14 June 2024

Raid on Builder: Big news from Ujjain...! 15 crore rupees cash...silver bars, euro, pound, US dollar, Hungarian euro, Nepali rupee...wherever you see only 'rupees', watch VIDEO
Uncategorised

Raid on Builder : उज्जैन से बड़ी खबर…! 15 करोड़ रुपये कैश…चांदी की सिल्लियां, यूरो, पाउंड, यूएस डॉलर, हंगरी यूरो, नेपारी रुपी…जहां देखो सिर्फ ‘रुपए’ देखिए VIDEO

उज्जैन, 14 जून। Raid on Builder : मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर है। यहां पुलिस ने बिल्डर पीयूष चोपड़ा के घर और अन्य ठिकानों पर छापा मारा है। पुलिस को यहां से 11 बैगों में 14.58 करोड़ रुपये कैश, चांदी की सिल्लियां, यूरो, पाउंड, यूएस डॉलर, हंगरी यूरो, नेपारी रुपये सहित भारी करेंसी मिली है। पुलिस ने यहां से एप्पल मेकमिनी सीपीयू, 11 लैपटॉप सहित कई सामान जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि पीयूष टी-20 वर्ल्ड कप सहित कई खेलों पर सट्टा खिला रहा था। उज्जैन में पुलिस ने नीलगंगा थाना इलाके के ड्रीम-19 कॉलोनी और खाराकुआं थाना इलाके के मुसद्दीपुरा में ये कार्रवाई की है। आरोपी फिलहाल फरार है। उसके लिए लुकआउट नोटिस जारी किया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई 13 जून की रात मुखबिर की सूचना पर की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि नीलगंगा थाना इलाके की 19 ड्रीम्स कॉलोनी के मकान नंबर-18 बिल्डर पीयूष चोपड़ा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टा खिला रहा है।उसके साथ पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लोग भी हैं। सूचना मिलते ही डिप्टी एसपी क्राइम योगेश तोमर, सायबर टीम और नीलगंगा थाना पुलिस ने मकान पर दबिश दी। यहां क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप में खेले जा रहे बांग्लादेश-नीदरलैंड मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस ने यहां सट्टा खेल रहे 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यहां से 41 मोबाईल फोन, 11 लैपटाप, 1 मैक-मिनी, 1 आईपैड, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सिमें, 2 पेन्ड्राईव, 3 मेमोरी कार्ड सहित कई उपकरण जब्त किए. गिरफ्तार लोगों में एक राजस्थान, चार पंजाब, और चार नीमच के आरोपी हैं। ये था सट्टा खेलने का तरीका बताया जाता है कि पीयूष चोपड़ा इंदौर रोड स्थित ड्रीम्स-19 कॉलोनी के घर से ही सट्टा संचालित करता था। इसमें मुनाफा होने से उसने अपनी टीम भी बना ली थी। उसने टीम को हाई स्पीड इंटरनेट भी दिया। उसने लड़कों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बुकी से संपर्क कराया। इस टीम ने londonexch9.com पर रजिस्ट्रेशन किया और आईडी पासवर्ड मिलने के बाद सट्टा खिलाने लगी. londonexch9.com पर लाईव क्रिकेट और टेनिस के मैच के भाव के मुताबिक, सट्टा लगाया जाता है। ये टीम पीयूष के कहने पर ही काम करती थी। पूरे मैच के दौरान उसकी टीम और बुकी zoom meeting ऐप और SimTodo.Apk एप पर लाइव कनेक्ट होते थे। विदेश भागने की फिराक में है आरोपी एक बार में एक लाइन पर 50,000 से ढाई लाख रुपये तक का धंधा होता था। धंधा कितना करना है, जब सब पीयूष ही बताता था। इस तरह एक मैच में करोड़ों रुपयों की हार-जीत की बाजी लगाई जाती थी। पीयूष ने एक सेटअप अपने घर पर भी ले रखा था। हर लेन-देन का हिसाब horse app पर रहता था। सारे डाटा को पेन ड्राईव में सेव कर लिया जाता था। बता दें, आरोपी पीयूष बिल्डर है। पुलिस ने उसके घर से पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, सट्टे का हिसाब-किताब जब्त किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी पीयूष परिवार के साथ लाटविया देश भागने की फिराक में था। उसका लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

BJP did not keep Brijmohan Agarwal as its own and…? Listen to what former minister Kawasi Lakhma said to the media with relish, video here
Uncategorised

Brijmohan Agarwal को BJP ने ना घर का रखा और…? पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने चटकारे लेते हुए Media से क्या कहा यहां सुनिए Video

रायपुर, 14 जून। Brijmohan Agarwal : रायपुर के नये सांसद और छत्तीसगढ़ सरकार में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमायी हुई है। मंत्री पद से इस्तीफा को लेकर बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने पलटवार कर तीखा हमला किया है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल पर अब कांग्रेस ने भी निशाना साधा है। पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कहा  कि भाजपा में अंदरूनी मामला शुरू हो गया है। बृजमोहन अग्रवाल को भाजपा ने न घर का रखा और न घाट का। बृजमोहन अग्रवाल खुद को छत्तीसगढ़ का डॉन समझते थे, लेकिन अब डॉन बिल्ली बन गए हैं। विष्णु देव सरकार उनको कहीं का नहीं छोड़ने वाली है। वह ना विधायक बन पाएंगे और ना ही सांसद। पूर्व मंत्री कवासी लखमा के इस बयान के बाद एक बार फिर सूबे की राजनाति में बवाल मचना तय माना जा रहा है। बृजमोहन के अब इस्तीफे पर सियासत छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सियासत तेज हो गई है। मंत्री से सांसद बने बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे को लेकर अब सूबे में जमकर चर्चा हो रही है। हालांकि उन्होंने इशारों में साथ कह दिया है कि उनको इस्तीफा देने की कोई जल्द नहीं है। इतना ही नहीं अब बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेस के निशाने पर भी आ गए हैं। उन्होंने इस पूरे विवाद पर बड़ा बयान भी दिया है जिसकी जमकर चर्चा हो रही है। मंत्री और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मंत्री तो मैं 6 महीने तक रह सकता हूं। मुख्यमंत्री जब कहेंगे तब मंत्री पद से इस्तीफा दूंगा। इस्तीफा कौन से पद से देना यह तो पार्टी निर्देश के बाद समझ (Brijmohan Agarwal) आएगा।

Monsoon Rain: When will there be heavy rain in Chhattisgarh…! Watch the video here
Uncategorised

Monsoon Rain : छत्तीसगढ़ में कब से होगी ताबड़तोड़ बारिश…! यहां देखें VIDEO

रायपुर, 14 जून। Monsoon Rain : छत्तीसगढ़ में जल्द ही झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है। रायपुर मौसम विभाग की माने तो 17 जून से प्रदेश के कई जिलों में ताबड़तोड़ बारिश शुरू हो सकती है। साथ ही 15 जून को सरगुजा संभाग के सभी जिलों में ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है। आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, उसके बाद गिरावट होने की संभावना है। 17 जून से प्रदेश में अधिकतम तापमान में 3-4 डीग्री सेल्ससियस तक की गिरावट होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने आज के लिए कुछ जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। सुकमा बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम और गौरेला पेंड्रा मरवाही के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटो के दौरान आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। जानिए आज का तापमान लालपुर रायपुर 41.1, माना एयरपोर्ट 41.2, बिलासपुर 41.6, पेंड्रा-रोड 40.0, अम्बिकापुर 42.0, अंबिकापुर 42.0, जगदलपुर 31.8, दुर्ग 39.9, राजनांदगांव 40.5 है। अगले 2 से 3 दिनों के दौरान महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर लगभग 72 डिग्री पूर्व से अक्षांश 32 डिग्री उत्तर के उत्तर में देशांतर पर बनी हुई है। बिहार के मध्य भागों पर एक और चक्रवाती परिसंचरण है। पूर्वोत्तर असम पर एक चक्रवाती परिसंचरण है। एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम बिहार से उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और दक्षिण असम होते हुए नागालैंड तक फैली हुई है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर एक चक्रवाती परिसंचरण है। तेलंगाना से तटीय आंध्र प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों तक समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किलोमीटर ऊपर एक ट्रफ बनी हुई है। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, सिक्किम और असम में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दक्षिण मध्य प्रदेश, ओडिशा, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, उत्तर छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति संभव है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना (Monsoon Rain) है।

Uncategorised

Doctor ki Death : शरीर पर 36 से ज्यादा चोटें…पसलियां टूटकर फेफड़ों में जा घुसी…सर की हड्डी भी टूटी…! डॉ दीक्षा 5वीं मंजिल से गिरी

कानपुर, 14 जून। Doctor ki Death : यूपी के कानपुर में बीते दिनों 5 मंजिला इमारत से नीचे गिरकर एक महिला डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। बताया जा रहा है कि डॉ दीक्षा तिवारी अपने दो डॉक्टर दोस्तों के साथ छत पर बने स्लैब पर बैठी हुई थी और अचानक कमजोर होने के कारण स्लैब टूट गई और दीक्षा नीचे जा गिरी। उसके परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई थी लेकिन अब डॉक्टर दीक्षा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है जिसमें कई खुलासे हुए हैं। ज्यादा खून बहने से मौत सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दीक्षा की बॉडी में 36 से ज्यादा चोटों की पुष्टि हुई है, सर की हड्डी भी टूटी हुई है, दोनों पसलियाँ टूटकर फेफड़ों में घुस गई हैं, जिसके कारण फेफड़े फट गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अधिक ब्लीडिंग को मौत का कारण बताया गया है। इसके अलावा रेप की आशंका को देखकर बिसरा सुरक्षित रखा गया है। उसके शरीर में एल्कोहल की मात्रा भी पाई गई है। पुलिस बता रही हादसा वहीं महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस का कहना है कि संभवत गिर कर ही महिला डॉक्टर की मौत हुई है, इस मामले में पुलिस ने कैंपस में लगे सीसीटीवी को भी चेक किया है जिसमें महिला डॉक्टर और दो अन्य मित्र टहलते हुए बिल्डिंग की छत की ओर जा रहे हैं। जाते वक्त किसी तरीके का कोई दबाव नहीं है, इसके साथ ही फोरेंसिक टीम द्वारा बताया गया है कि स्लैब कमजोर होने के कारण टूट गई जिससे दीक्षा नीचे गिर गयी। पुलिस ने भी पूरे दिन पूछताछ करने के बाद शाम को दोनों डॉक्टर को छोड़ दिया है, फिलहाल मिले सबूतों और जानकारी के आधार पर पुलिस को ये घटना हादसा ही लग रहा है। बरेली की रहने वाली छात्रा दीक्षा तिवारी कानपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर चुकी थी और मेरठ में उसे पोस्टिंग भी मिल गई थी। पोस्टिंग मिलने के बाद दोस्तों को दी थी पार्टी इसी का जश्न मनाने वह रात को अपने दो दोस्त हिमांशु और मयंक के साथ किसी रेस्टोरेंट पर पार्टी करके मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम बिल्डिंग की छत पर पहुंच गई, दीक्षा बात करते हुए छत पर बने डक (वैंटिलेटर के लिए बनी जगह) पर बैठ गई. दीक्षा छत के जिस हिस्से में बैठकर बात कर रही थी, अचानक वह हिस्सा टूट गया और दीक्षा 6 फ्लोर नीचे जाकर गिर गई। जिसके बाद एक छात्र पाइप के सहारे ही नीचे उतर गया, नीचे देखा तो दीक्षा कि बॉडी से खून निकल रहा था जिसके बाद गेट तोड़कर उसकी बॉडी बाहर निकाली गई।

Uncategorised

Murder Father in Law : अफसर भाई-बहन ने मिलकर की ससुर की हत्या…! संपत्ति हड़पने के लिए बहु ने रची साजिश…हैरान करने वाली ‘कत्ल’

मुंबई, 14 जून। Murder Father in Law : नागपुर में हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, यह मात्र इत्तेफाक नहीं बल्कि सोची-समझी एक हत्या की साजिश थी। यह साजिश किसी और ने नहीं बल्कि उसकी बहू ने ही रची थी। उद्देश्य पारिवारिक संपत्ति हड़पना। 300 करोड़ की संपत्ति हड़पने की साजिश पुलिस ने बताया कि बहु अर्चना पुत्तेवार ने ससुर को टक्कर मारने के लिए लोगों को काम पर रखा था। उसने इसके लिए करीब एक करोड़ रुपये खर्च किए थे। बहु ने टक्कर मारने के लिए आरोपियों को पुरानी कार खरीदने के लिए पैसे दिए थे। जिससे यह हत्या एक हादसा जैसा लगे। महिला ने यह सब सिर्फ 300 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने के लिए किया था। महिला ने अपने साथ जुर्म में पति के ड्राइवर बागड़े सहित दो और लोगों को शामिल किया था। दो कार, आभूषण और फोन जब्त पुलिस ने बताया कि उन्होंने आरोपियों के खिलाफ हत्या, मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो कार, सोने के आभूषण और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जांच में सामने आया कि बुजुर्ग पुरुषोत्तम पुत्तेवार अपनी पत्नी शकुंतला से मिलने अस्पताल गए थे। वापस आते समय किराए की कार ने उन्हें कुचल दिया। उनके बेटे और अर्चना के पति मनीष एक डॉक्टर हैं। काम में भी कई अनियमितिताएं आरोपी पत्नी अर्चना नगर नियोजन विभाग की अधिकारी हैं। इसके अलावा, जांच में सामने आया कि अर्चना अपना काम भी ढंग से नहीं करती थीं। उनके काम में भी काफी अनियमितताएं पाईं गईं। उनके खिलाफ कई शिकायतें थीं। उनके राजनीतिक संबंध काफी अच्छे थे। इसी वजह से उनके ऊपर कार्रवाई नहीं की गई। उन पर मानदंडों और मानकों के उल्लंघन का आरोप है। ससुर की गंभीर हत्या के आरोपों के कारण हो सकता है कि उन्हें अनियमितताओं के मामले में जांच का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके 15 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं पीटीआई के अनुसार मुख्य आरोपी अर्चना को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास दो कारें, एक एसयूवी, 140 ग्राम सोना, तीन लाख नगद और सात मोबाइल फोन जब्त किया है। जबकि पुलिस ने बताया कि इस हत्या की साजिश अर्चना, नागेश्वर और बागड़े ने बनाई थी। वहीं मोहन धार्मिक को बीयर बार के लाइसेंस दिलाने को लेकर वादा करके इसमें शामिल किया गया था।

Uncategorised

Highest Budget : मोदी 3.0 में किन मंत्रालयों के पास सबसे ज्यादा बजट…! विस्तार से यहां देखें

नई दिल्ली, 14 जून। Highest Budget : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र सरकार का गठन हो गया है। BJP के नेताओं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगियों को मंत्रालय आवंटित कर दिए गए हैं। इससे एक बात साफ है कि सबसे बड़े बजट आवंटन वाले मंत्रालय बीजेपी के मिनिस्टर्स के पास हैं।बता दें कि मोदी सरकार 3.0 में बीजेपी ने गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय अपने पास रखे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि मोदी कैबिनेट में किस मंत्री को बड़े मंत्रालय का जिम्मा मिला है, और उनके मंत्रालय को कितना अंतरिम बजट आवंटित किया गया था। रक्षा मंत्रालय को मिला सबसे ज्यादा बजट मोदी सरकार 3.0 में रक्षा मंत्रालय का जिम्मा राजनाथ सिंह के पास हैं, पिछली सरकार में भी राजनाथ सिंह रक्षामंत्री थे। बजट आवंटन के लिहाज से रक्षा मंत्रालय काफी अहम है। डिफेंस मिनिस्ट्री को अंतरिम बजट (2024-2025) में सबसे ज्यादा पैसा मिला था। हालांकि देश के सैन्य अभियानों, खरीद और इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट करने वाले रक्षा मंत्रालय को 2024-25 के अंतरिम बजट में 6.20 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाले रक्षा मंत्रालय को पिछले वर्ष की तुलना में 15% ज्यादा बजट मिला था, क्योंकि मोदी सरकार ने उभरते पड़ोसी और वैश्विक खतरों के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने को प्राथमिकता दी है। सड़क परिवहन और राजमार्ग को मिला इतना बजट बजट आवंटन के लिहाज से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय दूसरे नंबर पर है। ये मंत्रालय महाराष्ट्र के कद्दावर बीजेपी नेता नितिन गडकरी के पास है. पिछले 2 मंत्रिमंडल (2014-2019 और 2019-2024) में भी गडकरी ने यही मंत्रालय संभाला था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश अंतरिम बजट में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को वर्ष 2024 के लिए 2.78 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जो पिछले कार्यकाल की तुलना में 12% ज्यादा है। नेशनल हाईवे के विकास, नई सड़कों के निर्माण, कनेक्टिविटी के लिए मौजूदा बुनियादी ढांचे में सुधार पर ध्यान केंद्रित करने वाले मंत्रालय ने गडकरी के नेतृत्व में तेज़ और कुशल काम के लिए काफी तारीफ बटोरी है। 9 साल से ज्यादा के उनके कार्यकाल के दौरान नेशनल हाईवे के नेटवर्क में 59% का विस्तार हुआ है। मंत्रालय आवंटन  (लाख करोड़ में) रक्षा मंत्रालय              6.20 सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय      2.78 रेल मंत्रालय              2.55 उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय 2.13 गृह मंत्रालय              2.03 ग्रामीण विकास मंत्रालय          1.77 रसायन और उर्वरक मंत्रालय          1.68 संचार मंत्रालय  1.37 कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय      1.27 बता दें कि बजट आवंटन के आंकड़े 2024-2025 के अंतरिम बजट से लिए गए हैं, हालांकि मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट जुलाई के मध्य में संसद के पटल पर रखा जा सकता है, इसमें धन के आवंटन में फेरबदल किया जा सकता है। बजट आवंटन में रेलवे तीसरे नंबर पर बजट आवंटन के मामले में रेलवे मिनिस्ट्री तीसरे नंबर पर है, जिसे पिछले अंतरिम बजट में 2.55 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, ये मंत्रालय पिछली बार भाजपा नेता अश्विनी वैष्णव के पास था और इस बार भी उन्हें इस मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रेल मंत्रालय का टारगेट रेलवे के बुनियादी ढांचे को हाईटेक करना, नई ट्रेनें और सर्विसेज शुरू करना, यात्री सुविधाओं को बढ़ाना शामिल है। पिछले अंतरिम बजट की तुलना में इस मंत्रालय के बजट में 10% का इजाफा हुआ है।अश्विनी वैष्णव 2021 से रेल मंत्रालय संभाल रहे हैं, वंदे भारत और नमो भारत सरीखी ट्रेनों के संचालन का श्रेय उन्हीं को जाता है। 4th नंबर पर- उपभोक्ता मामले, सार्वजनिक वितरण उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करता है और सार्वजनिक वितरण प्रणाली का प्रबंधन करता है, इस मंत्रालय का जिम्मा भाजपा नेता प्रल्हाद जोशी को दिया गया है। इस मंत्रालय को 2.13 लाख करोड़ रुपये का वार्षिक बजट आवंटित किया गया है, इस मंत्रालय को पिछले अंतरिम बजट की तुलना में 8% ज्यादा बजट आवंटित किया गया है। गरीबों को सब्सिडी मुहैया करने और मुफ्त खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने में भी ये मंत्रालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। टॉप-5 में गृह मंत्रालय भी शामिल प्रधानमंत्री के बाद सबसे महत्वपूर्ण कैबिनेट बर्थ गृह मंत्रालय है, जो कि अमित शाह को आवंटित किया गया है. वह 2019 से इस मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे हैं। आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने, लॉ एंड ऑर्डर का प्रबंधन करने और बॉर्डर की देखरेख करने वाले इस मंत्रालय को पिछले अंतरिम बजट में 2.03 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। जो पिछले साल की तुलना में 9% ज्यादा है।

Uncategorised

Action Damaged Jaitkham : क्षतिग्रस्त जैतखाम और बलौदाबाजार हिंसा की जांच करेंगे हाईकोर्ट के रिटायर जस्टिस…! यहां देखिए आदेश कॉपी

रायपुर, 14 जून। Action Damaged Jaitkham : राज्य सरकार ने अमरगुफा स्थित जैतखाम को क्षतिग्रस्त किये जाने और हुई हिंसा मामले में जांच के आदेश दे दिये हैं। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रिटायर जस्टिस सीबी वाजपेयी की अध्यक्षता में एक जांच आयोग बनाया गया है। जांच आयोग तीन महीने के भीतर अपनी जांच पूरी करेगी और राज्य सरकार को रिपोर्ट देगी। राज्य सरकार ने घटना को लेकर छह अलग-अलग बिंदुओं पर जांच आयोग का गठन किया है। न्यायिक जांच आयोग का गठन इस मामले में राज्य सरकार पूरी तरह से एक्शन के मूड में है। मुख्यमंत्री ने जहां इस मामले सख्त तेवर दिखाते हुए पहले तो कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को हटा दिया, अब उन दोनों को लापरवाही के मामले में राज्य सरकार ने सस्पेंड भी कर दिया है। दोनों के खिलाफ जांच के भी आदेश दिये गये हैं।न्यायिक जांच आयोग का किया गठन राज्य शासन ने गिरौधपुरी धाम के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखांभ की क्षति ग्रस्त होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश को जांच अधिकारी नियुक्त किया हैl राज्य शासन ने 6 बिन्दुओं पर जाँच के लिए एकल सदस्यीय न्यायिक जाँच का आदेश जारी किया है l छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश सी बी बाजपेयी की एकल सदस्यीय टीम इस घटना की जाँच कर 3 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को देंगे l 3 माह में शासन को देंगे रिपोर्ट ज्ञातव्य है कि विगत 15 और 16 मई 2024 की रात्रि में बलौदाबाजार जिले के गिरौधपुरी धाम के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखांभ की क्षति ग्रस्त होने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने गत दिवस बलौदाबाजार में न्यायिक जांच कराये जाने की घोषणा की थी l गृह मंत्री की घोषणा पर राज्य शासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आज उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश सी बी बाजपेयी की एकल सदस्यीय टीम घटना की जाँच करेंगे और 3 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को देंगे l

Election Announcement Assembly: Assembly elections in two states...! 9 IAS and 3 IPS of Chhattisgarh became central observers... see the jumbo list here
Uncategorised

CG Suspend Breaking : बिग ब्रेकिंग…! सीएम की सख्ती…बलौदाबाजार हिंसा मामले में पद से हटाए गए कलेक्टर-एसपी सस्पेंड…देखें आदेश कॉपी में क्या लिखा…?

रायपुर, 14 जून। CG Suspend Breaking : बलौदाबाजार हिंसा मामले में प्रशासनिक नाकामी को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सख्त रुख जारी है। इस मामले में सरकार ने तत्कालीन कलेक्टर आईएएस अफसर कुमार लाल चौहान और एसपी आईपीएस अफसर सदानंद कुमार को सस्पेंड कर दिया है। इस बारे में सरकार ने गुरुवार आदेश जारी किया है। गुरुवार को अवर सचिव अन्वेष धृतलहरे द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सतनामी समाज के धार्मिक स्थल को पहुंचाई गई क्षति की घटना को लेकर मिली शिकायतों पर कलेक्टर ने उचित कार्यवाही नहीं की। इस वजह से चौहान के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई विचाराधीन है। इसलिए राज्य शासन ने चौहान व कुमार को निलंबित करने का फैसला किया है। जैतखाम क्षतिग्रस्त होने के मामले की जांच के लिए सरकार ने एकल सदस्यीय जांच आयोग गठित किया है। सेवानृवित्त न्यायाधीश सीबी बाजपेयी छह बिंदुओं पर इस मामले की जांच करेंगे।