Spread the love

पीलीभीत. उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. पीलीभीत शहर में 26 जून को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. जहां विभिन्न कम्पनियों के तमाम पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू लिया जाएगा . यह रोजगार मेला शहर के देशनगर इलाके में स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में 26 जून सुबह 10 बजे से शाम तक चलेगा.शहर के जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में लगने वाले रोजगार मेले में नौकरी की तलाश करने वाले युवा भाग ले सकते है.

रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आप की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही आपके पास आठवीं, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक/आईटीआई डिप्लोमा तक की शैक्षणिक योग्यता होनी अनिवार्य है. मेले में भाग लेने के लिए आपको ऊपर दी गई शैक्षणिक योग्यताओं से संबंधित दस्तावेज, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, 2 कॉपी बायोडाटा के साथ आना होगा. आपको परिसर में ही मौजूद रजिस्ट्रेशन कैंप पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. जिसके बाद आप वहां मौजूद कंपनियों को इंटरव्यू दे सकते है. 26 जून को ही चयन प्रक्रिया पूरी होगी.

एलआईसी समेत बड़ी कंपनियां लेंगी हिस्सा
रोजगार मेले पर अधिक जानकारी देते हुए जिला रोजगार सहायता अधिकारी विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि, 26 को लगने वाले रोजगार मेले में पुखराज हेल्थ केयर, एलआईसी ऑफ इंडिया समेत तमाम बड़ी कंपनियां युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगी. यह मेला युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. जिससे वह अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार हासिल कर अपने भविष्य को मजबूत कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि योग्यता के अनुसार युवाओं को अच्छी सैलरी पैकेज भी मेले में दी जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *