Nitish Kumar: 13 cows-10 calves and a Delhi flat...what else does Nitish Kumar have...? seeNitish Kumar
Spread the love

पटना, 28 जनवरी। Nitish Kumar : बिहार में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ जनता दल यूनाइटेड (JDU) का राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से नाता टूट गया और 17 महीने पुरानी गठबंधन सरकार धराशायी हो गई।

इन सबके बीच सबसे बड़ी बात ये है कि नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई आंच नहीं आई। आरजेडी का साथ छोड़कर अब नीतीश कुमार दोबारा बीजेपी (BJP) के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं। वे 9वीं बार राज्य के सीएम बनने जा रहे हैं। यहां बता रहे हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में जो करोड़ों में है।

बैंक खातों में 49000 रुपये जमा

लगातार 9वीं बार बिहार के सीएम बनने जा रहे नीतीश कुमार की नेटवर्थ 1.64 करोड़ रुपये है। इसमें उनकी चल और अचल संपत्ति शामिल है। जानकारी के मुताबिक, उनके पास कैश 22,552 रुपये है, जबकि उनके बैंक खातों में कुल जमा राशि 49,202 रुपये है। अपने ब्योरे में उन्होंने जो जानकारी शेयर की है, उसके मुताबिक नीतीश कुमार के पास 13 गायें और 10 बछड़े हैं, जिनकी कुल कीमत 1.45 लाख रुपये बताई गई है।

हर साल संपत्ति का ब्योरा देते हैं नीतीश

बिहार की सत्ता पर लंबे समय से काबिज नीतीश कुमार को विपक्ष पलटू कहकर भी संबोधित करता है, लेकिन वे किसी भी पार्टी के साथ क्यों ना रहें, उनकी छवि को लेकर कोई कीचड़ नहीं उछाल पाता और ये उनकी सबसे बड़ी ताकत भी मानी जाती है। संपत्ति की बात करें तो नीतीश कुमार हर साल अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करते हैं। इसके साथ ही बिहार सरकार की वेबसाइट पर उनकी पार्टी के सरकार में शामिल मंत्रियों की नेटवर्थ की जानकारी भी शेयर की जाती है। बीते साल 2023 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को वेबसाइट पर पूरा लेखा-जोखा शेयर (Nitish Kumar) किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *