MP BJP Join: More than 8 thousand leaders-workers joined BJP in 3 months...! Names of those taking membership from 1st January 2024 to 18th March...see hereMP BJP Join
Spread the love

भोपाल, 20 मार्च। MP BJP Join : विधानसभा में कांग्रेस की करारी हार के बाद लगातार नेताओं, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं का दलबदल जारी है। मध्यप्रदेश में एक के बाद एक नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। हालात ये हैं कि अब गिनती करने की स्थिति में नहीं हैं कि कितने नेता और मंत्री बीजेपी में शामिल हुए हैं। इस तरह आए दिन कांग्रेस के दिग्गजों के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है।

कांग्रेस में हाहाकार मचा

एक तरफ कांग्रेस में हाहाकार मचा हुआ है, दूसरी तरफ कांग्रेस ने अभी तक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तक तय नहीं किये हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवारों ने नामांकन भी शुरू कर दिया है।

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले, मध्य प्रदेश में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने वाले नेताओं के स्वागत की तस्वीरें इन दिनों बेहद आम हो गई है। पिछले 1-2 महीने से शायद ही ऐसा कोई दिन जाता होगा जब कांग्रेस छोड़कर कोई नेता बीजेपी में ना जा रहा हो। कांग्रेस के नाराज नेताओं को बीजेपी में लाने की जिम्मेदारी पार्टी आलकमान ने पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को सौंपी है।हाल ही में दतिया से विधानसभा चुनाव हार चुके नरोत्तम मिश्रा को बीजेपी न्यू ज्वाइनिंग टोली का संयोजक बनाया गया है और वो लगातार अपने काम को अंजाम देते हुए हजारों कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल करवा चुके हैं।

कांग्रेस चुनाव लड़े या पलायन रोके

कांग्रेस के लिए चिंता की बात इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि कांग्रेस से बीजेपी की तरफ जाने वालों की इस दौड़ में पार्टी के बड़े नेता तो टूट ही रहे हैं, उनके साथ पार्टी संगठन की रीढ़ कहे जाने वाले ब्लॉक स्तर से लेकर जिला और विधानसभा स्तर तक के कार्यकर्ता भी पार्टी छोड़ रहे हैं। पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी अपने दर्जन भर समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए तो वहीं सोमवार 19 मार्च को ही कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सैयद जाफर ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली।

खुद सीएम मोहन यादव अधिकतर नेताओं की ज्वॉइनिंग के समय खुद मौजूद रहते हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक नेता वाली दमदार छवि और उनके विजन से प्रभावित होकर एमपी में बीजेपी का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है। नरोत्तम मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश भाजपा कार्यालय में जनवरी 2024 से लेकर मार्च 2024 तक कांग्रेस के करीब 8 हजार नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली है। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायकों समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हैं। प्रदेश कार्यालय में शामिल होने वाले प्रमुख नेतागणों की संख्या-8500 से अधिक है।

1 जनवरी 2024 से 18 मार्च तक भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों के नाम

-सुरेश पचौरी-पूर्व केन्द्रीय मंत्री
-जगतप्रकाश अन्नू-जबलपुर महापौर
-शंशाक शेखर सिंह-पूर्व महाविधिवक्ता व कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख
-राकेश कटारे-विदिशा कांग्रेस जिलाध्यक्ष
-रूदेश परस्ते-डिंडौरी जिला पंचायत अध्यक्ष
-सुखराज सिंह-पूर्व एडीजी, पूर्व सूचना आयुक्त
-गजेन्द्र सिंह राजूखेडी-पूर्व सांसद
-संजय शुक्ला-पूर्व विधायक
-विशाल पटेल-पूर्व विधायक
-अर्जुन पलिया-पूर्व विधायक
-दिनेश अहिरवार-पूर्व विधायक टीकमगढ़
-हर्षित गुरू- युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, कांग्रेस प्रदेश महासचिव
-श्रीमती रजनी बालपाण्डे- पार्ढूना कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष
-श्रीमती अमिता बागरी-गुन्नौर से समाजवादी पार्टी की विधानसभा प्रत्याशी
– श्रीमती ममता सिंह सेंगर-महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव
-वीरेन्द्र सिंह राठौर-कांग्रेस के बडवानी जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक
-ओपी द्विवेदी- सेवानिवृत्त एसडीओ
-कमलापत आर्य-पूर्व विधायक
-श्रीमती मंजू कटारे-दमोह जिला पंचायत उपाध्यक्ष
-नारायण सिंह मीणा-सेवानिवृत्त अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश
-योगेन्द्र सिंह जौदान बंटी बना-शाजापुर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष
-श्रीमती सारिका उपाध्याय-एनसीपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष
-अजय सिंह यादव- पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष
-श्रीमती बाईसाहब यादव- पूर्व विधायक की पत्नी
-सुश्री एकता ठाकुर-सीहोरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी
-अजय सिंह यादव-कांग्रेस मीडिया विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष व प्रवक्ता
-डॉ. वनिता श्रीवास्तव-वरिष्ठ पत्रकार व आईआईटी कानपुर की एलुमनाई
-वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला-पूर्व जिलाध्यक्ष डिंडौरी कांग्रेस
-श्रीमती अर्चना सिंह -सिंगरौली जिला पंचायत उपाध्यक्ष
-हटेसिंह पटेल- आंजना समाज के प्रदेश अध्यक्ष, युवक कांग्रेस उज्जैन के पूर्व अध्यक्ष
-सत्यपाल सिंह पटेल-गोटेगांव से कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी
-अलग-अलग जिलों के 1 दर्जन से अधिक जनपद अध्यक्ष
-साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष
-कमलनाथ के करीबी सैय्यद जफर

कांग्रेस की सूची में देरी क्यों?

जहां एक तरफ बीजेपी में प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है तो वहीं कांग्रेस ने अभी 10 सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस को अभी भी 18 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करना बाकी है।आखिर यह देरी क्यों हो रही है? सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान चाहता है कि सूबे के दिग्गज कांग्रेस नेता लोकसभा का चुनाव लड़ें लेकिन वरिष्ठ नेता पहले ही लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके हैं और इसलिए कांग्रेस बाकी 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर पसोपेश में हैं।

सीधी से बीजेपी उम्मीदवार ने भरा नामांकन

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए बुधवार 20 मार्च से नामांकन शुरू हो गया है। सीधी से बीजेपी प्रत्याशी राजेश मिश्रा ने बुधवार को रोड शो के बाद नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, ग्रामीण एवं पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल मौजूद रहे। पहले चरण में एमपी की 6 लोकसभा सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल (MP BJP Join) को वोटिंग होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *