13 February 2025

Uncategorised

Leopard Entered The Wedding : शादी में घुसा तेंदुआ…फैल गया दहशत का महौल…शादी समारोह छोड़ भागे लोग…पुलिस वाला काबू करने गया तो लेपर्ड ने छीन ली बंदूक…देखें Video…

लखनऊ, 13 फरवरी। Leopard Entered The Wedding : यूपी के लखनऊ में पारा के बुद्धेश्वर रिंग रोड पर बने एमएम लॉन में एक शादी चल रही थी। इस दौरान वहां पर एक तेंदुआ घुस आता है। यह जानकारी मिलते ही शादी में आए सभी मेहमान भयभीत हो उठते हैं। जब मामले की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी जाती है, तो वह मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालते हैं। लेकिन लेपर्ड जैसे खतरनाक जानवर से निपटना को कोई आसान काम नहीं है। ऐसे में लेपर्ड की धड़-पकड़ के दौरान, वह एक वन विभाग कर्मी को न सिर्फ घायल कर देता है, बल्कि राइफल भी छीन लेता है।अब इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही, सबके ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं। शादी में घुसा तेंदुआ… इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसवाले सीढ़ियों पर चढ़कर जा रहे हैं। वे ऊपर छिपे तेंदुए को पकड़ने के लिए जा रहे होते हैं। इस दौरान तेंदुआ तेजी से दौड़ता हुआ आता है। जिसे देखकर पुलिस वालों के साथ-साथ वन विभाग वालों के भी हाथ पांव फूल जाते हैं। तेंदुआ इस दौरान एक पुलिस वाले की राइफल भी छीन लेता है, जिसके बाद वो पुलिस वाला निहत्था हो जाता है। इसके तुरंत बाद वहां से सभी पुलिस वाले भाग खड़े होते हैं। इस वीडियो के अलावा इंटरनेट पर वायरल कई और वीडियोज में देखने को मिलता है कि शादी वाली जगह पर तेंदुए की वजह से भीड़ कम हो गई। इसके अलावा लोग भी डर-डरकर वहां से गुजर रहे हैं। इस घटना के कई और वीडियो भी वायरल हुए है, जिनमें तेंदुआ पूरी दबंगई के साथ मैरिज हॉल में घूमता नजर आया है। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग को अपने मिशन में कामयाबी मिली और उन्होंने तेंदुए को पकड़ लिया।

Uncategorised

Parliament Budget Session 2025 : राज्यसभा में JPC रिपोर्ट पर चर्चा के बीच विपक्ष का वॉकआउट…लोकसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली, 13 फरवरी। Parliament Budget Session 2025 : संसद में बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन दो अहम बिल पर चर्चा होनी है। वक्फ संसोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट राज्यसभा के सामने रखी गई। बीजेपी सांसद मेधा कुलकर्णी ने यह रिपोर्ट पेश की। हालांकि, इसके बाद ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इससे सदन की कार्यवाही रोकनी पड़ी। नया इनकम टैक्स बिल भी आज संसद में पेश होगा। वक्फ संसोधन बिल इससे पहले भी संसद में पेश हो चुका है। हालांकि, विपक्ष के भारी विरोध के बीच इसे जेपीसी के पास भेज दिया गया था। अब जेपीसी की रिपोर्ट सदन में पेश की गई। हालांकि, जेपीसी में शामिल विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया था कि समिति ने उनकी बात नहीं सुनी। ऐसे में इस विषय पर फिर से हंगामा हो रहा है। जब भी बड़ा बदलाव होता है, इस तरह की चीजें होती हैं : सभापति सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जब भी कोई बड़ा बदलाव होता है तब इस तरह की चीजें होती हैं। नौवीं लोकसभा का सदस्य था, तब मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने का प्रयास किया गया। इसके खिलाफ आंदोलन हुए और समय बदला। आज उससे अधिक आंदोलन हो रहा है कि हमें इसका लाभ मिलना चाहिए। वक्फ भी उसी दिशा में चल रहा है। जो लोग वेल में आए, इस प्रवृत्ति को गंभीरता से लिया है। आज भी अनदेखा नहीं किया है। इस विषय पर दरियादिली दिखाने का मतलब संविधान निर्माताओं का अपमान। तीन सदस्यों ने जो आचरण किया है, उस पर आज कार्यवाही समाप्त होने के पहले अगर सदन एक्शन न ले तो दूरगामी परिणाम होगा। राष्ट्रहित के खिलाफ संख्या जो भी हो, फर्क नहीं पड़ता, एक्शन होना चाहिए। जो कदम विधिमत उठाने चाहिए, उसी तरीके से संपादित हो। इसकी प्रक्रिया कैसे चलती है, इसकी जानकारी सभी को है। विपक्षी सांसदों का वॉकआउट वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट पर चर्चा के बीच विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया। इससे पहले रिपोर्ट को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जमकर बहस हुई। लोकसभा में भी विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। वहीं, राज्यसभा से विपक्षी सांसद वॉकआउट (Parliament Budget Session 2025) कर चुके हैं।

Uncategorised

Ragging Of Medical College : नग्न कर प्राइवेट पार्ट्स से लटका दिए डम्बल…फिर डाल दिया ज्योमेट्री बॉक्स का नुकिला कंपास…रैगिंग की खौफनाक Video देख कांप उठेगी रूह…

कोट्टायम, 13 फऱवरी। Ragging Of Medical College : केरल के एक मेडिकल कॉलेज से रैगिंग की एक खौफनाक वारदात सामने आई है जिसमें जूनियर छात्रों को सीनियर्स ने पहले कपड़े उतारकर नग्न कर दिया गया, फिर उनके गुप्तांगों पर डम्बल लटका दिया। इतना ही नहीं, उसके बाद सीनियर्स ने ज्योमेट्री बॉक्स के कंपास से बार बार वार किया गया और तीन महीने तक बुरी तरह पीटा। केरल के एक सरकारी कॉलेज में हुए रैगिंग की इस घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया है, जहां नर्सिंग के तीसरे वर्ष के पांच छात्रों को कथित तौर पर अपने जूनियर्स को महीनों तक क्रूर शारीरिक और मानसिक शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। थाने में दर्ज शिकायत से हुआ खुलासा यह घटना कोट्टायम के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में हुई, जहां प्रथम वर्ष के तीन छात्रों, जो सभी तिरुवनंतपुरम से हैं, सभी ने कोट्टायम गांधीनगर पुलिस में एक औपचारिक शिकायत दर्ज की, जिसमें नवंबर 2024 में शुरू हुई और लगभग तीन महीने तक जारी हिंसक कृत्यों का खुलासा किया गया। शिकायत के कारण आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया गया और एंटी-रैगिंग अधिनियम के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई। घटना जानकर रूह कांप जाएगी पुलिस के अनुसार, प्रथम वर्ष के छात्रों को सीनियर छात्रों ने नग्न खड़े होने के लिए मजबूर किया, जबकि उनके वरिष्ठ छात्रों ने उनके निजी अंगों से डम्बल लटका दिए। पीड़ितों को ज्योमेट्री बॉक्स से कंपास सहित तेज वस्तुओं का उपयोग करके भी चोट पहुंचाई गई थी। उनकी क्रूरता यहीं नहीं रुकी. घावों पर लोशन लगाया गया, जिससे दर्द होने लगा। जब पीड़ित दर्द से चिल्लाने लगे तो उनके मुंह में जबरन लोशन ठूंस दिया गया। वरिष्ठों ने कथित तौर पर इन कृत्यों को फिल्माया और जूनियर्स को धमकी दी कि यदि उन्होंने दुर्व्यवहार की रिपोर्ट करने की हिम्मत की तो उनका कैरियर खत्म हो जाएगा। पांच छात्र हुए गिरफ्तार शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि रविवार को सीनियर्स नियमित रूप से जूनियर्स से शराब खरीदने के लिए पैसे वसूलते थे। जो लोग इस आदेश को मानने  से इनकार करते थे उन्हें पीटा जाता था। एक छात्र, जो अब उत्पीड़न सहन करने में असमर्थ था, ने अपने पिता को सबकुछ बताया दिया, जिन्होंने उसे पुलिस से संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी पांचों आरोपी छात्र फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और उनके बुधवार दोपहर तक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने की उम्मीद है।  

Uncategorised

Teacher Ki Harkat Ki Video : ये देखो टीचर होकर छात्राओं से पैर दबवा रही है…क्लास के कैमरे में कैद हो गई मैडम जी की पूरी हरकत…और बच्चियां रोती-बिलखती रहीं…देखें Video…

सिवनी, 13 फरवरी। Teacher Ki Harkat Ki Video : हर मां-बाप यह चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छी पढ़ाई करके अपने भविष्य में अच्छे पदों पर नियुक्त हो जाएं ताकि उनका जीवन सुधर जाए। इसके लिए सभी लोग अपनी क्षमता के मुताबिक अच्छे से अच्छे स्कूल में उनका दाखिला करवाते हैं और उन्हें वहां पढ़ने के लिए भेजते हैं। लोग उस स्कूल की टीचर्स पर पूरा भरोसा करते हैं कि वो उनके बच्चों को अच्छे से पढ़ाएंगे मगर सोचिए क्या हो अगर उन्हीं में से कोई टीचर आपके बच्चे को पढ़ाने की जगह अपने पैर दबवाने लगे। हैरान हो गए मगर ऐसा एक मामला मध्य प्रदेश के सिवनी से सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो छात्राओं से अपने पैर दबवाती नजर आ रही (Teacher Ki Harkat Ki Video)है। आइए आपको पहले यह बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आया और फिर बताते हैं कि पोल खुलने के बाद महिला टीचर का क्या कहना है। नन्हीं छात्राओं से पैर दबवाती दिखी टीचर अभी सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो कुल तीन अलग-अलग वीडियो हैं। दो वीडियो में वो बच्चों से अपने पैर दबवाती नजर आ रही हैं। पहले वीडियो में नजर आता है कि महिला टीचर एक बेंच पर बैठी हुई हैं और कुछ नन्ही छात्राएं नीचे बैठकर उस महिला टीचर के पैर दबा रही हैं। दूसरे वीडियो में नजर आ रहा है कि टीचर जमीन पर एक दरी पर बैठी हुई है। उनके पैरों पर एक किताब रखा हुआ है और सामने बैठी छात्राएं उनके पैर को दबा रही (Teacher Ki Harkat Ki Video)हैं। मैडम जी की यह पूरी हरकत क्लास में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब वायरल हो रहा है। पोल खुलने पर भड़क गई मैडम जब छात्राओं के परिजनों को मैडम की हरकत के बारे में पता चला और उन्होंने उनसे पूछा तो उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया। वो उन लोगों से कहती है कि आप अगर मुझे हटाना चाहते हैं तो हटा दीजिए। इतना ही नहीं वीडियो में महिला यह भी कहती (Teacher Ki Harkat Ki Video)है, ‘मैं ही तो हटूंगी, ज्यादा से ज्यादा क्या होगा। और कुछ होगा? मैं यहां से हटकर कहीं और नौकरी करूंगी। आप मुझ पर गलत इल्जाम मत लगाओ।’ आपको बता दें कि यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के सिवनी का है जहां शासकीय अनुसूचित जनजाति कन्या इंग्लिश मीडियम कन्या परिसर का है जहां महिला टीचर बच्चियों से अपने पैर को दबवाती नजर आई। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Uncategorised

Bottles Distributed At Party : शादी में दावत उड़ाने आए लोग…खाने को बांटी गई प्लेट…लेकिन जो परोसा गया वह देख मेहमानों के उड़ गए होश…देखें Video…

नई दिल्ली, 13 फऱवरी। Bottles Distributed At Party : शादी को लेकर लोग तमाम व्यवस्थाएं करते हैं, खाने-पीने से लेकर नाचने गाने तक। कहीं दावत के लिए 56 भोग पकवान बनते हैं तो कहीं बैठकर पीने की उत्तम व्यवस्था रहती है। पाने से तात्पर्य पानी पीना नहीं बल्कि यहां शराब की बात की ज रही है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां शादी में खाने की जगह पीने की दावत दी गई। इसके लिए बाकायदा मेहमानों के बैठकर पीने की व्यवस्था की गई। टेबल-कुर्सी लगाई गई। चखना रखने के लिए पत्तल और शराब पीने के लिए डिस्पोज़ल ग्लास भी बांटे (Bottles Distributed At Party)गए। अंत में मेहमानों के लिए शराब की पेटियां खुलवाई गईं और सबको एक-एक बोतल पीने को दिया गया। शादी में इस तरह से पीने का इंतजाम देखकर तो मेहमानों का दिल गार्डन-गार्डन हो गया। दावत में बांटी गई शराब की बोतलें  वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दावत पर आ लोगों को खाने की जगह शराब परोसा जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के मौके पर टेबल के सामने लोग कुर्सी पर बैठे हुए हैं। खाने के लिए उन्हें पत्तल और ग्लास बांटा जा रहा है। पत्तल और ग्लास बंट जाने के बाद एक शख्स बंद कार्टून लेकर आता है और उसमें से एक-एक कर शराब की बोतलों को निकालते जाता है और लोगों को बांटते जाता (Bottles Distributed At Party)है। शराब पाकर मेहमान काफी खुश नजर आ रहे हैं। शराब बांटने के बाद उन्हें चखने के रुप में कई और चीजें भी बांटी जा रही है। वीडियो देख फटी की फटी रह गईं लोगों की आंखें इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @crazy__reels69 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करीब 5 करोड़ लोगों ने देखा और 17 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। हालांकि, यह वीडियो कब और कहां की है, इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कमेंट बॉक्स में लोगों का रिएक्शन देखने लायक है। View this post on Instagram A post shared by CRAZY REELS (@crazy__reels69)

Uncategorised

Father Became Psycho Killer : पिता ही बन गया बेटी के खून का प्यासा…गला काटकर की हत्या…पत्नी और मां पर भी हथौड़े से किया हमला…इसके पीछे की वजह आपको कर देगी हैरान…

रेवाड़ी, 13 फऱवरी। Father Became Psycho Killer : हरियाणा के रेवाड़ी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी 9 साल की बेटी की गला काटकर हत्या कर दी है। शख्स ने अपनी पत्नी और बुजुर्ग मां पर भी जानलेवा हमला किया, जिसमें वह घायल हो गई हैं और उनका इलाज चल रहा है। क्या है पूरा मामला? हरियाणा के रेवाड़ी में एक शख्स ने अपनी बेटी की गला रेंतकर हत्या कर दी। 40 वर्षीय एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी 9 साल की बेटी की हत्या की और अपनी पत्नी और बुजुर्ग मां को घायल कर दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी (Father Became Psycho Killer)दी। उसने बताया कि अस्पताल में लड़की को मृत घोषित कर दिया गया जबकि आरोपी की मां एवं पत्नी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि राजस्थान के मानधन कस्बे के पास हुडिया कलां गांव के संदीप कुमार ने मयूर विहार इलाके में एक कमरा किराये पर लिया था। वह अपनी पत्नी, बेटे, बेटी और अपनी बुजुर्ग मां के साथ वहां रह रहा था। पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर शाम संदीप ने अपनी बेटी का गला रेंत दिया और उसके बाद अपनी पत्नी और मां पर हथौड़े से वार किया एवं फिर भाग गया। पड़ोसियों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां लड़की को मृत घोषित कर दिया गया। रामपुरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई। पुलिस का सामने आया बयान थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा,  ‘हम आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हमले के पीछे की वजह का पता चलेगा।’ गौरतलब है कि हरियाणा में बीते कुछ समय से लगातार आपराधिक मामले सामने आ रहे (Father Became Psycho Killer)हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों लोग इतना हिंसक व्यवहार कर रहे हैं और क्यों उनमें सहनशीलता नहीं बची है?

Uncategorised

Government Will Close Sim Card : बंद होने जा रहे हैं 27 लाख से ज्यादा सिम कार्ड…आपने भी की ये गलती तो हो जाएं सावधान…

नई दिल्ली, 13 फरवरी। Government Will Close Sim Card : ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने और इस पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार और टेलिकॉम कंपनिया लगातार प्रयास कर रही हैं। इस बीच बिहार राज्य के मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। दरअसल बिहार में लाखों लोगों के सिम कार्ड बंद होने की कगार पर हैं। टेलिकॉम  मिनिस्ट्री की तरफ से ऐसे लोगों के सिम कार्ड ब्लॉक करने के निर्देश दिए गए हैं जिनके पास 9 से अधिक सिम कार्ड हैं। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में इस समय करीब 27 लाख लोग ऐसे हैं जिनके नाम पर 9 से अधिक सिम कार्ड चल रहे (Government Will Close Sim Card)हैं। अगर आपके पास भी 9 से अधिक सिम कार्ड हैं तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है। बताया जा रहा है कि टेलिकॉम डिपॉर्टमेंट की तरफ से इन नंबरों की पहचान कर ली गई है। यूजर्स को करना होगा ये काम जिन लोगों के पास 9 से अधिक सिम कार्ड हैं उन्हें फिलहाल अभी 90 दिन का समय दिया गया है। यूजर्स को 90 दिन के अंदर टेलिकॉम कंपनी को यह बताना होगा कि वह कौन कौन से नंबर्स को एक्टिव रखना चाहते हैं। अगर यूजर्स एक्टिव रखने वाले नंबर्स के बारे में टेलिकॉम डिपार्टमेंट को जानकारी नहीं देंगे तो कंपनी रैंडम तरीके से ही 9 सिम कार्ड के बाद के नंबर्स को बंद कर देगी। कुछ ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं कि कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके नाम पर 100-200 से ज्यादा सिम कार्ड एक्टिव हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़े हैं। लगातार बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के मामले को देखते हुए अब यह कदम उठाया गया है। कुछ साल पहले तक सिम कार्ड खरीदने पर किसी तरह का कोई बंधन नहीं (Government Will Close Sim Card)था। कोई भी कितने भी सिम कार्ड खरीद सकता था लेकिन, अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कोई भी यूजर्स एक आईडी पर सिर्फ 9 सिम कार्ड ही एक्टिव रख सकता है। 24 लाख निजी कंपनियों के सिम कार्ड बताया जा रहा है कि जिन 27 लाख नंबरों को ब्लॉक करने के लिए चुना गया है उनमें से करीब 24 लाख सिम कार्ड निजी यानी प्राइवेट कंपनियों के हैं। वहीं सरकारी कंपनी यानी बीएसएनएल के सिम कार्ड की संख्या करीब 3 लाख (Government Will Close Sim Card)है। निजी और सरकारी सभी कंपनियों को इस कार्रवाई के बारे में बता दिया गया है अब कंपनियों को इसकी जानकारी अपने ग्राहकों को देनी होगी।

Uncategorised

Yuvak Suicide : 7वीं मंजिल से छलांग लगाने से पहले पत्नी से की थी बात…पैर और रीढ़ की हड्डियां बुरी तरह टूटी…VIDEO

रायपुर, 13 फरवरी। Yuvak Suicide : रायपुर के बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से बुधवार को एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली है। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है युवक ने मरने से पहले फोन पर अपनी पत्नी से बात की थी। वारदात तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम विजय बसोने है। MP के बालाघाट का रहने वाला था। रायपुर में किराए के मकान में रहकर कचना के एक होटल में अकाउंटेंट का काम करता था, लेकिन वहां सैलरी कम थी। बेबीलोन टावर में नौकरी की तलाश में आया था। नौकरी नहीं मिलने से परेशान होकर कूद गया। गिरते ही धड़ाम से आई आवाज बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से कूदने का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक गिरते हुए नजर आ रहा है। जैसे ही फर्श पर गिरता है, धड़ाम से आवाज आती है। हाथ हलके से हिलते हैं और उसकी मौत हो जाती है। पैर से चप्पल निकलकर दूर फेंका जाते हैं। विजय जमीन पर पैरों के सहारे गिरा, जिससे उसके पैर की हड्डियां बुरी तरह टूट गई। रीढ़ की हड्डियां भी डैमेज हो गई हैं। जमीन पर सिर डायरेक्ट नहीं टकराने की वजह से युवक का ब्लड ज्यादा नहीं बहा। हालांकि सिर में भी चोटें आई हैं। कूदने से पहले इधर-उधर घूमता रहा बेबीलॉन टावर में मौजूद कर्मचारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि युवक कूदने से पहले काफी देर तक इधर-उधर घूमता रहा। बेबीलोन टावर स्थित कुछ ऑफिस में भी नौकरी के (Yuvak Suicide) लिए संपर्क किया, लेकिन बात नहीं बन पाई। इसके बाद वह सातवें मंजिल की रेलिंग के पास पहुंच गया। कूदने से पहले कुछ सेकेंड वहां पर रुक रहा। इस दौरान उसने दो बार पीछे पलट कर भी देखा, फिर रेलिंग को फांदकर नीचे कूद गया। मौत से पहले पत्नी का आया था फोन विजय रायपुर के पंडरी इलाके में किराए के मकान में रहता था। उसकी एक डेढ़ साल की बच्ची है। यहां उसके पिता और पत्नी साथ रहते हैं, जबकि उसकी मां बालाघाट में रहती हैं। बुधवार की सुबह अपने घर में नाश्ता नहीं किया। तबीयत खराब होने की बात कही। इसके बाद वह अस्पताल की फाइल लेकर घर से निकला था। बताया जा रहा है कि मौत से पहले विजय के पास उसकी पत्नी ने फोन किया था। पत्नी ने ऐसे हॉस्पिटल गए कि नहीं गए यह पूछा। विजय ने कहा कि वह घर आकर बात करेगा। इसके बाद उसने फोन काट दिया। विजय की पत्नी टेलर का काम करती हैं। किडनी से जुड़ी बीमारी थी। इलाज में बहुत पैसे खर्च हो रहे थे। वह कर्ज में भी था। PM के बाद शव परिजनों को सौंपा मामले में सिविल लाइन CSP अजय कुमार ने बताया कि मौत के बाद युवक की जेब से आईडी कार्ड और मोबाइल मिला, जिसके उसकी पहचान हुई। फिलहाल मौत की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है। गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव (Yuvak Suicide) परिजनों को सौंपा जाएगा।