17 Killed: 17 killed in a horrific accident, many injured, railway bridge collapses, news of more than 40 people being buried17 Killed
Spread the love

नई दिल्ली। 17 Killed : एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। रेलवे का पुल गिरने से 17 लोगों की मौत हो गयी। घटना मिजोरम की है, जहां एक निर्माणाधीन पुल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस बड़े हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है, कई लोग घायल हैं।

बताया जा रहा है कि अब भी 30 से 40 मजदूर मलबे में दबे हो सकते हैं. इन मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. मरने वालों की संख्या आगे और बढ़ सकती है. 

मिजोरम के जिस रेल ओवर ब्रिज प्रोजेक्ट पर मजदूर काम कर रहे थे. उस पुल नंबर 196 की ऊंचाई 104 मीटर है. यह ब्रिज दिल्ली के कुतुब मीनार से भी 42 ज्यादा ऊंचा है.

घटना आइजोल से 21 किमी दूर सुबह 10 बजे के करीब घटी। अब तक सभी मृतकों का शव निकाला जा चुका है। वहीं, कुछ और लोगों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची ने बताया कि रेलवे अधिकारियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है और राहत-बचाव कार्य जारी हैं।