July 2024

Double Murder: Double murder causes commotion in Sakti...! Sleeping husband and wife murdered with a weapon
Uncategorised

Double Murder : सक्ती में डबल मर्डर से हड़कंप…! सो रहे पति-पत्नी की हथियार से हत्या

जांजगीर चांपा, 31 जुलाई। Double Murder : सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम मुक्ता में दोहरा हत्याकांड का मामला सामने आया है। अज्ञात हमलावरों ने घर में सो रहे पति-पत्नी धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है । घटना की सूचना के बाद समूचे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान मगन गबेल (60) और उनकी पत्नी बुधवार बाई (55) के रूप में हुई है। मगन गबेल और उनकी पत्नी बुधवार बाई दोनों किराना दुकान चलाते थे। साथ ही खेती-बाड़ी भी थी। भोजन के बाद दोनों घर में सो रहे थे। इसी दरमियान देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उनके सिर और गले पर वार कर उनकी हत्या कर दी। बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने दंपत्ति की लाशें देखीं तो उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मालखरौदा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपित की तलाश शुरू करते हुए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। बिलासपुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। संपत्ति विवाद की चर्चा हत्या के बाद ग्रामीणों के बीच कारण को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। ग्रामीणों का कहना है कि संपत्ति विवाद भी चल रहा था। इस ओर भी आशंका जाहिर की जा रही है। थाना प्रभारी राजेश पटेल का कहना है कि सिर और गले पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। हमलावरों ने ताबड़तोड़ हमला किया है।

Mahtari Vandan Yojna: Good news for the Mahtaris of Chhattisgarh...! CM Vishnudev will pay the amount of Mahtari Vandan Yojna on this day
Uncategorised

Mahtari Vandan Yojna : छत्तीसगढ़ के महतारियों के लिए गुड न्यूज़…! CM विष्णुदेव इस दिन करेंगे महतारी वंदन योजना की राशि का भुगतान

रायपुर, 31 जुलाई। Mahtari Vandan Yojna : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 01 अगस्त को बस्तर जिले के प्रवास में रहेंगे। इस प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री कृषि कॉलेज के ऑडिटोरियम में महिला सम्मेलन में महतारी वंदन योजनांतर्गत प्रदेश की हितग्राही महिलाओं के खाते में प्रत्येक माह एक हजार रुपए के मान से दी जाने वाली राशि का हस्तांतरण करेंगे। कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की सुविधा हेतु महतारी मोबाईल एप्प का शुभारंभ भी करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले के 2752 स्व- सहायता समूहों को वित्तीय समावेशन के तहत 100 करोड़ का बैंक लोन का भी वितरण करेंगे। कार्यक्रम में उद्योग विभाग,श्रम विभाग सहित अन्य विभाग के हितग्राहियों को भी सामग्री वितरण किया जाएगा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री एक पेड़ माँ के नाम महावृक्षारोपण अभियान के तहत पौधरोपण भी करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले महिलाओं को वन विभाग के द्वारा पौधों का भी वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय जिले को 8 करोड़ 35 लाख से अधिक राशि के विकास कार्यों का सौगात देंगे। दन्तेश्वरी कन्या काॅलेज के सामने नवीन राजस्व कार्यालय परिसर में 48.03-48.03 लाख की लागत से निर्मित तीन अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय जगदलपुर, तोकापाल और लोहण्डीगुड़ा तथा 66.49 लाख की लागत से नवीन तहसील कार्यालय जगदलपुर का जीर्णोद्धार के साथ 250-250 लाख की लागत से निर्मित लोहण्डीगुड़ा और बुरगुम थाना का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा जिला अस्पताल (महारानी अस्पताल) परिसर में डीएमएफटी मद के तहत 01 करोड़ 72 लाख 76 हजार की लागत से स्थापित माडुलर किचन एवं सामग्री युक्त अन्नपूर्णा रसोईघर का लोकार्पण करेंगे। साथ ही महारानी अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ (Mahtari Vandan Yojna) करेंगे।

Wayanad Landslides: These are the 'photos' of three people amidst the mud...! No one was found in the house... the disaster came by breaking the back wall... back to back pictures of the devastation... see here once
Uncategorised

Wayanad Landslides : कीचड़ के बीच ये तीन लोगों की ‘फोटो’…! घर में कोई नहीं मिला…पीछे की दीवार तोड़कर आई थी आपदा…बैक टू बैक तबाही की तस्वीरें…एक बार देखें यहां

नई दिल्ली, 31 जुलाई। Wayanad Landslides : जहां सैलानी घूमने आते थे। वहां मौत घूम गई। ये आपदा आती नहीं, अगर जलवायु न बदलते हम। वायनाड में भूस्खलन के बाद मुंडाक्काई गांव का चौराहा और चूरालमाला गांव तो भूतिया कस्बे में बदल गए हैं। इमारतें ढह गई हैं। सड़कों पर गलियों में बड़े पत्थर और कीचड़ भरा पड़ा है। हरी-भरी पहाड़ियों, जिस पर चाय के बागान और खूबसूरत जंगल हैं। उन्हीं पहाड़ियों से मौत लुढ़कती हुई नीचे आई। अपने घरों, होटलों में सो रहे लोगों को मौत की नींद सुला गई।  चूरालमाला अपनी खूबसूरती और झरनों के लिए जाना जाता है। जैसे- सूचिप्पारा झरना, वेलोलीपारा झरना, सीता लेक आदि. लेकिन अब यह किसी कब्रिस्तान से कम नहीं दिख रहा। इस समय मुंडाक्काई और चूरालमाला गांव पूरी तरह खत्म हो चुके हैं। जैसे केदारनाथ में रामबाड़ा पूरी तरह से साफ हो गया था। कई जगहों पर कारें और अन्य गाड़ियां कीचड़ और बोल्डर्स के बीच फंसी दिख रही हैं। लोग पागलों की तरह अपने लोगों को खोजने के लिए मलबे हटा रहे हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना समेत कई स्थानीय एजेंसियों के बचावकर्मी लोगों को खोजने और राहतकार्य में लगे हुए हैं। कीचड़ के बीच जिन तीन लोगों की फोटो दिख रही है, उनके घर में कोई नहीं मिला। आपदा पीछे की दीवार तोड़कर आई थी।  मुंडाक्काई के बुजुर्ग ने कहा कि हमने सबकुछ और हर व्यक्ति को खो दिया है। यहां पर अब हमारे लिए कुछ भी नहीं बचा है।मेरा तो पूरा परिवार लापता है। खोज रहा हूं। कोई कहीं नहीं मिल रहा है। कई लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि हम अभी जिस जमीन पर चल रहे हैं, उसके नीचे हमारे ही लोग दबे हुए हैं। क्या पता कहां होंगे। मुंडाक्काई में तो कुछ बचा ही नहीं। सिर्फ कीचड़ और बोल्डर पड़े हैं।  तबाही से पहले मुंडाक्काई गांव में करीब 450-500 मकान थे। लेकिन अब सिर्फ 34 से 49 घर ही बचे हैं। तेज बारिश की वजह से भयानक भूस्खलन हुआ। जिससे मुंडाक्काई, चूरालमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांव प्रभावित हुए। सैकड़ों लोग मारे गए। अब तक 158 लोग मारे जा चुके हैं। 186 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. आशंका है कि अब भी मलबे के नीचे सैकड़ों लोग दबे मिल सकते हैं। वायनाड उत्तरी केरल का पहाड़ी वाला जिला है। यहां जंगल हैं। तीखे ढलान वाली पहाड़ियों और पठार हैं। चमकते हुए झरने हैं।  अरब सागर की लगातार बढ़ती गर्मी। उसके ऊपर जमा बादलों का झुंड। इसकी वजह से केरल में तबाही आई। अगला एक हफ्ता अब भी खतरनाक ही बताया जा रहा है। अगले 2-3 दिनों तक केरल के निचले इलाकों में ताकतवर हवाएं चलेंगी।  30 जुलाई से 2 अगस्त तक केरल के कई इलाकों में तेज बारिश, थंडरस्टार्म आ सकता है। इसमें वायनाड भी शामिल है। मौसम विभाग ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि 30 से 31 जुलाई को तेज और बहुत तेज बारिश होगी। पहले 24 घंटे में 7 से 11 सेंटीमीटर और दूसरे दिन 12 से 20 सेंटीमीटर बारिश। यानी ये चरम स्थिति है। अगले एक हफ्ते तक इसका प्रभाव वायनाड, इडुकी, त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड़ तक रहेगा। दूसरे दिन भी लगभग इन्हीं इलाकों में बारिश होने की पूरी संभावना है। वायनाड में बचावकार्य भी बारिश के बीच ही हो रही है। समंदर के ऊपर हवाएं 35 से 45 km/hr की गति से चल रही हैं। इसलिए मछुआरों को समंदर में न जाने की सलाह दी गई है। तेज बारिश, भूस्खलन से भारी नुकसान की चेतावनी जारी की गई थी। मौसम विभाग के अनुसार केरल के पास बादलों ने जमावड़ा कर रखा है। केरल के पूर्व में स्थित पश्चिमी घाट की ऊंची पहाड़ियों ने इन बादलों को फैलने या आगे जाने का रास्ता न दिया हो। जिसकी वजह से 2013 में केदारनाथ में त्रासदी आई थी। वहां भी बादल पहाड़ों में फंसे थे। वैज्ञानिकों ने देखा है कि केरल के पास अरब सागर में वेरी डीप क्लाउड सिस्टम डेवलप हो रहा है। यह अरब सागर का दक्षिणी हिस्सा है। ये सिस्टम समंदर में ही रहता है। लेकिन कई बार जमीन की तरफ बढ़ जाता है। जैसा साल 2019 में हुआ था। अरब सागर लगातार जलवायु परिवर्तन की वजह से गर्म हो रहा है। इसका असर केरल के ऊपर मौजूद वायुमंडल में हो रहा है। केरल का वायुमंडल थर्मोडायनेमिकली असंतुलित हो चुका है। इस असंतुलन की वजह से गहरे बादलों का जमावड़ा होता है। पहले इस तरह का मौसम उत्तरी कोंकण इलाके में होता था। उत्तरी मैंगलुरू के ऊपर की तरफ, लेकिन जलवायु बदलने से ये यह अब नीचे की तरफ (Wayanad Landslides) आ रहा है।

Election Announcement Assembly: Assembly elections in two states...! 9 IAS and 3 IPS of Chhattisgarh became central observers... see the jumbo list here
Uncategorised

Big Action by UPSC : बिग ब्रेकिंग…! पूजा खेडकर की अफसरी छिनी…! भविष्य में भी नहीं बन पाएंगी IAS-IPS

नई दिल्ली, 31 जुलाई। Big Action by UPSC : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर एक्शन लेते हुए उनकी अस्थायी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है। इसके अलावा खेडकर पर भविष्य में होने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगाई गई है। खेडकर के तमाम दस्तावेजों की जांच के आधार पर यूपीएससी ने खेडकर को सीएसई-2022 नियमों के उल्लंघन करने का दोषी पाया।

Uncategorised

Saheb Singh Gurjar : बिग ब्रेकिंग…! कांग्रेस MLA पर मदद मांगने आई महिलाओं को बाल पकड़कर घसीटने का आरोप…FIR दर्ज

ग्वालियर, 31 जुलाई। Saheb Singh Gurjar : मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक कांग्रेस विधायक के खिलाफ कुछ महिलाओं की पिटाई करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि विधायक ने कुछ महिलाओं की पिटाई की। ये महिलाएं बिजली के खराब ट्रांसफॉर्मर की समस्या को सुलझाने के लिए विधायक से मिलने उनके घर पहुंची थीं। ग्वालियर ग्रामीण के विधायक साहब सिंह गुर्जर ने आरोपों से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि इसमें राजनीतिक साजिश है। ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक महिला की शिकायत पर विधायक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) और 296 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों से बात करते हुए शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वह और मऊ गांव की अन्य महिलाएं सोमवार सुबह खराब ट्रांसफॉर्मर की समस्या को सुलझाने के लिए विधायक के घर पहुंची थीं।

Uncategorised

Delhi Coaching Incident : बिग ब्रेकिंग…! मशहूर Khan Sir के कारनामे…कर्मचारियों ने क्लासरूम दिखाने के नाम पर SDM को खूब सीढ़ियों से कराया ऊपर-नीचे…यहां देखें उसके बाद जो हुआ VIDEO

पटना, 31 जुलाई। Delhi Coaching Incident : दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद बिहार के पटना में भी प्रशासन चौकन्ना है। यहां लगातार कोचिंग संस्थानों की जांच की जा रही है। कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान कई कोचिंग सेंटरों में खामी मिली है। इसी दौरान एसडीएम Khan Sir के कोचिंग सेंटर पर जांच करने पहुंच गए। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के राजेंद्र नगर के कोचिंग में हुई घटना के बाद पटना के SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर दल बल के साथ कई कोचिंग संस्थानों की जांच करने निकले। इस दौरान जांच टीम खान सर की कोचिंग में भी जायजा लेने पहुंची। जब वे खान सर के GS रिसर्च सेंटर पहुंचे तो पहले तो खान सर के कर्मचारियों ने SDM को क्लासरूम दिखाने के नाम पर सीढ़ियों से खूब ऊपर नीचे कराया, लेकिन क्लासरूम नहीं दिखाया। वहीं SDM जब खान सर को ढूंढ़ने लगे तो खान सर के कर्मचारी फिर SDM को घुमाने लगे, लेकिन दस मिनट बाद SDM ने खान सर को ढूंढ़ लिया। SDM और उनके लाव लश्कर के साथ मीडिया को देख खान सर असहज होने लगे। इस दौरान उन्होंने मीडिया को अपने कमरे से बाहर कर दिया। मीडिया के बाहर निकलने के कुछ ही मिनट बाद SDM भी बाहर आ गए और कहा कि खान सर ने कोचिंग के सभी दस्तावेज देने के लिए समय मांगा है और कल सभी दस्तावेज दिखाने दफ्तर आएंगे। एसडीएम ने बताया कि हमने आज 30 कोचिंग सेंटर्स की जांच की है, जिसमें पाया गया कि बहुत कम जगह में ज्यादा स्टूडेंट पढ़ रहे हैं। कई कोचिंग का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। वहीं कई संस्थानों में Fire सिस्टम होना चाहिए। Fire NOC होना चाहिए, वो भी नहीं है।

Uncategorised

Girl Dies due to Alcohol : बैकुंठपुर से बड़ी खबर…! दादी के कमरे में रखी शराब पी गई 3 साल का मासूम…दर्दनाक मौत…देखें VIDEO

अंबिकापुर, 31 जुलाई। Girl Dies due to Alcohol : बलरामपुर जिले के बैकुंठपुर गांव में तीन वर्ष की बच्ची दादी के कमरे में रखा शराब पी गई। शराब सेवन से बिगड़ी तबीयत पर उसे मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया था। यहां उसकी मौत हो गई। स्वजन ने शराब सेवन की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने बालिका का पोस्टमार्टम कराया है। ग्राम बैकुंठपुर निवासी रामसेवक खैरबार की तीन वर्षीय अबोध पुत्री सरिता सोमवार की सुबह घर पर खेल रही थी। उसकी मां सावित्री घरेलू काम कर रही थी। बालिका खेलते -खेलते दादी के कमरे में पहुंच गई। थोड़ी देर बाद वह कमरे से निकल कर मां के पास पहुंची। मां को पकड़ कर नहलाने के लिए बोला। थोड़ी देर में वह बेहोश हो गई। उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। बच्ची के पिता रामसेवक ने कमरे में जाकर देखा तो वहां शराब की बोतल एवं गिलास पड़ा हुआ था। गिलास में शराब भी थी। कुछ देर पहले तक खेल रही बालिका के अचानक बेहोश होने से स्वजन हड़बड़ा गए। उसे लेकर सीधे वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसकी हालत बिगड़ता देख उसे अंबिकापुर रिफर कर दिया। बालिका को लेकर स्वजन सोमवार शाम अंबिकापुर मेडिकल कालेज पहुंचे। यहां भी सरिता की हालत में सुधार नहीं हुआ एवं मंगलवार दोपहर उसकी मौत हो गई। शराब को पानी समझकर पीया पुलिस ने मृतका के मां का कथन लिया है।बच्ची के बोतल में रखी शराब को पानी समझकर पी लेने की जानकारी स्वजन ने दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुआ है। इसी रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि मौत का वास्तविक कारण क्या है। मासूम बालिका (Girl Dies due to Alcohol) की मौत से स्वजन में मातम पसर गया है।

Uncategorised

IPS Home Fire Brigade : IPS के घर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचा रही थी पानी…! VIDEO वायरल होने से मचा बवाल…देखें यहां

देहरादून, 31 जुलाई। IPS Home Fire Brigade : देहरादून में इन दिनों फायर ब्रिगेड चर्चा में आ गया है। इसका कारण एक वीडियो है जो कि वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में फायर ब्रिगेड की गाड़ी आईपीएस अधिकारी के बंगले पर पानी सप्लाई करते हुए दिख रही है। घर आईपीएस अधिकारी का बताया जा रहा है। इस पर फायर ब्रिगेड के सीएफओ ने कहा है कि एलपीजी रिसाव की सूचना पर वहां गाड़ी गई थी। इस पर अब सवाल भी खड़े होने लगे हैं कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी कैसे किसी अधिकारी के घर पर पानी भर सकती है। जानकारी के मुताबिक जिस घर में पानी भरने फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, वो आईपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी का है। वह महाराष्ट्र कैडर की अधिकारी हैं। वीडियो देहरादून के ईसी रोड यानी ईस्ट कैनाल रोड का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी है। दावा है कि देहरादून में उनके घर पर अग्निशमन की गाड़ियों ने टैंक में पानी भरा। हालांकि यह वीडियो अब सुर्खियों में आ गया है। जून महीने का है वायरल वीडियो उधर वीडियो के वायरल होते ही देहरादून के कई बड़े अधिकारी मामले पर अपना बयान देने से बच रहे है। इस मामले में एडीजी अमित सिन्हा का कहना है कि मामले में परिस्थितियों को देखा जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी कैसे पानी सप्लाई करने पहुंची। उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।इस पर जांच की बात भी समाने आई है। वीडियो की सत्यता की भी देखी जाएगी। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो जून महीने का है। जब राजधानी के साथ पूरे प्रदेश में पानी की किल्लत चल रही थी। उस दौरान का ही ये वीडियो बताया जा रहा है। इस मामले में फायर ब्रिगेड के सीएफओ ने बताया कि वीडियो 15 जून का है। एलपीजी रिसाव की सूचना आई थी। इसके बाद गाड़ी भेजी गई। सीएफओ ने कहा कि घर में आईपीएस अर्चना त्यागी के माता पिता थे। उधर ट्विटर और सोशल साइट्स पर वीडियो के वायरल होने बाद अर्चना त्यागी सुर्खियों में हैं। हालांकि, एक जनता की आवाज़ डॉट कॉम वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Bharat Dynamics Limited: This government company earned a lot of money...! A cheque of Rs 121 crore was handed over to Rajnath Singh
Uncategorised

Bharat Dynamics Limited : इस सरकारी कंपनी को हुई तगड़ी कमाई…! राजनाथ सिंह को सौंपा 121 करोड़ का चेक

नई दिल्ली, 30 जुलाई। Bharat Dynamics Limited : देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक सरकारी कंपनी ने मंगलवार को 121 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। भारत डायनैमिक्स लिमिटेड (BDL) के अधिकारियों ने इतनी बड़ी रकम का चेक सरकार को डिविडेंड के रूप में दिया है। इससे पहले सरकारी बैंकों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हजारों करोड़ रुपये के डिविडेंड चेक सौंपे थे। इसकी जानकारी रक्षा मंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर की है। 121 करोड़ रुपये का डिविडेंड चेक सौंपा डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत डायनैमिक्स लिमिटेड का हेडक्वार्टर हैदराबाद में है। कंपनी को तगड़ी कमाई हो रही है और इसका एक हिस्सा कंपनी ने डिविडेंड के रूप में सरकार को सौंपा है। मंगलवार को कंपनी के चेयरमैन और एमडी, कॉमडोर ए माधवराव (रिटायर्ड) ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 121.53 करोड़ रुपये का चेक सौंपा।  भारत डायनैमिक्स कंपनी की कमाई का अंदाजा बीते मई महीने में जारी किए गए BDL Q4 Results के आंकड़ों को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। इस तिमाही में  Bharat Dynamics का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 89.04 फीसदी बढ़ा था. शेयर बाजार में लिस्टेड इस PSU का मार्केट कैपिटलाइजेशन 54150 करोड़ रुपये है। कंपनी का शेयर मंगलवार को तेजी के साथ हरे निशान पर क्लोज हुआ। Bharat Dynamics Share 1476 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ। वित्त मंत्री को बैंकों ने सौंपे थे चेक बीडीएल से पहले तमाम सरकारी बैंकों ने भी बीते दिनों वित्त मंत्रालय में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण को डिविडेंड चेक सौंपे थे। कुछ बड़े बैंकों का जिक्र करें तो देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने बीते जून महीने की 21 तारीख को 6959.29 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया था। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को डिविडेंड का चेक सौंपा था। वहीं बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र ने भी उसी दिन सरकार को 857 करोड़ रुपये डिविडेंड का भुगतान किया था। वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए चेक लेते हुए तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन बैंकों ने भी सरकार को दिया Dividend बैंक का नाम डिविडेंड राशि केनरा बैंक (Canara Bank) 1838.15 करोड़ रुपये  इंडियन बैंक (Indian Bank) 1193.45 करोड़ रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) 2514.22 करोड़ रुपये बैंक ऑफ इंडिया (BOI) 935.44 करोड़ रुपये इंडिया एक्सिम बैंक (IEB) 252 करोड़ रुपये पीएसयू में सरकार की हिस्सेदारी गौरतलब है कि डिविडेंडयानी लाभांश कंपनी के मुनाफे का एक हिस्सा है, जो शेयरधारकों को भुगतान किया जाता है। यह नकद, नकद समतुल्य, शेयर वगैरह के रूप में हो सकता है। बात PSU की करें, तो सरकारी बैंक जब डिविडेंड बांटती हैं, तो इनमें सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी होने के चलते उसके खजाने में भी डिविडेंड का पैसा पहुंचता है, जिसे सरकार अपने हिसाब से खर्च में लाती है। भारत डायनामिक्स लिमिटेड क्या है जानें भारत डायनामिक्स लिमिटेड भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का एक उपक्रम है। इसका मुख्यालय हैदराबाद में है। यहाँ भारत का गोलाबारूद एवं प्रक्षेपात्र (मिसाइल) बनता है। इसकी स्थापना सन् 1970 में हुई थी।

Bike Theft in Unique Style: Cricket practice and attempt to steal a bike...! You will be left speechless after watching this CCTV of the man... watch the video here
Uncategorised

Bike Theft in Unique Style : क्रिकेट प्रेक्टिस और बाइक उठाने की कोशिश…! शख्स का ये CCTV देखकर रह जाएंगे अवाक…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 30 जुलाई। Bike Theft in Unique Style : आजकल चोर भी चोरी करने के एक से बढ़कर एक नायब तरीके अपना रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल भी हो जाते हैं। लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो अपराध से जुड़े होते हैं, लेकिन जब सामने आते हैं तो हंसी का कारण बन जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक शख्स बड़े ही अनोखे स्टाइल में बाइक चुराने की कोशिश करते नजर आया। वीडियो में एक गली दिखाई दे रही है, जहां एक लड़का बल्ला थामे बैटिंग के शॉट की प्रैक्टिस करता हुआ नजर आ रहा है। शुरू में लगता है कि यह कोई क्रिकेट प्रेमी है, जो मैदान की याद में शॉट की प्रैक्टिस कर रहा है। लेकिन धीरे-धीरे मामला साफ होता है और उसका असली मकसद सामने आता है। CCTV देखते ही मुंह छुपाकर भागा लड़का बल्ला घुमाते हुए बड़े आराम से बाइक के पास जाता है और बड़े आत्मविश्वास से बाइक स्टार्ट करने की कोशिश करता है, जैसे बाइक उसी की हो। वह कभी मोटरसाइकिल की सीट पर बैठकर, तो कभी बल्ले की आड़ लेकर हैंडल का लॉक चेक करता है। जब वह चोरी करने में नाकाम रहता है और उसकी नजर गली में लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ती है, तो वह बल्ले की मदद से अपना चेहरा छिपाते हुए वहां से निकल जाता है। इस अनोखी चोरी की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि ये वीडियो (Bike Theft in Unique Style) कहां का है और कब का है, लेकिन डिजिटल की दुनिया में CCTV के ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं।