA Suicide: Sad news...! Former Congress MLA committed suicide...cut the veins of his hands
Uncategorised

Ex MLA Suicide : दुखद खबर…! कांग्रेस के पूर्व विधायक ने किया सुसाइड…हाथों की काटी नस

राजस्थान, 04 अप्रैल। Ex MLA Suicide : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कांग्रेस के कद्दावर युवा नेता विवेक धाकड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने आत्महत्या की है। पूर्व विधायक के निधन की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैलते हुए शोक की लहर छा गई। हाथ की नस कटी हुई थी बताया जा रहा है कि भीलवाड़ा के सुभाष नगर क्षेत्र में रहने वाले पूर्व एमएलए विवेक धाकड़ अपने आवास पर अचेत अवस्था में मिले थे, जिसके बाद तुरंत उन्हें जिला चिकित्सालय में लाया गया था। यहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ने बताया कि उनके हाथ की नस कटी हुई थी। प्रतीत हो रहा है कि उन्होंने सुसाइड किया है। ये सूचना मिलने के बाद सुभाष नगर थाना पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया। इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। 9 महीने तक रहे विधायक कांग्रेस के युवा नेता विवेक धाकड़ भीलवाड़ा की मांडलगढ़ विधानसभा सीट से 4 बार चुनाव लड़े. लेकिन उन्हें जीत उपचुनाव में हासिल हुई। 2018 का उपचुनाव उन्होंने तब जीता जब प्रदेश में वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री थीं। यह उपचुनाव कीर्ति बाईसा के निधन के कारण हुआ था। धाकड़ मांडलगढ़ से 9 माह तक विधायक रहे। तीन मूल चुनाव में उनको हार मिली। विवेक धाकड़ ने मांडलगढ़ विधानसभा सीट से ही 2013, 2018 और 23 में भी भाग्य आजमाया था। मगर तीनों बार उनको कामयाबी नहीं मिली।

Suchana Seth Update: Black act of Suchana Seth... 'Reason' for murder of innocent child given in 642 page charge sheet... Read here
Uncategorised

Suchana Seth Update : सूचना सेठ की काली करतूत… 642 पेज की चार्जशीट में बताई मासूम की हत्या की ‘वजह’…यहां पढ़ें 

पणजी, 04 अप्रैल। Suchana Seth Update : सूचना सेठ और सूटकेस में बंद उसके चार साल के बेटे की लाश का सच सामने आने के बाद से ही दो सवाल लगातार गोवा पुलिस से पूछे जा रहे थे। पहला सवाल ये कि सूचना के बेटे की मौत कैसे हुई? और दूसरा सवाल ये कि एक मां ने अपने ही बेटे का कत्ल क्यों किया? तो कत्ल के करीब तीन महीने बाद आखिरकार गोवा पुलिस ने इन दोनों सवालों के जवाब दे दिए हैं। ये जवाब पूरे 642 पन्नों में दिए गए हैं। गोवा पुलिस ने सूचना सेठ को अपने ही बेटे का कातिल करार देते हुए उसके खिलाफ चार्जशीट पणजी के चिल्ड्रेंस कोर्ट में दायर कर दी है। इस चार्जशीट के मुताबिक सूचना सेठ ने 6 और 7 जनवरी की रात को नॉर्थ गोवा के कैंडोलिम इलाके में मौजूद होटल सोल बनयान ग्रैंडे के अपने कमरे में ही अपने बेटे की अपने ही हाथों से गला घोंट कर हत्या कर दी थी। उसने 6 जनवरी की रात को ही इस होटल में चेक इन किया था। बुकिंग 10 जनवरी तक की थी, लेकिन फिर 7 जनवरी की रात अचानक सूचना सेठ होटल छोड़ देती है। होटल से ही कैब बुला कर वो सड़क के रास्ते गोवा से बेंगलुरु के लिए निकल जाती है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मौत गला घोंटने की वजह से हुई है। हैंडराइटिंग एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट से हुआ साफ पहले शक था कि शायद उसने अपने बेटे को कोई जहर दिया है, लेकिन गोवा स्टेट फॉरेंसिक साइंस लेबोरैटरी ने विसरा की जांच के बाद जो रिपोर्ट दी है, उसमें कहीं जहर का जिक्र नहीं है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद ये साफ हो गया है कि सूचना सेठ के बेटे की मौत गला घोंटने की वजह से ही हुई है। अब सवाल ये है कि उसने चार साल के अपने मासूम बेटे का गला अपने ही हाथों से क्यों घोंटा? तो गोवा पुलिस की तरफ से दायर चार्जशीट ने इस सवाल का जवाब भी दे दिया है। इस जवाब के साथ गोवा पुलिस ने बाकायदा सूचना सेठ के हाथ की लिखी एक पर्ची भी बतौर सबूत चार्जशीट के साथ पेश की है। गोवा पुलिस के मुताबिक हैंडराइटिंग एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट से ये साफ हो गया है कि ये पर्ची खुद सूचना सेठ ने लिखी है। पहले इस पर्ची का मजमून पढ़िए क्योंकि वजह इसी मजमून में छुपा है। पर्ची पर लिखा है, “मेरा बेटा अपने पापा के पास नहीं जाना चाहता। लेकिन मेरे एक्स हस्बेंड और फैमिली कोर्ट के जज मुझे ये धमकी दे रहे हैं कि यदि मैंने अपने चार साल के बेटे को उसके पापा के पास नहीं भेजा, तो वो मुझे जेल भेज देंगे। मेरे वकील के पास भी कोई ऐसा रास्ता नहीं है जो मेरे बेटे को सेफ रख सके। मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती।” कत्ल की वजह को साबित करने के लिए ये सबसे अहम ‘नोट’ है। बेटे को पति के पास न भेजना पड़े, इसलिए सुलाया मौत की नींद सूचना सेठ के हाथ के लिखे इस नोट से ये साफ हो जाता है कि अपने बेटे को उसके पापा के पास न भेजना पड़े, बस इसीलिए उसने उसका कत्ल कर दिया। सोल बनयान ग्रैंडे होटल के टिश्यू पेपर पर सूचना सेठ ने ये नोट ब्लैक पेन से लिखा था। बाद में ये नोट पुलिस को उसी ट्रॉली बैग के अंदर से मिला, जिस बैग में सूचना के चार साल के बेटे की लाश ठूंस कर रखी गई थी। चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र है कि सूचना सेठ शातिर दिमाग़ होने के साथ-साथ जांच को भटकाने की भी काबिलियत रखती है। इंटैरोगेशन के दौरान उसने ऐसा कई बार किया. उसने कई बार पुलिस को गुमराह किया था। 642 पन्नों की इस चार्जशीट के मुताबिक जनवरी 2022 में सूचना ने अपने पति वेंकटरमन को पहली बार ये कहा था कि वो इससे तलाक लेना चाहती है। इसके फौरन बाद उसने बेंगलुरु की एक कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी भी डाल दी। तलाक की अर्जी के साथ-साथ सूचना सेठ ने गार्जियन एंड वार्ड्स एक्ट के तहत भी बेंगलुरु की एक फैमिली कोर्ट में एक दूसरी अर्जी दे दी थी। इस दूसरी अर्जी पर ही अगस्त 2022 में कोर्ट ने बेटे की कस्टडी उसको दे दी थी, और वेंकटरमन को उसके बेटे से दूर रहने की ताकीद की थी। इस पर वेंकटरमन ने भी कोर्ट में अर्जी दी, जिस पर 9 दिसंबर 2022 को अदालत ने ये हुक्म दिया कि वेंकटरमन अपने बेटे से हर मंगलवार और गुरुवार को शाम सात से साढ़े सात के दरम्यान वीडियो कॉल पर बात कर सकता है। यहीं बात बनी मासूम की हत्या की वजह इस ऑर्डर के पांच महीने बाद 10 अप्रैल 2023 को कोर्ट ने एक और ऑर्डर पास करते हुए वेंकटरमन को हर दूसरे शनिवार सुबह 11 से 1 बजे के दरम्यान फैमिली कोर्ट में मिलने की इजाजत दे दी, लेकिन चार्जशीट के मुताबिक कोर्ट की इजाजत के बावजूद सूचना सेठ (Suchana Seth Update) ने हमेशा कोई ना कोई बहाना बना के अपने बेटे को उसके पापा से नहीं मिलने दिया। कोर्ट के हुक्म के बावजूद जब वेंकटरमन अपने बेटे से नहीं मिल पाया, तब अपने वकील के जरिए उसने कोर्ट को ये जानकारी दी। अपने वकील के जरिए सूचना को भी ये बात पता चल गई। सूचना के वकील ने उसे समझाया भी कि यदि अपने बेटे को उसके बाप से नहीं मिलने दोगी, तो कोर्ट के अवमानना के मामले में तुम्हे जेल भी जाना पड़ सकता है। बस यहीं बात मासूम की हत्या की वजह बनी।

Sanjay Nirupam: I resigned even before being expelled...! Sanjay Nirupam's counterattack on Congress...see here
Uncategorised

Sanjay Nirupam : मैंने तो निष्कासित होने से पहले ही इस्तीफा दिया…! कांग्रेस पर संजय निरुपम का पलटवार…यहां देखें

नई दिल्ली, 04 अप्रैल। Sanjay Nirupam : कांग्रेस के खिलाफ बागी तेवर अपना चुके संजय निरुपम को बुधवार रात को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। लेकिन संजय निरुपम ने अब जानकारी दी है कि मैंने तो निष्कासित होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। संजय निरुपम ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि मेरा इस्तीफा रात को मिलने के बाद तुरंत बाद मेरे निष्कासन का आदेश दिया गया। यह तेजी देखकर अच्छा लगा। मैं यह जानकारी ऐसे ही दे रहा हूं।’ यही नहीं संजय निरुपम ने कहा कि मैं अपने अगले कदम की जानकारी आज ही सुबह 11:30 से 12 बजे के बीच दूंगा। सीट बंटवारे के मुद्दे पर क्या बोले थे निरूपम? संजय निरुपम ने मुंबई की उत्तर पश्चिम सीट शिवसेना को देने और वहां से अमोल कीर्तिकर को घोषित किए जाने का विरोध किया था। उनका कहना था कि मैं एक खिचड़ी चोर के लिए कैंपेन नहीं कर सकता। इसके बाद उन्होंने पार्टी को एक सप्ताह का अल्टिमेटम दिया था। इस पर बात नहीं बनी तो अंत में उन्होंने इस्तीफा दे दिया। वहीं कांग्रेस का कहना है कि उन्हें निष्कासित किया गया है। इस बीच सूत्रों का कहना है कि आज संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि संजय निरुपम को कारण बताओ नोटिस नहीं जारी हुआ था बल्कि सीधे ऐक्शन लिया गया। यही नहीं इससे पहले बुधवार को संजय निरुपम ने (Sanjay Nirupam) कहा था, ‘कांग्रेस को अपनी ऊर्जा और स्टेशनरी मुझ पर खर्च नहीं करनी चाहिए। इसकी बजाय उन्हें पार्टी को बचाने के लिए अपनी ताकत इस्तेमाल करनी चाहिए। मैंने एक सप्ताह का अल्टिमेटम दिया था, जो आज समाप्त हो रहा है। मैं अब अपने फैसले का ऐलान करूंगा।’ माना जा रहा है कि संजय निरुपम अब एकनाथ शिंदे के साथ आकर मुंबई की ही किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। संजय निरुपम खुद कांग्रेस के टिकट पर मुंबई की उत्तर पश्चिम सीट से उतरना चाहते थे। लेकिन उद्धव सेना के खाते में यह सीट चली गई, जहां से अमोल कीर्तिकर को कैंडिडेट बनाया गया है।

Second blow to Congress in Indore...! Substitute candidate's petition rejected
Uncategorised

Again Shock to Congress : बड़ा नेता ने दिया पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा…’X’ पर बताया- सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकता…देखें पोस्ट

नई दिल्ली, 04 अप्रैल। Again Shock to Congress : कांग्रेस के सीनियर नेता और प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में अपना इस्तीफा पोस्ट करते हुए पार्टी छोड़ने का कारण भी बताया है। उन्होंने कहा है कि वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकते हैं। इसलिए वह कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने X पोस्ट पर लिखा- कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता।इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों (Again Shock to Congress) व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं।

Police Raid: House raided in search of liquor...! Found a hoard of 'notes'...the team had to sit on the ground and count...see VIDEO
Uncategorised

Police Raided : शराब की तलाश में घर पर मारी रेड…! मिला ‘नोटों’ का जखीरा…टीम को जमीन पर बैठकर गिनने पड़े…देखें VIDEO

देहरादून/उत्तरकाशी, 04 अप्रैल। Police Raided : नौगांव के एक घर में शराब रखे होने की सूचना पर पहुंची एफएसटी की आंखे उस समय फटी की फटी रह गईं, जब शराब की तलाश में आई टीम के हाथ भारी नकदी लग गई। पुलिस और फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने फर्श पर बैठ कर ही नोट गिने जो 26,55,690 रुपये थे। लोकसभा चुनाव मद्देनजर उत्तरकाशी पुलिस सख्ती के साथ चेकिंग अभियान चला रही है। उत्तरकाशी के फ्लाइंग स्क्वायड टीम को बुधवार को सूचना मिली थी कि नौगांव ब्लॉक के गढ़ गांव में बलवीर सिंह के घर पर शराब रखी है। सूचना मिलने पर चुनाव के नोडल अधिकारी सीओ उत्तरकाशी प्रशांत कुमार और सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशन में एफएसटी नौगांव आबकारी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शराब पकड़ने के लिए बलवीर सिंह के घर पर छापा मारा था। एफएसटी की टीम ने उसके घर की तलाशी ली। वहां से चार पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। इसी दौरान टीम के एक सदस्य ने जब और शराब की (Police Raided) तलाश में एक कट्टे को उठाया तो वे हैरान रह गए। कट्टा खोलते ही फर्श पर नोट ही नोट बिखर गए। एक साथ इतनी नगदी देखकर पुलिस और एफएसटी भी हक्के-बक्के रह गए। इतने नोट देख कर टीम के सदस्य जमीन पर बैठकर ही कैश गिरना शुरू किया।

Dr. Charandas Mahant expressed regret over his statement...! Listen what he said...? Video
Uncategorised

Dr. Charandas Mahant ने अपने बयान पर जताया खेद…! सुनिए उन्होंने क्या कहा…? VIDEO

रायपुर, 04 अप्रैल। Dr. Charandas Mahant : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर फोड़ने वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने खेद जताया है। उन्हाेंने कहा, मेरे बयान से अगर बुरा लगा हो तो मैं खेद प्रकट करता हूं। छत्तीसगढ़ी में दिए गए मेरे बयान पर तिल का ताड़ बनाया गया। मेरे कहने का जो मतलब है उसे गलत ढंग से प्रचारित किया गया। चरणदास महंत ने कहा, मैं शुद्ध रूप से छत्तीसगढ़िया कबीर पंथी हूं। मैं किसी के अपमान और प्रधानमंत्री के अपमान के बारे में सोच भी नहीं सकता। जो भी मेरे बारे में प्रचारित किया जा रहा है वह हास्यास्पद है। देखें वीडियो – दरअसल, राजनांदगांव में मंगलवार को जनसभा को संबोधित करते हुए महंत ने कहा कि, हमें सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए। रात-दिन तंग करके चीन भेजने वाला आदमी चाहिए। उन्होंने यह सारी बातें पीएम मोदी को लेकर कही। इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मंच पर मौजूद थे। अब इस बयान को लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है। कांग्रेस छोड़ रहे नेताओं पर चरण दास महंत का गुस्सा फूटा। राजनांदगांव में उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जूते से मारना चाहिए, जिन्होंने कठिन समय में कांग्रेस को छोड़ा। उनको कभी पार्टी में वापस नहीं लेना है। हमने ही ऐसे नेताओं को सिर में चढ़ा के रखा था। सीएम साय का बड़ा बयान नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के बयान पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि, जिस तरह से छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी के लिए बोला हैं, इसकी आलोचना करते हैं। पहले भी प्रधानमंत्री को अनेकों तरह के बयान दिए गए थे। इसका खमियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा है। मैं भी मोदी का परिवार हूं, पहला डंडा मुझे मारें। इस बार जानता बर्दाश्त नहीं करने वाली है। एक भी सीट कांग्रेस को नहीं जीतने देंगे।

Ex Deputy CM TS Singhdev posted on X and told the full form of 'BJP'...see
Uncategorised

Ex Deputy CM टीएस सिंहदेव ने X पर पोस्ट कर बताया ‘भाजपा’ का फुलफार्म…देखें

रायपुर, 04 अप्रैल। Ex Deputy CM : पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा का फुलफार्म बताया है। उन्होंने लिखा है कि पिछले दस सालों से जिसे हम वाशिंग मशीन समझ रहे थे, वह तो पूरी लॉन्ड्री सर्विस निकली। भाजपा मतलब भ्रष्टाचारी जुटाओ पार्टी। प्रधानमंत्री जिनको देश में घूम-घूम कर भ्रष्टाचारी बताते हैं, फिर अपनी ED, CBI की छड़ी घुमाते हैं और सभी भ्रष्टाचार के दागी नेता अचानक बेदाग हो जाते हैं। सिंहदेव ने आगे लिखा है कि जिनके खिलाफ सबसे ज़्यादा नारे लगाए। सत्ता के लालच में उन पर ही फूल बरसाए। 25 ऐसे विपक्षी नेताओं को भाजपा में शामिल किया गया, जिनके ऊपर लगातार आरोप लगते रहे। मुकदमे डलते रहे और पार्टी बदलते ही अचानक वो मुकदमे रफा दफा ( Ex Deputy CM) हो गए।

CM Security: Big news...! The son of an inspector deployed for the Chief Minister's security murdered him...a heart-wrenching video surfaced.
Uncategorised

CM Security : बड़ी खबर…! मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर के बेटे ने की हत्या…दिलदहला देने वाला VIDEO आया सामने

जयपुर, 03 अप्रैल। CM Security : राजस्थान के जयपुर में गुस्से में आपा खो चुके एक पुलिस अफसर के बेटे ने क्रिकेट खेलने वाले बैट से ताबड़तोड़ वार करके एक युवक की हत्या कर दी। हत्या करने वाले आरोपी का नाम क्षितिज शर्मा है। वो पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा का बेटा हैं, जो कि इस वक्त राजस्थान के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात हैं।   गुस्से में अपना खोया आपा हैरानी की बात ये है कि आरोपी ने पिता के सामने ही हत्या की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। यही नहीं घटना के बाद इंस्पेक्टर पिता अपनी गाड़ी से गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इस दिल दहलाने वाली घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, यह सनसनीखेज वारदात जयपुर के करणी विहार थाना इलाके की है। यहां रजनी विहार पार्क के सामने बीती रात करीब 10.30 बजे इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा के घर के आगे शराब के नशे में धुत मोहनलाल उत्पात मचा रहा था। इसी दौरान क्षितिज घर के अंदर स्कूटी पार्क कर रहा था। तभी उसकी मोहन से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद क्षितिज बैट लेकर घर के बाहर आया और ताबड़तोड़ मोहन के सिर पर एक के बाद एक चार वार कर उसे अधमरा कर दिया। इसी बीच आरोपी के पिता भी घर के बाहर पहुंचे, लेकिन आरोपी उनके सामने ही पीड़ित पर वार करता रहा। इंस्पेक्टर ने गंभीर अवस्था में पहुंचाया हॉस्पिटल हालांकि, पिता के बीच में आने के बाद आरोपी बेटा रुका लेकिन तब तक मोहन बेहोश होकर जमीन पर गिर चुका था। इसके बाद सभी के हाथ पांव फूल गए। इंस्पेक्टर ने अपनी गाड़ी घर से निकाली और आरोपी की मदद से मोहन को लहूलुहान गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मोहन को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जयपुर पुलिस के तमाम उच्चधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और आरोपी युवक क्षितिज को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ चल रही हैं. मृतक मोहनलाल आगरा का रहने वाला है। उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द करने की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन गुस्साए परिजन आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग पर अड़े हुए हैं। इस घटना को लेकर कोई भी पुलिसकर्मी कुछ भी बोलने से कतरा रहा है।

Rahul Gandhi: Rahul Gandhi has only Rs 55 thousand in cash...! Investing in stock market...? see here
Uncategorised

Rahul Gandhi : राहुल गांधी के पास कैश मात्र 55 हजार…! शेयर बाजार में निवेश…? यहां देखें

रायपुर, 03 अप्रैल। Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान राहुल गांधी ने जो चुनावी हलफनामा दिया है, उसके मुताबिक उनके पास फिलहाल कैश के तौर पर 55,000 रुपये है। वित्त-वर्ष 2022-23 के दौरान राहुल गांधी की कुल आय 1,02,78,680 रुपये रही थी। शेयर बाजार में बड़ा निवेश राहुल गांधी ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके नाम पर बैंक में 26.25 लाख रुपये डिपॉजिट है। उनका शेयर बाजार में कुल निवेश 4.33 करोड़ रुपये का है। राहुल गांधी का म्यूचुअल फंड में भी 3.81 करोड़ रुपये का निवेश है। जबकि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश 15.2 लाख रुपये का है। कांग्रेस नेता के पास 4.2 लाख रुपये की ज्वेलरी भी है। इसके अलावा राहुल गांधी के नाम से NSS, Postal Saving और इंश्योरेंस पॉलिसी में करीब 61.52 लाख रुपये डिपॉजिट है। राहुल गांधी के पास कुल चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये की है। वहीं उनके पास कुल अचल संपत्ति करीब 11,14,02,598 रुपये की है. इस तरह से उनके पास कुल संपत्ति 20,38,61,862 रुपये की है। हालांकि राहुल गांधी पर करीब 49,79,184 रुपये की देनदारी भी है। बता दें, राहुल गांधी ने पहला चुनाव 2004 में लड़ा था, तब उनकी कुल संपत्ति 55 लाख रुपये थी। साल 2019 में थी इतनी संपत्ति वहीं साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान अपने हलफनामे में राहुल गांधी ने बताया था कि उनकी कुल संपत्ति करीब 15 करोड़ रुपये है, उस समय उनके ऊपर 72 लाख रुपये का लोन भी था। पिछले 5 साल में राहुल गांधी की संपत्ति में करीब 5 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि वायनाड सीट से वो दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 में उन्हें यहां बड़े अंतर से जीत मिली थी। नामांकन से पहले वायनाड में उन्होंने रोड शो किया। इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी भी साथ नजर आईं। Rahul Gandhi ने क्षेत्र की जनता से कहा कि आपका सांसद होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। वायनाड सीट में राहुल के खिलाफ I.N.D.I.A. में शामिल CPI की एनी राजा चुनाव लड़ रही हैं।

PM Modi: BJP leaders surround Mahant's bungalow over indecent remarks
Uncategorised

PM MODI : अभद्र टिप्पणी पर भाजपा नेताओं ने घेरा महंत का बंगला

रायपुर, 03 अप्रैल। PM MODI : भारतीय जनता पार्टी ने चरणदास महंत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई अनर्गल बयान बाजी को लेकर मोर्चा खोल दिया है बुधवार को भाजपा नेता चरणदास महंत के निवास का घेराव करने पहुंचे रायपुर के भगत सिंह चौक से रैली कि शक्ल में पैदल मार्च करते हुए महंत के निवास पहुंचे जहां भाजपा नेताओं ने महंत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन का नेतृत्व स्वयं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया वे भी सभी कार्यकर्ताओं सहित पैदल मार्च करते हुए महंत के निवास तक गए जहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस तरह की निकृष्ठ टिप्पणी उनके निचले स्तर का प्रमाण है आपके राजनीतिक विरोधाभास के दीगर वे भारत के प्रधानमंत्री भी हैं ऐसे में उनके खिलाफ राजनीतिक प्रचार करने के लिए आप स्वतंत्र हैं परंतु इस तरह की गलत बयानबाजी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जा सकती। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी का कड़ा प्रतिकार करते हुए कहा है, ‘मैं भी हूं मोदी का परिवार और कांग्रेस के नेता पहली लाठी मुझे मारें।’ श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ‘मैं भी हूं मोदी का परिवार, पहले लाठी मुझे मारो’ इस विषय को लेकर जनता तक जाएगी और जनता इस प्रकार के अमर्यादित बयान देने वालों को सजा देगी। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि जो स्वयं ही विधानसभा के अध्यक्ष रहे हों, जो इतने लंबे कार्यकाल से संसदीय मान बिंदुओं के लिए सबको समझाते रहे हैं , जो वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्होंने राजनांदगांव में 2 अप्रैल को यह कहा कि जो मोदी का सिर फोड़ेगा उसको ज़िताओ। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव का नाम लिया है। देश के प्रधानमंत्री के संदर्भ में इस प्रकार की बयानबाजी निंदनीय है। विशेष रूप से ऐसे व्यक्ति का, जिन्होंने संसदीय परंपरा का निर्वहन किया है, यह वक्तव्य है जिसकी हम निंदा करते हैं। हम कहते हैं कि ‘मैं हूं मोदी का परिवार पहले लाठी मुझे मारो।’ श्री शर्मा ने कहा कि आज यह शब्द जन-जन के मन में है। यह जन आंदोलन का स्वरूप है। चरणदास महंत को इस वक्तव्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री के संदर्भ में ऐसी बातें कहना, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने लोगों को हिंसा करने के लिए प्रेरित किया है। यह आचार संहिता का उल्लंघन भी है। श्री शर्मा ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि चरणदास महंत पर उनके इस वक्तव्य के लिए कार्रवाई होनी चाहिए। लोकसभा चुनाव के नतीजों में दिखेगा मोदी का परिवार : संजय श्रीवास्तव महंत निवास घेराव के पश्चात भाजपा नेताओ का दल प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव और जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में चरणदास मंहत की अनर्गल बयानबाजी को भड़काऊ और हिंसा के लिए प्रेरित करने वाला बताते हुए उनके खिलाफ एफ. आई. आर. की मांग लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचे जहां भाजपा नेताओं द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियो को ज्ञापन सौंपते हुए त्वरित गिरफ्तारी की मांग करते हुए एफ. आई.आर. करने की मांग रखी संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेसी नेता छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की चरणदास महंत का लाठी से सिर फोड़ने वाला बयान असल मायने में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का आइना है कभी प्रधानमंत्री को चाय वाला बोलकर उपहास उड़ाया जाता है , कभी कोई नेता नीच राजनीति वाला कहता है कभी कोई काटो कहता है कभी मारने तक की बात की जाती है और आज लाठी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सर फोड़ने वाला बयान यह कांग्रेस की विचारधारा का आइना है जिसमे अराजकता और हिंसा स्वतः प्रदर्शित होती है। चरणदास महंत को अपने बयान के लिए सार्वजनिक मंच से प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध झेलने के लिए वे तैयार रहें मैं आप सभी मीडिया बंधुओ को माध्यम से कहना चाहता हूं की लोकसभा चुनाव के नतीजों में आपको मोदी के संगठित परिवार देखने को मिल जायेगा। इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा की राजनीति मुद्दो की होनी चाहिए जिसमे जनता का हित अहित निहित हो परंतु इस प्रकार का निजी प्रहार और कार्यकर्ताओं को उकसाने का प्रयास चरणदास महंत की परिपक्वता पर सवालिया निशान लगाता है हमे आश्चर्य है की छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष इतनी छोटी सोच का व्यक्ति हैं राजनीति सदैव सुचिता की होनी चाहिए स्वास्थ्य आरोप प्रत्यारोप की होनी चाहिए इस तरह की निकृष्ठ विचारो को जनता सिरे से नकार देती है और यह आगामी लोकसभा चुनाव के नतीजों में देखने को मिलेगा। आज भाजपा द्वारा आयोजित घेराव और एफ . आई. आर. हेतु ज्ञापन सौंपने हेतु आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से विधायक गजेंद्र यादव व डोमन कोर्सेवाडा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा , जिला महामंत्री भाजपा सत्यम दुवा , प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी , अनुराग अग्रवाल , भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ,सुभाष तिवारी , जिला उपाध्यक्ष गोपी साहू , अकबर अली , आशु चंद्रवंशी , हरीश ठाकुर , तुषार चोपड़ा , अमित मैशरी , अखिलेश कश्पय , सुनील चौधरी , प्रवीण देवड़ा , बी. श्रीनिवासराव , रविंद्र ठाकुर , भूपेंद्र ठाकुर , प्रीतम ठाकुर , अनूप खेलकर ,योगेंद्र वर्मा , गज्जू साहू , मखमूर इकबाल , राहुल राव , अर्पित सूर्यवंशी , प्रणय साहू , गुरमीत सिंग,हार्दिक पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।