Reply to Notice: Jupiter replied to the notice...! 5 points in a 3 page letter...count one by one the mistakes of the former deputy CM and state in-charge...see that LETTERReply to Notice: Jupiter replied to the notice...! 5 points in a 3 page letter...count one by one the mistakes of the former deputy CM and state in-charge...see that LETTER
Spread the love

रायपुर, 13 दिसंबर। Reply to Notice : पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के धुर विरोधी रहे पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के नोटिस का जवाब दिया है।

बृहस्पत ने पीसीसी चीफ बैज को नोटिस का जवाब भेज दिया है। उन्होंने तीन पन्नों में 5 बिंदुओं में विस्तृत जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने चुनाव में हार के लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और पूर्व डिप्टी सीएम को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि शैलजा ने छत्तीसगढ़ की राजनीति से हाईकमान को अंधेरे में रखा।

आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने कांग्रेस की बड़ी हार के लिए पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने टीएस सिंह देव को पार्टी से निकालने और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को पद से हटाने की मांग की। साथ ही कुमारी शैलजा पर आरोप लगाया कि वे प्रभावशाली नेताओं के हाथों बिक गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *