Special Community : Dirty act again... Urine mixed in student's water bottle... 'I LOVE U' slip found in bagSpecial Community
Spread the love

भीलवाड़ा, 31 जुलाई। Special Community : राजस्थान के भीलवाड़ा में एक बार फिर स्कूली छात्रों पर डर्टी हरकत का आरोप लगा है। दरअसल, बताया जा रहा है कि दूसरे समुदाय की दो छात्राओं ने एक अन्य छात्रा की पानी की बोतल में पेशाब मिला दिया था, जिसे बाद में छात्रा ने पी लिया। इसका अहसास उसे तब हुआ जब उसे इसकी गंध आई। इतना ही नहीं छात्रा के बैग से ‘I LOVE U’ लिखी एक पर्ची भी मिली।

घटना लुहारिया गांव के सरकारी सीनियर हायर सेकेंडरी की है। घटना की जानकारी होने पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। प्रदर्शन उग्र हुआ तो भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया।

दो पक्षों में विवाद के बाद लाठीचार्ज

वहीं गुस्साए लोगों ने आरोपी लड़के के घर पर पथराव शुरू कर दिया। अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात है। दो पक्षों में तनाव की खबर से लोग डरे हुए हैं। लोगों को डर है कि कहीं हिंसा ना भड़क जाए। रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा को कथित तौर पर उसके बैग के अंदर एक लव लेटर भी मिला।छात्रा के बैग में मिला लव लेटर

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि बोतल से पानी पीने के बाद छात्रा को बदबू आई। जिसके बाद उसने शिकायत की। छात्रा को हैरानी तब हुई जब उसे अपने बैग के अंदर लव यू लिखा हुआ लव लेटर मिला।

प्रिंसिपल ने नहीं की कार्रवाई

आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रा की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। जब उसके परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो वे आग बबूला हो गए। धीरे-धीरे यह बात लड़की के समुदाय के लोगों में फैल गई। वे नाराज हो गए और घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे।

पुलिस ने किया लाठी चार्ज

सोमवार को जब स्कूल खुला तो गुस्साए लोगों ने लुहारिया थाना प्रभारी से शिकायत की। इधर प्रिंसिपल ने स्कूल पर ताला लगा दिया। इसके बाद भीलवाड़ा के लुहारिया गांव में प्रदर्शन हिंसक हो गया। मामला बढ़ता देख प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। देखते ही देखते घटनास्थल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इतना ही नहीं स्थानीय लोग आरोपी छात्र के मोहल्ले में घुस गए और उसके घर पर पथराव करने लगे।

छात्र ने नहीं दर्ज कराई शिकायत

इस मामले में पुलिस ने कहा कि, घटना के संबंध में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वहीं एएसपी घनश्याम शर्मा ने मीडियो को बताया कि छात्र ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अगर आरोपी के इलाके में घुसकर पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाती है तो पुलिस (Special Community) उचित कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *