Spread the love

नई दिल्ली, 05 दिसम्बर|Gold storage limit in India : गोल्ड सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जाता है। इतना ही नहीं, गोल्ड को बुरे समय के लिए इंवेस्टमेंट का सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। गोल्ड के साथ आप न सिर्फ अपने शौक को पूरा कर सकते हैं बल्कि भविष्य के लिए निवेश भी कर सकते हैं।

भारत में खासतौर पर महिलाएं गोल्ड पहनना काफी पसंद करती हैं। हालांकि, अब पुरुष भी गोल्ड की ज्वैलरी में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। लेकिन कई लोगों के मन में घर में सोना रखने की लिमिट को लेकर तरह-तरह के सवाल रहते हैं। आज हम यहां घर में सोना रखने की लिमिट के बारे में (Gold storage limit in India)जानेंगे।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स हैं तो घर में रख सकते हैं अनलिमिटेड सोना

कोटक लाइफ के मुताबिक जिन लोगों के पास इनकम, टैक्स और गोल्ड से जुड़े सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स हैं तो ऐसे लोगों के लिए घर में गोल्ड रखने की कोई लिमिट नहीं है। यानी ऐसे लोग अपने घर में किसी भी फॉर्म में जितना चाहें उतना सोना रख सकते हैं।

लेकिन, अगर आपके पास इनकम और टैक्स से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट्स नहीं है तो आप एक तय लिमिट में ही गोल्ड रख सकते (Gold storage limit in India)हैं। बताते चलें कि शादीशुदा महिलाओं, अविवाहित महिलाओं और पुरुषों के लिए सोना रखने की लिमिट अलग-अलग है।

शादीशुदा महिला घर में रख सकती है 500 ग्राम सोना

एक शादीशुदा महिला घर में अधिकतम 500 ग्राम सोना रख सकती है। जबकि एक अविवाहित महिला घर में 250 ग्राम सोना रख सकती है। जबकि पुरुषों के लिए ये लिमिट सिर्फ 100 ग्राम है। शादीशुदा या अविवाहित पुरुष घर में 100 ग्राम सोना रख सकते हैं।

बताते चलें कि घर में सोना रखने की ये लिमिट एक व्यक्ति के लिए (Gold storage limit in India)है। उदाहरण के लिए, अगर आपके परिवार में आपके साथ आपकी पत्नी, आपकी मां और पिता हैं तो आप अपने घर में कुल 1200 ग्राम सोना रख सकते हैं।

You missed