9 July 2024

CM Say Cabinet: Important meeting of Vishnudev Sai Cabinet on Wednesday...! Announcement of dates for paddy procurement
Uncategorised

Vishnu Dev Cabinet Ends : विष्णुदेव साय कैबिनेट बैठक खत्म…! स्थानीय भाषा-बोली में 5वीं तक शिक्षा…यहां देखें बिंदुवार निर्णय

रायपुर, 09 जुलाई। Vishnu Dev Cabinet Ends : मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में छत्‍तीसगढ़ सशस्‍त्र बल (सीएएफ) में विभिन्‍न पदों पर भर्ती के प्रस्‍ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। सीएएफ में करीब 133 पदों पर भर्ती को कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है। मंत्रिपरिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा वन और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वन अधिकार अधिनियम के तहत व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रधारकों की मृत्यु होने पर वारिसानों के नाम पर काबिज वन भूमि का हस्तांतरण राजस्व या वन अभिलेखों में दर्ज करने संबंधित कार्यवाही के लिए प्रक्रिया प्रारूप का अनुमोदन किया गया। इससे भविष्य में नक्शा का जिओ रिफ्रेंसिंग होने से भूखण्ड का आधार नंबर भी लिया जाएगा। इसका उपयोग नामांतरण, सीमांकन, बटवारा आदि में किया जाएगा। प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था के लिए मंत्रिपरिषद की बैठक में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्ण रूप से लागू करने का निर्णय लिया गया। नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा 5वीं तक बच्चों को स्थानीय भाषा-बोली में शिक्षा दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही प्री-प्राइमरी से 12 वीं तक सबको शिक्षा उपलब्ध कराने की अनुशंसा की गई है। इस नवीन शिक्षा नीति के तहत समतामूलक और समावेशी शिक्षा प्रदान करने के साथ ही प्रचलित शैक्षणिक संरचना 10+2 के स्थान पर 5+3+3+4 लागू किया गया है। मंत्रिपरिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र सहायक प्लाटून कमाण्डर (नर्सिंग), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग), मेल नर्स, फिमेल नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, नर्सिंग असिस्टेंड, कम्पाउण्डर, ड्रेसर, आरक्षक (बैण्ड), आरक्षक (श्वान दल) भर्ती प्रक्रिया वर्ष-2023 के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट अनारक्षित वर्ग को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा के अतिरिक्त एक बार के लिए 05 वर्ष की छूट एवं आरक्षित वर्ग को पहले से 05 वर्ष की आयु शिथिलीकरण के अतिरिक्त, एक बार के लिए, निर्धारित आयु सीमा में 05 वर्ष की और छूट प्रदान की जाएगी। प्रदेश में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के सफल क्रियान्वयन, सुशासन एवं जनसमस्याओं के समाधान के लिए एक पृथक विभाग ‘‘सुशासन एवं अभिसरण विभाग‘‘ का गठन किया गया है। जिसमें ई-समीक्षा, ई-लोकसेवा गारंटी एवं डिजिटल सेक्रेटरियेट को शामिल किए जाने के संबंध में मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ़ शासन कार्य (आवंटन) नियम में संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। पूर्व में ये शाखाएं सामान्य प्रशासन विभाग में थी। नवा रायपुर में आवासहीन, आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न वर्ग के परिवारों को आवास मुहैया के लिए पंजीयन की तिथि में तीन वर्ष की वृद्धि कर दी गई है। राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत नवा रायपुर में आवासों का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें हितग्राहियों को न्यूनतम मूल्य में आवास प्रदान करने के लिए पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों को यथावत् रखते हुए आवासों के पंजीयन की तिथि को 31 मार्च 2024 से बढ़ाकर 31 मार्च 2027 तक कर दिया गया है। इस निर्णय से अभी तक रिक्त मकानों के पंजीयन की संभावनाओं में वृद्धि होगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तर्ज पर छत्तीसगढ़ राज्य राजधानी क्षेत्र (State Capital Region) तथा संबंधित प्राधिकरण की स्थापना के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने की प्रक्रिया के लिए नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण को अधिकृत किया गया है और इसके लिए आवास एवं पर्यावरण विभाग को प्रशासकीय विभाग बनाया गया है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा चालू वित्तीय वर्ष की बजट में 5 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन भण्डार क्रय नियम 2002 के (यथा संशोधित 2022) में संशोधन प्रारूप का अनुमोदन किया गया। राज्य शासन के समस्त विभाग आदि आवश्यकतानुसार सामग्री, वस्तुओं एवं सेवाओं जिनकी दरें एवं विशिष्टियां भारत सरकार के डीजीएसएण्डडी की जेम वेबसाइट में उपलब्ध हो का क्रय जेम वेबसाईट से उनकी नियमावली निर्धारित प्रक्रिया पालन करते हुए क्रय करेंगे। अतिरिक्त आवश्यकता होने पर सामग्री, वस्तु एवं सेवाओं के क्रय के लिए वित्त विभाग की सहमति आवश्यक होगी। वर्तमान में प्रचलित सीएसआईडीसी के सभी रेट काॅन्ट्रेक्ट इस माह के अंत में निरस्त करने का भी निर्णय लिया गया। यह कदम भ्रष्टाचार निवारण की दृष्टि से लिया गया है। मंत्रिपरिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य संवर्ग के भारतीय वन सेवा में वर्ष 1992 से 1994 तक के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर पदस्थ 06 अधिकारियों को गैर-कार्यात्मक आधार पर यथास्थान प्रधान मुख्य वन संरक्षक स्तर के समतुल्य वेतनमान 01 जनवरी 2024 से प्रदान करने हेतु भारत सरकार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, से सहमति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। अधीक्षण अभियंता (सिविल) से मुख्य अभियंता (सिविल) के पद पर पदोन्नति के लिए निर्धारित न्यूनतम अवधि 05 वर्ष में केवल एक बार के लिए 01 वर्ष की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश के जरूरतमंद सर्वेक्षित 47 हजार 90 आवासहीन परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के तहत 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक प्रदेश में कुल 59.79 लाख परिवारों का सर्वेक्षण पूर्ण किया गया, जिसमें 47 हजार 90 परिवार ऐसे पाए गए जो आवासहीन है, किन्तु उनका नाम सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना की स्थायी प्रतीक्षा सूची में नहीं है। ऐसे आवासहीन परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण से आवास स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया।

Martyr Captain: There should not be two types of army in the country... The government should also listen to Rahul Gandhi's voice...! Listen to what else martyr Captain Anshuman Singh's mother said in the video here
Uncategorised

Martyr Captain : देश में 2 तरह की फौज नहीं होनी चाहिए…सरकार को राहुल गांधी की आवाज भी सुननी चाहिए…! शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की मां ने और क्या कहा सुनिए यहां VIDEO

रायबरेली, 09 जुलाई। Martyr Captain : लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) राहुल गांधी ने मंगलवार को शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से मंगलवार को रायबरेली में मुलाकात की। वह 2 जुलाई 2023 को सियाचिन में लगी आग में असाधारण बहादुरी दिखाते हुए कई लोगों की जान बचाने के दौरान शहीद हो गए थे। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले कैप्टन अंशुमान को कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था। वह आर्मी मेडिकल कोर में तैनात थे. शहीद की पत्नी स्मृति सिंह और मां मंजू सिंह ने राष्ट्रपति से कीर्ति चक्र ग्रहण किया था। राहुल गांधी मंगलवार को अपने ससंदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर थे। शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह और उनकी मां मंजू सिंह यहां कांग्रेस नेता से मिलने पहुंचे थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कैप्टन अंशुमान सिंह की मां मंजू सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘हमने भारतीय सेना और अग्निवीर योजना के बारे में बात की। यह एक सकारात्मक मुलाकात थी। देश में दो तरह की फौज नहीं होनी चाहिए। अग्निवीर योजना पर विचार होना चाहिए। मैं सरकार से अपील करती हूं की वह इस योजना में बदलाव के बारे में सोचे। सरकार को राहुल गांधी की आवाज भी सुननी चाहिए। फौजी बनने के लिए बहुत मजबूत बनना होता है और यहां चार साल में ही सब खत्म हो जाएगा। इसलिए इस योजना को बंद कर देना चाहिए’। इंडिया ब्लॉक दल भी करते रहे हैं अग्निवीर का विरोध बता दें कि कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक में शामिल अन्य दल लगातार अग्निवीर योजना का विरोध करते रहे हैं। लोकसभा चुनावों के दौरान भी विपक्ष ने अपने अपने प्रचार अभियान के दौरान इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था। लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में अपने पहले संबोधन में राहुल गांधी ने कहा था कि केंद्र में हमारी सरकार आने पर हम अग्निवीर योजना को समाप्त कर देंगे और सेना में पुराना भर्ती सिस्टम लागू करेंगे। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि सरकार अग्निवीरों को ‘यूज एंड थ्रो लेबर’ मानती है और उन्हें ‘शहीद’ का दर्जा भी नहीं देती है। उन्होंने अग्निवीरों को स्थायी सैनिकों की तरह मुआवजा और पेंशन भी नहीं मिलने का आरोप लगाया था। हालांकि, सेना ने उनके बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि ड्यूटी के दौरान मौत होने पर अग्निवीरों को 1 करोड़ से ज्यादा का मुआवजा मिलता है। 14 जून, 2022 को घोषित की थी अग्निपथ योजना केंद्र सरकार ने 14 जून, 2022 को अग्निपथ योजना घोषित की थी। इस योजना के तहत साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष की आयु वर्ग के जो युवा भारतीय सेना (थल सेना, वायु सेना, जल सेना) में शामिल होने की चाहत रखते हैं, उनको चार वर्षों के लिए सेवा करने का अवसर मिलता है। ऐसे सैनिकों को अग्निवीर नाम दिया गया है। तीनों सेनाओं में जितने अग्निवीर भर्ती होते हैं, उनमें से 25 प्रतिशत को 15 वर्षों के लिए रीटेन किया जाता है। रीटेन होने के लिए अग्निवीर सैनिकों (Martyr Captain) को इंटरनल असेसमेंट टेस्ट देना होता है, जिसमें​ लिखित, फिजिकल और मेडिकल तीनों तरह के टेस्ट शामिल होते हैं।

Besli River Water Level: One more mistake and…! No concern for self or the people…! People crossing the overflowing bridge… this VIDEO is inviting an accident
Uncategorised

Besli River Water Level : जरा सी चूक और…! न अपनी और न अपने लोगों की फ़िक्र…! उफनते पुल को पार करते लोग…हादसे को न्योता दे रही है ये VIDEO

भिंड, 09 जुलाई। Besli River Water Level : अक्सर तेज धार पानी के बहाव में लोगों के वाहनों सहित बहने की तस्वीरें आपने देखी होंगी, लोग जान जोखिम में डाल कर भी पानी वाले रास्तों को पार करने का प्रयास करते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं। बावजूद इसके चंबल अंचल में कोई इससे सबक नहीं ले रहा है। ताजा तस्वीर अंचल के भिंड जिले से सामने आई है। जहां लोग जान जोखिम डालकर पानी से लबालब पुल को पार कर रहे हैं। कई गांव के रास्ते बंद मानसून में लगातार बारिश के चलते ग्वालियर चम्बल अंचल में ऑरेंज अलर्ट हैं। भारी बारिश से भिंड जिले में आधा दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ जैसे हालात हैं। लोग परेशानियों से घिरे हुए हैं. पानी के तेज बहाव से गोहद क्षेत्र के कई रास्ते बंद हो चुके हैं। इलाके में बेसली नदी से अत्यधिक पानी आ जाने के चलते ऐंचाया गांव पूरी तरह से कट चुका है और उसके साथ ही आगे पड़ने वाले एक दर्जन से अधिक गांव का रास्ता भी अवरुद्ध हो चुका है। जान जोखिम में दाल नदी पार कर रहे राहगीर इस स्थिति में भी लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने का प्रयास कर रहे हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर पैदल बाइक और चार पहिया वाहनों से बेसली नदी के रपटे से निकलने का जोखिम उठा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि लोग इस खतरे से अनजान हैं, लेकिन ग्रामीणों द्वारा किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए यहां से गुजरने वाले लोगों को पकड़ कर रपटा पार कराया जा रहा है। जिसकी तस्वीर खतरे की दास्तां बयां कर रही है। हादसे को न्योता देता प्रशासन इन हालातो में भी प्रशासन की उदासीनता साफ समझी जा सकती है क्योंकि अगर समय रहते यहां पर सुरक्षा और रेस्क्यू व्यवस्थाएं नहीं की गई तो कभी भी कोई बड़ा हादसा (Besli River Water Level) हो सकता है।

