Spread the love

नई दिल्ली, 26 दिसंबर। Plane Crash : कजाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। इसमें दर्जनों लोग मारे गए हैं। अजरबैजान एयरलाइंस की विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रही थी, जब रास्ते में विमान से एक पक्षी की टक्कर हो गई और फिर बड़ा हादसा हो गया। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह विमान सीधा रनवे से जाकर टकराता है और आग लग जाती है। इसके बाद मानो घटनास्थल पर कयामत आ गई हो। रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्रवाई की और उन्होंने घायल यात्रियों और शवों को विमान से निकालते नजर आए।

कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से रूसी रिपोर्टों में बुधवार को कहा गया है, कि कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 42 लोगों की मौत होने की खबर है।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान रनवे से टकराने के बाद दो हिस्सों में बंट गया। घटनास्थल की भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें रेस्क्यू टीम के लोग विमान के मलबे से घायल लोगों और यात्रियों के शवों को निकालते नजर आ रहे हैं। हादसे के बाद काफी दूर तक यात्रियों के शव बिखड़ गए। घायलों को देखा जा सकता है कि वे मदद के लिए चिल्लाते नजर आ रहे हैं।

हादसे के पहले वीडियो में देखा जा सकता है जैसे कि विमान हवा में ही मानो गोते लगा रहा हो। इसके कुछ देर बाद ही विमान सीधे रनवे से टकराई और आग लग गई और 42 यात्रियों की जान चली गई।

ढाई घंटे में हवा में रहा विमान

अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट एम्ब्रेयर E190AR ने बाकू एयरपोर्ट से स्थानीय समयानुसार 6.28 बजे उड़ान भरा था, और 57 मिनट की उड़ान के बाद इसे चेचन्या के ग्रोन्जी एयरपोर्ट पर लैंड करना था। हालांकि, उड़ान के कुछ देर बाद ही इसकी टक्कर पक्षी से हो गई। विमान 2.33 घंटे हवा में रहा। फ्लाइट ट्रैकिंग साइट फ्लाइटरडार24 की मानें तो पायलट ने कमोबेश एक घंटे तक विमान को ऊंचाई पर ले जाने कोशिश की।

विमान का हवा में बिगड़ा नियंत्रण

मसलन, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान हवा में ही कभी ऊपर, और कभी नीचे जा रहा है, जैसे कि मछलियां पानी में गोते लगाती हैं। फ्लाइट ट्रैकिंग साइट्स ने विमान के उड़ान का एक मैप भी जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह यह हवा में अपना नियंत्रण खो रहा था। मसलन, 74 मिनट तक ऊंचाई में विमान का उतार-चढ़ाव होता रहा।

जीपीएस जैमिंग और स्पूफिंग की आशंका

मसलन, विमान के हवा में जिग-जैग करने की घटना पर एविएशन डिपार्टमेंट यह मान रहा है कि पायलट ने विमान की लैंडिंग की कोशिश की होगी, लेकिन कोशिशें विफल रहीं। हालांकि, जीपीएस जाम किए जाने की बात भी सामने आ रही है। फ्लाइटरडार24 की मानें तो विमान ने ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग और स्पूफिंग का सामना किया है।

विमान हादसे में 42 यात्रियों की मौत

बताया जा रहा है कि विमान में 67 यात्री सवार थे, जिसमें 42 यात्री की मौत हो गई, और 25 यात्री बच गए। जान गंवाने वाले यात्रियों में 37 अजरबैजानी नागरिक, 16 रूसी नागरिक, 6 कजाख नागरिक और 3 किर्गिज नागरिक शामिल थे। विमान में पांच क्रू-मेंबर थे, जिनकी मौत हो गई, जिनमें दोनों पायलट भी शामिल हैं।

https://twitter.com/clashreport/status/1871814550041039106?t=ojXzrUkUy8hZ2KTU5ZRmjw&s=19