UPSC Topper: This beautiful IAS narrated the good news... know hereUPSC Topper
Spread the love

जयपुर, 30 जून। UPSC Topper : यूपीएससी टॉपर टीना डाबी ने खुशखबरी सुनाई है, वे मां बनने वाली हैं। शादी के 14 महीना पूरा होने के बाद टीना ने गुड न्यूज दी है और मैटरनिटी लीव पर जाने हेतु आवेदन दिया है। टीना इस वक्त जैसलमेर जिले की कलेक्टर हैं। गर्भवती होने के बावजूद भी वह अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं। अब वह आने वाले समय में अपने होने वाले बच्चे को टाइम देना चाहती हैं।

आईएएस टीना डाबी ने 2015 यूपीएससी में देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया था। टीना डाबी दिल्ली की रहने वाली हैं। उनके काउंसलिंग के दिन ही उनके बैच के सेकंड टॉपर अतहर आमिर ने उन्हें पसंद कर लिया था। उसी दिन शाम को टीना के घर पहुंच गए और उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया। टीना ने भी उनका प्रपोजल स्वीकार कर लिया। 2 साल तक डेट करने के बाद 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी। टीना अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर कश्मीरी बहू लिखती थी और अपने नाम के आगे खान लगाती थी। टीना को राजस्थान कैडर मिला था। उनके पति अतहर आमिर भी राजस्थान कैडर चुनकर एक साथ रहने आ गए थे।

पहली शादी मात्र 2 साल टिकी

दोनों की जोड़ी देशभर में फेमस हुई थी और दोनों की शादी देशभर में चर्चित रही थी पर टीना और अतहर की शादी सिर्फ 2 साल चली और उन्होंने तलाक के लिए आवेदन दे दिया। इस दौरान टीना ने अपने नाम के आगे से खान सरनेम लिखना छोड़ दिया था और कश्मीरी बहू का टैग हटा दिया था। 2020 में उन्होंने तलाक के लिए आवेदन दिया था और 2021 में दोनों का सहमति से तलाक हो गया। जिसके बाद अतहर कैडर चेंज कर कश्मीर कर चले गए। वहां उन्होंने डॉ. मेहरीन काजी से निकाह कर लिया।

अपने से 13 साल बड़े IAS से की दूसरी शादी

टीना डाबी ने अपने से 13 साल बड़े आईएएस प्रदीप गवांडे से पिछले साल 22 अप्रैल को दूसरी शादी कर ली। प्रदीप गवांडे की भी यह दूसरी शादी थी। वह भी राजस्थान कैडर के आईएएस हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। शादी के 14 महीना पूरा होने के बाद टीना ने गुड न्यूज दी है और मेटरनिटी लीव पर जाने हेतु आवेदन दिया है।

टीना अभी जैसलमेर जिले में है पोस्टेड

टीना इस वक्त जैसलमेर जिले की कलेक्टर हैं। गर्भवती होने के बावजूद भी वह अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं। अब वह आने वाले समय में अपने होने वाले बच्चे को टाइम देना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने 6 से 8 महीने तक मैटरनिटी लीव के लिए आवेदन दिया है। उनके अवकाश में जाने के बाद जैसलमेर के लिए नए कलेक्टर की तलाश की जाएगी।

बेटा होने का दिया था आशीर्वाद

ज्ञातव्य है कि पाकिस्तान से आए हिंदुओं को 40 एकड़ जमीन आवंटित कर विस्थापन करने पर पिछले दिनों एक बुजुर्ग महिला ने उन्हें बेटा होने का आशीर्वाद (UPSC Topper) दिया था। इस पर टीना डाबी ने समझाया था कि बेटा हो या बेटी सभी एक समान हैं। यह मामला बहुत चर्चित हुआ था। हाल ही में टीना की बहन रिया डाबी ने भी अपने बैचमेट मनीष कुमार से कोर्ट मैरिज कर ली है। उन्होंने भी अपनी बहन की तरह 22 अप्रैल को ही शादी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *