10 June 2024

Election Announcement Assembly: Assembly elections in two states...! 9 IAS and 3 IPS of Chhattisgarh became central observers... see the jumbo list here
Uncategorised

Modi Cabinet : शिवराज को कृषि, खट्टर को ऊर्जा और निर्मला फिर बनीं वित्त मंत्री…! देखें- Modi सरकार में किसे मिला कौन सा मंत्रालय

न्यूयॉर्क, 10 जून। Modi Cabinet : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले ली और कैबिनेट की पहली बैठक आज हुई। इसमें मोदी सरकार 3.0 के मंत्रालयों का ऐलान किया गया है। नितिन गडकरी को एक बाऱ फिर से सड़क परिवहन मंत्री बरकरार रखा गया है। अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा को राज्य मंत्री बनाया गया है। मनोहर लाल खट्टर को पावर मिनिस्ट्री दी गई है। उनके साथ श्रीपद नाईक राज्य मंत्री बनाया गया है। अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री भी खट्टर के पास रहेगी। इसमें उनके साथ तोखन साहू राज्य मंत्री के रूप में रहेंगे। शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें पंचायती राज मंत्रालय भी दिया गया है। सीआर पाटिल को जल शक्ति मंत्रालय दिया गया है। धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्री बनाया गया है। अन्नपूर्णा देवी को वुमन एंड चाइल्ड डेवलमेंट, अश्विनी वैष्णव को सूचना प्रसारण मंत्री मिला है। रवनीत सिंह बिट्टू को एमओएस माइनॉरिटी अफेयर्स मिला है। गजेंद्र शेखावत को संस्कृति और टूरिज्म मंत्रालय मिला है। उनके साथ सुरेश गोपी और राव इंद्रजीत सिंह को राज्य मंत्री बनाया गया है। किरेन रिजिजू को संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया है। सीसीएस में कोई बदलाव नहीं  राजनाथ सिंह के पास रक्षा मंत्रालय वापस से रहेगा। जीतन राम मांझी को एमएसएमई मंत्रालय मिला है। अमित शाह गृह मंत्री बने रहेंगे। निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री बनीं रहेंगी। एस जयशंकर के पास विदेश मंत्रालय रहेगा। सीसीएस सुरक्षा के मामलों पर निर्णय देने वाली देश की सर्वोच्च संस्था होती है। प्रधानमंत्री इस कमेटी के अध्यक्ष हैं और गृह मंत्री, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री इसके सदस्य। देश की सुरक्षा संबंधी सभी मुद्दों से जुड़े मामलों में अंतिम निर्णय कैबिनेट ऑन सिक्योरिटी का ही होता है। इसके अलावा कानून एवं व्यवस्ता और आंतरिक सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर भी सीसीएस ही अंतिम निर्णय लेता है।  सहयोगियों को मिला ये पद चिराग पासवान को खेल मंत्रालय मिला है। एचडी कुमारस्वामी को स्टील मंत्रालय दिया गया है।  टीडीपी के राममोहन नायडू को सिविल एविएशन मंत्रालय मिला है।

MCA: Bad news...! Mumbai Cricket Association president dies of heart attack...had watched the match in the stadium
Uncategorised

MCA : बुरी खबर…! मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष का हार्ट अटैक से निधन…स्टेडियम में देखा था मुकाबला

न्यूयॉर्क, 10 जून। MCA : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार (9 जून) को भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 6 रनों से दमदार जीत दर्ज की। मगर इसी मुकाबले के दौरान भारतीय क्रिकेट के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई। यह मैच देखने के लिए अमेरिका पहुंचे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वो स्टेडियम में बैठकर यह मैच देख रहे थे। मैच के बाद उनकी तबीयत खराब हुई और हार्ट अटैक से निधन हो गया।अमोल काले को देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता था। बता दें कि अमोल MCA के अधिकारियों के साथ यह भारत-पाकिस्तान मुकाबले देखने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे थे। यह महामुकाबला नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। अमोल काले पिछले साल ही मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष बने हैं. बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार और देवेंद्र फडणवीस के करीबी अमोल काले ने अध्यक्ष पद के चुनाव में संदीप पाटिल को हराया था। अमोल को शेलार और फडणवीस के अलावा NCP (शरद पवार) प्रमुख शरद पवार का समर्थन भी मिला था। शरद पवार और आशीष शेलार भी MCA अध्यक्ष रह चुके हैं। जबकि अमोल काले उपाध्यक्ष रह चुके हैं। मैच में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा बता दें कि भारत और पाकिस्तान के (MCA) बीच यह मुकाबला लो-स्कोरिंग रहा। इसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 120 रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 7 विकेट गंवाकर 113 रन ही बना सकी और 6 रनों से मुकाबला गंवा दिया। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ 8 मैचों में यह 7वीं जीत रही। इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने 14 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. उनके अलावा हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए। जबकि अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।

Demolition in Jaitkham: Violent demonstration by Satnami community in Baloda Bazar...! Watch VIDEO
Uncategorised

Demolition in Jaitkham : बलौदा बाजार में सतनामी समाज का हिंसक प्रदर्शन…! देखिए VIDEO

बलौदाबाजार, 10 जून। Demolition in Jaitkham : छत्तीसगढ़ के गिरौदपुरी धाम की एक बस्ती में बने जैतखाम और सतनामी समाज के पूजा स्थल में तोड़-फोड़ की गई। इसके बाद समाज के लोगों ने चक्काजाम किया और उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में आग भी लगा दी। खबरों के मुताबिक बालौदा बाजार में तनाव बना हुआ है। समाज ने कलेक्टर ऑफिस का घेराव भी किया। मामले की हाईलेवल की जांच की मांग की गई है।   क्या है पूरा मामला गिरौदपुरी धाम से 5 किलोमीटर दूर एक बस्ती मानाकोनी है। यहां पर पुरानी गुफा है, जो बाघिन गुफा के नाम से प्रचलित है। यहां किसी उपद्रवी ने हमारी आस्था के प्रतीक श्वेत जैतखाम को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इससे पूरे सतनामी समाज में आक्रोश है। धाम में सतनामी समाज के लोग धरना दे रहे थे। यह सतनामी समाज का आस्था स्थल है। इसके अमर गुफा कहा जाता है। 17 मई की सुबह पुजारी ने चौकी गिरौधपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने लोहे का छोटा गेट तोड़ दिया है और जैतखाम को नुकसान पहुंचाया है। 19 मई को बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।    क्या बोले गृहमंत्री गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस मसले को लेकर घोषणा की है कि पूरे मामले की न्यायिक जांच की जाएगी। मामले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश थे कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली इस घटना की न्यायिक जांच कराई जाए। यह न्यायिक जांच रिटायर जज अथवा कार्यरत (Demolition in Jaitkham) जज से कराई जाएगी।

Actress Suicide: Shocking news from the film industry...! Actress's body found hanging from the fan in a rotten condition... Last post was made 5 days ago... Watch the video
Uncategorised

Actress Suicide : फिल्म इंडस्ट्री से शॉकिंग खबर…! सड़ी-गली हालत में पंखे से लटकती मिली एक्ट्रेस की लाश…5 दिन पहले किया Last पोस्ट…देखिए Video

नई दिल्ली, 10 जून। Actress Suicide : फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है। काजोल के साथ वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस और कतर एयरवेज की पूर्व एयर होस्टेस नूर मालाबिका दास का निधन हो गया है। एक्ट्रेस को उनके मंबई के घर में मृत पाया गया। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी है। इतनी कम उम्र में एक्ट्रेस की अचानक मौत की खबर ने हर किसी को हैरान-परेशान कर दिया है। पंखे से लटक कर दी जान जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने 6 जून को नूर मालाबिका दास का शव उनके लोखंडवाला घर से बरामद किया। जहां एक्ट्रेस का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस का कहना है कि उन्होंने सुसाइड की है। हालांकि, मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  पुलिस का कहना है कि नूर मालाबिका के आस-पास रहने वालों को उनके घर से बदबू आ रही थी। पड़ोसियों ने जब ओशिवारा पुलिस को इस बारे में सूचना दी, तो उन्होंने एक्ट्रेस के घर का दरवाजा तोड़कर फ्लैट में जाकर चेक किया। अंदर घुसने पर पुलिस ने नूर का शव सड़ी-गली हालत में पंखे से लटका हुआ पाया। ये भी बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब नूर के घरवालों से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई भी सामने नहीं आया और ना किसी ने उनका शव लिया। ऐसे में पुलिस ने लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाली NGO की मदद से रविवार को नूर का अंतिम संस्कार कर दिया है। कौन हैं नूर मालाबिका दास? नूर मालाबिका दास 32 साल की थीं। वो असम की रहने वाली थीं. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में  काम किया है। इनमें सिसकियां, वॉकमैन, तीखी चटनी, जघन्या उपाय, चरमसुख, देखी अनदेखी, बैकरोड हलचल`आदि शामिल हैं। 5 दिन पहले किया आखिरी पोस्ट

Portfolio Allocation In Modi Cabinet: First meeting of Modi Cabinet today...! Portfolios will be divided, see
Uncategorised

Portfolio Allocation In Modi Cabinet : मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज…! उसके पहले पहली फाइल पर किया साइन…होगा विभागों का बंटवारा देखें

नई दिल्ली, 10 जून। Portfolio Allocation In Modi Cabinet : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले ली है। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में अपनी नई कैबिनेट के साथ शपथ ली। मोदी सरकार 3.0 में कुल मंत्रियों की संख्या 72 होगी, जिसमें 30 मंत्री कैबिनेट का हिस्सा होंगे। इनके अलावा 5 मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। वहीं, 36 सांसदों को राज्य मंत्री का पद दिया गया है। मोदी कैबिनेट 3.0 में ऐसे कई मंत्रियों को शामिल किया गया है, जो मोदी सरकार 2.0 में भी मंत्री रहे हैं। कैबिनेट का गठन होने के बाद अब सभी की निगाहें पोर्टफोलियो के बंटवारे पर है। अब देखना यह है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में किस मंत्री के हिस्से में क्या आता है? मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल कुल कैबिनेट मंत्रियों में 25 बीजेपी के हैं और 5 मंत्री पद सहयोगी पार्टियों को दिए गए हैं। वहीं, स्वतंत्र प्रभार के साथ 5 सांसदों को राज्य मंत्री बनाया गया है। जिनमें तीन बीजेपी, जयंत चौधरी के रूप में एक आरएलडी और प्रतापराव जाधव के रूप में एक शिवसेना से शामिल किए गए हैं। इस बीच नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर आज यानी सोमवार की शाम 5 बजे होगी। मोदी कैबिनेट 3.0 की (Portfolio Allocation In Modi Cabinet) शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं। हालांकि, बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं की अचानक हुई मुलाकात के पीछे की वजह फिलहाल सामने नहीं आ सकी है। शपथ के 16 घंटे बाद PM मोदी ने पहली फाइल पर किया साइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ लगातार तीसरी बार पद की शपथ ली थी। प्रधानमंत्री पद की शपथ के लगभग 16 घंटे बाद उन्होंने इस कार्यकाल की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं।  पीएम मोदी ने सोमवार को विधिवत तरीके से प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला। उन्होंने कार्यभार संभालते ही पीएम किसान निधि सम्मान योजना से जुड़ी फाइल पर साइन किए। पीएम किसान निधि सम्मान योजना की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल को हरी झंडी दी गई है। इसके तहत लगभग 20 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे, जिससे देश के 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के प्रति पूरी तरह से समर्पित है। इसलिए ये वाजिब था कि पहली फाइल जिस पर साइन किया जाना है, वह किसानों के कल्याण से जुड़ी हुई हो। हम आने वाले समय में किसानों के लिए और कृषि सेक्टर के लिए अधिक से अधिक काम करना चाहते हैं। एक्शन मोड में मोदी कैबिनेट मोदी कैबिनेट ने रविवार को शपथ के बाद सोमवार को दो अहम फैसले लिए। ये दोनों फैसले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लिए गए हैं। पहले बड़े फैसले के तहत मोदी कैबिनेट के पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत दो करोड़ अतिरिक्त घरों को मंजूरी मिल सकती है। वहीं, दूसरे बड़े फैसले के तहत इस योजना में लाभार्थियों को दी जाने वाली सहायता में करीब 50 फीसदी की वृद्धि की जा सकती है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले ली है. उन्होंने राष्ट्रपति भवन में अपनी नई कैबिनेट के साथ शपथ ली है। मोदी सरकार 3.0 में कुल मंत्रियों की संख्या 72 हैं, जिसमें 30 मंत्री कैबिनेट का हिस्सा होंगे। इनके अलावा 5 मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। वहीं, 36 सांसदों को राज्य मंत्री का पद दिया गया है। मोदी कैबिनेट 3.0 में ऐसे कई मंत्रियों को शामिल किया गया है, जो मोदी सरकार 2.0 में भी मंत्री रहे हैं।

Pakistani fan sold his tractor in excitement to get a ticket for India vs Pakistan match... now see his condition video
Uncategorised

India vs Pakistan मैच के टिकट के लिए पाकिस्तानी फैन ने जोश में बेचा ट्रैक्टर…अब उसका हाल देखें Video

नई दिल्ली, 10 जून। India vs Pakistan : भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए टी-20 वर्ल्ड कप मैच को देखने के दुनिया भर के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड दिखे। वहीं भारत-पाकिस्तान के इस हाई वोल्टेज मैच को देखने के लिए कई फैंस ने अपनी जेब से लाखों रुपये खर्च कर दिए। कई फैंस ने लाखों रुपये देकर मैच का टिकट खरीदा। ऐसे में एक मामला पाकिस्तान से सामने आया, जहां एक फैन ने मैच 3,000 अमरीकी डॉलर का टिकट खरीदने के लिए अपना ट्रैक्टर ही बैच दिया, लेकिन फिर पाकिस्तान की हार ने उस फैन को निराश कर दिया। मैच के बाद इस फैन ने अपना दर्द शेयर किया, इस दौरान उनकी आंखों से आंसू झलकर उठे। एक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम समर्थक ने कहा, “मैंने 3000 डॉलर का टिकट खरीदने के लिए अपना ट्रैक्टर बेच दिया है। जब हमने भारत का स्कोर देखा, तो हमें नहीं लगा कि हम यह गेम हारने वाले हैं। खेल हमारे हाथ में था लेकिन बाबर आज़म के आउट होने के बाद लोग निराश हो गए…मैं आप सभी को बधाई देता हूं।” मैच से निराश रहे फैन की इस घटना से क्रिकेट के प्रति उसकी दीवानगी का पता लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि भारत -पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में हुए मैच में दोनों टीमों के बीट कांटे की टक्कर हुई। भारत के इस फैन ने खरीदी 3 लाख में मैच टिकट भारत और पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचक मैच को देखने के लिए भारत के एक फैन ने पैसों की परवाह किए बगैर एक टिकट को खरीदने के लिए 3 लाख रुपये खर्च कर दिए। इतनी महंगी टिकट लेने के बाद भी फैन काफी खुश नजर आया। इस फैन का नाम वशिष्ठ बताया जा रहा है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, इस वीडियो में वशिष्ठ ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात की, इसके बाद उनका ऑटोग्राफ भी लिया। वशिष्ठ भारत के तेलंगाना राज्य के हैदाराबाद का से तालुक रखता है। जिसने दो टिकटों को खरीदने के लिए करीब 4000 अमेरिकी डॉलर खर्च किए। वशिष्ठ ने बताया कि उन्हें इतने महंगे टिकट खरीदने का कोई अफसोस नहीं है क्योंकि वे अपने हीरो रोहित शर्मा से मिलने में कामयाब रहे हैं। भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए भारत और पाकिस्तान के मैच में भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 6 रन से जीत दिला दी। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 119 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी।

PM Modi New Cabinet: 29 OBC, 28 General, 10 SC, 5 ST, 7 Women…! See Modi Cabinet here
Uncategorised

PM Modi New Cabinet : 29 OBC, 28 जनरल, 10 SC, 5 ST, 7 महिलाएं…! यहां देखिए मोदी कैबिनेट

नई दिल्ली, 10 जून। PM Modi New Cabinet : देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार का आगाज हो गया है। नरेंद्र मोदी ने 9 जून की शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। पीएम मोदी की नई कैबिनेट में नई सोशल इंजीनियरिंग है तो साथ ही राज्यों की सियासत का ध्यान भी। नए वोटर वर्ग के साथ कोर वोटर पर फोकस है तो साइलेंट वोटर मानी जाने वाली महिलाओं का भी सरकार में प्रतिनिधित्व है। किस जाति-वर्ग से कितने मंत्री बनाए गए हैं? चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी इंडिया ब्लॉक की रणनीति के केंद्र में रहे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और एसईबीसी को मोदी मंत्रिमंडल में सबसे अधिक प्रतिनिधित्व दिया गया है। ओबीसी से 27 और एसईबीसी (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) से 2, कुल 29 मंत्री इस वर्ग से बनाए गए हैं। गौरतलब है कि SEBC, OBC का ही एक उपवर्ग होता है। ओबीसी-ईबीसी के बाद सामान्य वर्ग का नंबर आता है।. बीजेपी का कोर वोटर माने जाने वाले सामान्य वर्ग से 28, अनुसूचित जाति (SC) से 10 और अनुसूचित जनजाति वर्ग से मोदी सरकार में पांच मंत्री बनाए गए हैं। एक मंत्री इसाई समुदाय से भी बनाया गया है। 8 मंत्री ब्राह्मण, 2 यादव मंत्री मोदी सरकार 3.0 में मंत्रिमंडल के जरिए बीजेपी ने जातीय गणित भी साधा है। बीजेपी का कोर वोटर माने जाने वाले सामान्य वर्ग से 28 मंत्री बनाए गए हैं। जातीय आधार पर देखें तो आठ ब्राह्मणों और तीन राजपूत नेताओं को मंत्री बनाया गया है। भूमिहार, यादव, जाट, कुर्मी, मराठा, वोक्कालिगा वर्ग से मोदी सरकार में दो-दो मंत्री हैं। दो मंत्री सिख समुदाय से भी हैं जिनमें जाट और पंजाबी खत्री शामिल हैं। कर्नाटक के प्रभावशाली लिंगायत समाज के साथ ही निषाद, लोध जाति और महादलित वर्ग से भी एक चेहरे को मंत्री बनाया गया है। पश्चिम बंगाल के प्रभावशाली मतुआ समाज के साथ ही अहीर, गुर्जर, खटिक, बनिया वर्ग से भी एक-एक नेता मंत्रिमंडल में जगह बनाने में सफल रहे हैं। यूपी से 10, बिहार से 8 मंत्री राज्यों के लिहाज से देखें तो सीटों के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से पीएम मोदी समेत सबसे अधिक 10 मंत्री हैं। राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, कमलेश पासवान, एसपी सिंह बघेल, बीएल वर्मा, कीर्तिवर्धन सिंह के साथ ही आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी और अपना दल (सोनेलाल) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल को भी मोदी सरकार 3.0 में मंत्री बनाया गया है। कैबिनेट बर्थ के मामले में बिहार दूसरे नंबर पर है। बिहार को मोदी मंत्रिमंडल में आठ मंत्री पद मिले हैं। बीजेपी के चार नेताओं- गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे और राजभूषण चौधरी के साथ ही जेडीयू कोटे से ललन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर मंत्री बनाए गए हैं। एलजेपी के कोटे से चिराग पासवान और हम पार्टी के कोटे से जीतनराम मांझी भी मोदी सरकार 3.0 में मंत्री बनाए गए हैं। गुजरात से अमित शाह के साथ ही सीआर पाटिल, मनसुख मंडाविया, निमुबेन बम्भानिया को मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है। महाराष्ट्र से पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, मुरलीधर मोहोल और रक्षा खडसे के साथ शिवसेना के प्रताप राव जाधव, आरपीआई (ए) के रामदास अठावले मंत्री बने हैं। राजस्थान से मोदी सरकार में चार मंत्री बनाए गए हैं। पिछली सरकार में मंत्री रहे गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और भूपेंद्र यादव के साथ ही जाट चेहरे भगीरथ चौधरी को भी मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। मध्य प्रदेश से पांच मंत्री बनाए गए हैं- शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सावित्री ठाकुर, दुर्गादास उइके और वीरेंद्र कुमार। देखें सभी कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट कर्नाटक से चार, ओडिशा-हरियाणा से तीन-तीन मंत्री कर्नाटक से मोदी मंत्रिमंडल में चार चेहरे हैं. प्रह्लाद जोशी के साथ ही शोभा करांदलाजे, वी सोमन्ना और जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी को मंत्री बनाया गया है। आंध्र प्रदेश से बीजेपी के राजू श्रीनिवास वर्मा और टीडीपी के डॉक्टर चंद्रशेखर पेमासानी,राममोहन नायडू मंत्री बने हैं। तेलंगाना से जी किशन रेड्डी और बंदी संजय तो ओडिशा से धर्मेंद्र प्रधान, जुएल ओराम और अश्विनी वैष्णव मंत्री बने हैं। हरियाणा से पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर के साथ ही राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर को मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। पश्चिम बंगाल से शांतनु ठाकुर और सुकांत मजूमदार, असम से सर्बानंद सोनोवाल और पबित्र मार्गेरिटा मंत्री बने हैं। केरल में पहली बार कमल खिलाने वाले सुरेश गोपी के साथ जॉर्ज कूरियन, झारखंड से अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ, पंजाब से रवनीत सिंह बिट्टू और हरदीप सिंह पुरी को केंद्रीय कैबिनेट में जगह दी गई है। मोदी मंत्रिमंडल में इन राज्यों से एक-एक मंत्री मोदी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ से लेकर केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और छत्तीसगढ़ तक, कई राज्य ऐसे हैं जहां से एक-एक मंत्री बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ से तोखन साहू, तमिलनाडु से एल मुरुगन, गोवा से श्रीपद नाइक, उत्तराखंड से अजय टम्टा, अरुणाचल प्रदेश से किरेन रिजिजू, हिमाचल प्रदेश से जेपी नड्डा को मंत्री बनाया गया है। केंद्र शासित प्रदेशों से भी मोदी सरकार में दो मंत्री बनाए गए हैं। केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और जम्मू कश्मीर से जितेंद्र सिंह को मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। मोदी सरकार में सात महिला मंत्री मोदी सरकार 3.0 में (PM Modi New Cabinet) बीजेपी के साइलेंट वोटबैंक महिला वर्ग से सात चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। पिछली सरकार में मंत्री रही निर्मला सीतारमण और अनुप्रिया पटेल के साथ ही अन्नपूर्णा देवी, शोभा करंदलाजे, रक्षा खडसे, सावित्री ठाकुर और निमुबेन बमभानिया को मंत्री बनाया गया है।