Bounty Naxalites Killed : Big news...! Naxalite with bounty of 14 lakhs killed... was expert in making IED bombs... 8 big cases registered
Uncategorised

Bounty Naxalites Killed : बड़ी खबर…! 14 लाख का इनामी नक्सली ढेर…IED बम बनाने में था माहिर…8 बड़े मामले दर्ज

भोपाल, 09 जुलाई। Bounty Naxalites Killed : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 लाख रुपये का इनामी नक्सली मारा गया। जंगल से ग्रुप बनाकर किराने का सामान खरीदने निकले कुछ नक्सली फायरिंग करते हुए भागने में कामयाब रहे। फिलहाल गोलीबारी में घायल हुए अन्य लोगों की  तलाश की जा रही है।   MP में नक्सल विरोधी अभियान के एडीजी जयदीप प्रसाद ने बताया कि यह मुठभेड़ बालाघाट के हट्टा थाना के कठियाटोला वन इलाके में हुई। दरअसल, राज्य पुलिस की हॉक फोर्स को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली किराने का सामान लेने कठियाटोला गांव पहुंचे हैं। किराने का सामान खरीदने निकले थे पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान हॉक फोर्स ने जंगल में 10-12 नक्सलियों के एक समूह को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी शुरू की तो घने जंगल और पहाड़ियों में छिपे नक्सली मौके से भाग निकले। डीजी ने बताया कि बाद में पुलिस ने सोहन उर्फ ​​उकास उर्फ ​​आयुतु का शव बरामद किया है। गोलीबारी में घायल हुए अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। नक्सली सुकमा जिले का निवासी पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पड़ोसी छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का निवासी आयतू आईईडी बम बनाने में माहिर था और मध्य प्रदेश में उसके नाम आठ मामले दर्ज थे। उन्होंने बताया कि मृतक नक्सली मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में सक्रिय था और उस पर 14 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने मृतक के पास से 315 बोर की राइफल और एक वायरलेस सेट बरामद किया है। बता दें कि पिछले पांच सालों में मध्य प्रदेश में कम से कम 19 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जिन पर तीनों राज्यों में कुल 3.14 करोड़ रुपये का इनाम था। बड़ी कामयाबी है यह मुठभेड़ के बाद बालाघाट एसपी (Bounty Naxalites killed) ने उकास उर्फ सोहन के मारे जाने की पुष्टि की है। साथ ही नक्सल ऑपरेशन के खिलाफ यह बड़ी कामयाबी है। बीते कुछ सालों की बात करें तो बालाघाट में जवानों ने कई बड़े नक्सलियों को मार गिराया है। बालाघाट में नक्सली नेता संगठन के विस्तार के लिए कैंप करते हैं। इस दौरान वह जंगलों में डेरा डालते हैं या फिर जंगल से सटे गांवों में शरण लेते हैं।

Car in Budhana River: The body of a businessman was found inside a car that had drowned in the river...! Fellow government lawyer is missing... both had gone out together... watch the video here
Uncategorised

Car in Budhana River : नदी में डूबी कार के अंदर मिला कारोबारी का शव…! साथी सरकारी वकील गायब…दोनों निकले थे एक साथ…यहां देखें VIDEO

शिवपुरी, 09 जुलाई। Car in Budhana River : जिले के पिछोर थाना क्षेत्र की बुधना नदी में एक कार संदिग्ध अवस्था में मिली, जिसमें व्यापारी शिवम गुप्ता का शव बरामद हुआ। उनके साथी, सरकारी वकील राकेश रोशन, गायब हैं। कार राकेश रोशन की बताई गई है। रविवार शाम को दोनों साथ निकले थे और वापस नहीं लौटे, जिसके बाद शिवम गुप्ता के पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई। सोमवार सुबह पुलिस को नदी में कार मिली। व्यापारी के पिता ने पुलिस में दी शिकायत में बताया था कि उनके बेटे का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। नदी में कार मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो पाया कि कार वकील की है। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए नदी से कार बाहर निकाली, जिसमें शिवम गुप्ता का शव मिला। राकेश रोशन का कोई सुराग नहीं मिला। कार के कांच टूटे हुए थे, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। सरकारी वकील की तलाश जारी पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि बुधना नदी में मिली कार से व्यापारी शिवम गुप्ता का शव बरामद हुआ, जबकि सरकारी वकील राकेश रोशन की तलाश जारी है। एसडीआरएफ की टीम भी राकेश रोशन की खोज में लगी हुई है। व्यापारी शिवम गुप्ता का शव मिल गया है, लेकिन राकेश रोशन का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है और हर एंगल से जांच की जा रही है। नदी में जांच के लिए एसडीआरएफ (Car in Budhana River) की टीम से जांच भी कराई गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

Captain Anshuman Singh Kirti Chakra: Such a dirty comment on the wife of the martyr who jumped to help without caring for his own life... watch the video here
Uncategorised

Captain Anshuman Singh Kirti Chakra : अपनी जान की परवाह किए बगैर मदद के लिए कूदे शहीद की पत्नी पर इतनी गंदी टिप्पणी…यहां देखिए VIDEO

नई दिल्ली, 09 जुलाई। Captain Anshuman Singh Kirti Chakra : राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी के खिलाफ ‘ऑनलाइन’ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी को गंभीरता से लिया है।महिला आयोग ने सोमवार को दिल्ली पुलिस से कहा है कि वो आरोपी के खिलाफ न केवल मुकदमा दर्ज करे बल्कि सख्त कार्रवाई भी करे। इस मामले में आरोपी दिल्ली का रहने वाला है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को सोमवार को जारी एक पत्र में विशेष कानूनी प्रावधानों का भी जिक्र किया है। इनमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79 और सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम, 2000 की धारा 67 शामिल है। बीएनएस में है तीन साल सजा का प्रावधान भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से किए गए कृत्य को दंडित करने का प्रावधान करती है। जबकि आईटी अधिनियम की उक्त धारा इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में अश्लील सामग्री के प्रकाशन या प्रसार के लिए दंड से संबंधित है।  राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपने पत्र में इन कानूनों के तहत दिए जाने वाले दंड का जिक्र करते हुए कहा है कि इन अपराधों के लिए पहली बार के अपराधकर्ताओं को तीन साल तक की जेल और जुर्माना तथा दोबारा अपराध करने वालों को और कठोर दंड का प्रावधान है। पुलिस तीन दिन के अंदर करे कार्रवाई  एनसीडब्लू ने दिल्ली पुलिस को उक्त व्यक्ति के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने और तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा है। आयोग ने पुलिस ने इस मामले की निष्पक्ष एवं समयबद्ध जांच की भी मांग की है। साथ ही तीन दिन के अंदर कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने को भी कहा है।  कीर्ति चक्र विजेता कैप्टन अंशुमन सिंह पंजाब रेजिमेंट की 26वीं बटालियन के सेना मेडिकल कोर का हिस्सा थे। वह ऑपरेशन मेघदूत के दौरान सियाचिन में मेडिकल ऑफिसर के तौर पर तैनात थे। 19 जुलाई  2023 को सियाचिन के चंदन ड्रॉपिंग जोन में हुई भीषण अग्निदुर्घटना के दौरान अंशुमन ने वहां फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की थी। इसी दौरान मेडिकल इंवेस्टिगेशन सेंटर तक आग फैल गई। ये देखकर कैप्टन अंशुमन ने (Captain Anshuman Singh Kirti Chakra) अपनी जान की परवाह किए बगैर उसमें कूद गए थे। 

MBA graduate Harish and fashion photographer Sanchita had a royal wedding...! Embraced death...? Sensational revelation
Uncategorised

MBA ग्रेजुएट हरीश और फैशन फोटोग्राफर संचिता ने की थी शाही शादी…! मौत को लगाया गले…? सनसनी खुलासा

वाराणसी, 09 जुलाई। MBA : वाराणसी में पति और गोरखपुर में पत्नी के खुदकुशी करने के मामले में अब नया खुलासा हुआ है। दरअसल स्कूल के समय से ही एक दूसरे को पसंद करने वाले हरीश बागेश और संचिता शरण ने दो साल पहले धूमधाम से शादी की थी लेकिन पटना में हरीश के परिवार ने इस शादी को मानने से इनकार कर दिया था। बता दें कि लंबे समय से अपने ससुराल में रह रहा हरीश अपने घर पटना जाने की बात कहकर गोरखपुर से निकला था और पत्नी संचिता उसे छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन भी आई थी, लेकिन अगले दिन हरीश वाराणसी के एक होम स्टे में कमरे में फंदे से लटका मिला। हरीश के परिवार ने स्वीकार नहीं की थी शादी पुलिस ने बताया कि 28 साल की संचिता ने जैसे ही पति की मौत की खबर सुनी अपने पिता के घर छत से कूदकर जान दे दी।एमबीए ग्रेजुएट हरीश बागेश और फैशन फोटोग्राफर संचिता ने दो साल पहले शादी की थी। दोनों के खुदकुशी कर लेने के बाद संचिता के पिता और गोरखपुर के चर्चित डॉक्टर राम शरण ने पुलिस को बताया कि पटना में रहने वाले बागेश के माता-पिता ने बेटे की शादी को स्वीकार नहीं किया था। शादी के बाद शुरुआत में यह जोड़ा मुंबई में रहने के बाद इसी साल फरवरी महीने में गोरखपुर लौट गया था। इसके बाद हरीश अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल में ही डॉक्टर शरण के साथ रहते थे। डॉक्टर शरण ने कहा, हरीश ने यहां आने से पहले अपनी नौकरी छोड़ दी थी। संचिता ने खुद हरीश को छोड़ा था रेलवे स्टेशन न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को हरीश ने संचिता को बताया कि वह पटना जा रहा है और अगले दिन संचिता उसे रेलवे स्टेशन छोड़ने आई। डॉक्टर शरण ने कहा, दंपति ने आखिरी बार शनिवार शाम को बात की थी। डॉक्टर शरण ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस ने परिवार को सूचना दी कि बागेश वाराणसी के सारनाथ में एक होटल के कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया है। इसके बाद डॉक्टर राम शरण वाराणसी (MBA) जाने की तैयारी करने लगे लेकिन जब संचिता को पता चला कि उसके पति की मौत हो गई तो उसने अपने पिता से कहा कि वह हरीश के बिना नहीं रह सकती और इमारत की दूसरी मंजिल से कूद गई। इससे संचिता की भी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (शहर) केके विश्नोई ने सोमवार को कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। विश्नोई ने कहा, पुलिस हरीश के सारनाथ जाने और उसके बाद आत्महत्या करने के कारणों की भी जांच कर रही है।

Killer Girlfriend: Girlfriend's brutality...! She cut her boyfriend's body into several pieces with a saw...the family members were not even lucky enough to see his face
Uncategorised

Killer Girlfriend : प्रेमिका की हैवानियत…! आरी से कई टुकड़े में बांटी प्रेमी की लाश…घरवालों को चेहरा देखना भी नसीब नहीं हुआ

एटा, 09 जुलाई। Killer Girlfriend : एटा के थाना सकीट के मोहल्ला खरा निवासी युवक को आगरा में प्रेमिका के पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को दफना भी दिया। लगभग एक माह बाद जब राज खुला तो शरीर कंकाल हो चुका था। रोते हुए परिजन का कहना था कि चेहरा तक देखना नसीब नहीं हुआ। पुलिस द्वारा दिखाए गए कपड़ों से पहचान की है। मोहल्ला खरा निवासी दिलीप कुमार ने 2020 में हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। जिसमें वह फेल हो गया था। घरेलू समस्याओं के कारण आगे नहीं पढ़ पाया। सकीट में एक फोटोग्राफी की दुकान पर काम करने लगा। मोहल्ले की ही एक युवती से उसके प्रेम संबंध कई साल से चल रहे थे, लेकिन युवती के परिजन ने उसकी शादी आगरा में कर दी। मृतक के तहेरे भाई योगेश ने बताया कि दिलीप को आगरा बुलाने के लिए खेमा से पति गोविंदा ने फोन कराया। दिलीप ने रुपये न होने की बात कही तो गोविंदा ने 4 जून को 400 रुपये उसके खाते में डलवाए थे। इस पर दिलीप खेमा से मिलने आगरा चला गया। जहां उसकी हत्या कर दी गई। सख्ती करने पर उगला सच रविवार रात को सकीट थाने की पुलिस आगरा आई। युवती को हिरासत में ले लिया। उसके पति गोविंदा को पकड़ा। वह ई-रिक्शा चालक है। पहले तो उसने कुछ नहीं बताया। बाद में सख्ती करने पर सच उगल दिया। गोविंदा ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी को दिलीप परेशान कर रहा था। आए दिन फोन करता था। समझाने पर भी नहीं मान रहा था। धमकी भी देने लगा। दिलीप ने अपने साथी उखर्रा, सदर निवासी योगेश और हेमंत से बात की। हत्या की साजिश रची। उसे बुलाने के लिए पत्नी से फोन कराया। दिलीप गांव अकबरपुर के बाहर पहुंच गया। वह पहले से तैयार थे। दिलीप को पीछे से पकड़ लिया। एक ने उसके गले में चाकू घोंप दिया, जिससे वह गिर गया।  आरी से काटा गला  बाद में आरी से उसका गला काटकर धड़ से अलग कर दिया। गांव के पास ही दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का वितरण कार्यालय है। उसके आसपास झाडिय़ों में शव को ले गए। पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे की मिट्टी को हाथों से हटाया। इसके बाद एक जगह सिर तो दूसरी जगह धड़ दबा दिया। थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एटा पुलिस घटनास्थल पर आरोपी गोविंदा के साथ पहुंची। पहले सिर का कंकाल बरामद किया। वहीं धड़ के कुछ अवशेष मिले। इसके अलावा जूते, शर्ट और बेल्ट भी बरामद की। खुदाई भी कराई गई, जिससे शरीर के बाकी अवशेष मिल जाएं। मगर, कुछ नहीं मिला।  पोस्टमार्टम के लिए भेजा कंकाल  थाना सकीट पुलिस आरोपियों को अपने साथ ले गई। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट और खोजी कुत्ते को बुलाकर भी साक्ष्य संकलन किया गया। उधर, थाना सकीट के प्रभारी का कहना है कि आशिकी में प्रेमिका के पति ने हत्या की है। प्रेमिका, उसके पति सहित चार को हिरासत में लिया गया है। कई टुकड़े करने की आशंका दिलीप चार भाइयों में तीसरे नंबर (Killer Girlfriend) के थे। वह मजदूरी करते थे। वह अक्सर काम के लिए एटा से बाहर भी जाया करते थे। इस कारण पहले यही लगा कि काम से गया होगा। मगर, लगातार मोबाइल बंद होने पर शक हुआ। मृतक के भाई नीलेश ने आशंका जाहिर की कि दिलीप के आरोपियों ने आरी से कई टुकड़े किए थे। इस वजह से ही उसके कंकाल के कुछ अवशेष ही मिले हैं।