February 2025

Uncategorised

AAP Leader of Opposition : दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगी आतिशी…! विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

नई दिल्ली, 23 फरवरी। AAP Leader of Opposition : दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगी। रविवार को पार्टी मुख्यालय पर बुलाई गई आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है। मीटिंग में सभी विधायकों ने आतिशी को विधायक दल का नेता चुन लिया। आतिशी अब दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभाएंगी। वह कालका जी सीट से विधायक हैं। पिछली AAP सरकार में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था। बतौर मुख्यमंत्री आतिशी के कामकाज के चलते पार्टी के भीतर भी उनका कद बढ़ा है। पार्टी हारी लेकिन आतिशी ने बचा ली सीट विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज जैसे पार्टी के बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन आतिशी कालका जी से अपनी सीट बचाने में कामयाब रही थीं। पार्टी के भीतर मजबूत महिला चेहरा होने के नाते बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा गया। आम आदमी पार्टी ने महिला मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सामने विपक्ष की ओर से महिला चेहरे के रूप में आतिशी को उतारा है। भारतीय जनता पार्टी ने शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान (AAP Leader of Opposition) सौंपी है। हार की समीक्षा कर रही AAP दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी के भीतर मंथन और समीक्षा का दौर जारी है। हार के कारणों के तकनीकी पहलुओं को समझने के लिए आम आदमी पार्टी लोकसभा, विधानसभा, जिला और वार्ड स्तर के फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों की चुनाव में भूमिका के मूल्यांकन के लिए ऑडिट कराने की तैयारी में है। आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय का कहना है कि अब नए सिरे से संगठन में सभी विंग्स का पुनर्गठन किया जाएगा, पूरी दिल्ली में इसे और मजबूत करने के लिए रणनीति बनाकर काम किया जाएगा।

Uncategorised

Brutality Of Maulana : दरिन्दे मौलाना की हैवानियत को सुनकर कांप उठेगी आपकी रूह… 10 साल तक बच्चियों की लूटता रहा आबरू…फिर कोर्ट ने सुनाया ये फैसला…

जम्मू-कश्मीर, 23 फ़रवरी| Brutality Of Maulana : जम्मू-कश्मीर में 10 साल तक मौलाना ने दो बच्चियों से लगभग 500 रेप किया। वहशी और दरिंदे मौलाना को 14 साल जेल की सजा सुनाई है। जम्मू-कश्मीर के सोपोर शहर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दरिंदे को 14 साल जेल और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। इस फैसले के बाद सोपोर में लोगों ने खुशी मनाई और मिठाइयां बांटी गई। सोपोर के CJM मीर वजाहत ने मंगलवार को एक मौलाना ऐजाज शेख को दोषी ठहराया। ऐजाज शेख पर दस साल से ज़्यादा समय तक दो बच्चियों का यौन शोषण करने का आरोप (Brutality Of Maulana)था। CJM ने उसे 14 साल की सख्त कैद और एक लाख रुपये के जुर्माने की सज़ा सुनाई। ऐजाज अहमद शेख खुद को मौलाना बताकर लोगों को ठगता था। वह भोले-भाले माता-पिता का फायदा उठाकर छोटी बच्चियों का शोषण करता था। सोपोर के मुंडजी गांव में जब इस दुराचारी को सजा मिलने की खबर फैली, तो लोगों ने खुशी में पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी। CJM सोपोर ने आरोपी को दोनों पीड़िताओं के लिए सात-सात साल की सख्त कैद की सजा सुनाई। यह सजा एक के बाद एक चलेगी, यानी उसे कुल 14 साल जेल में बिताने (Brutality Of Maulana)होंगे। साथ ही, उसे हर पीड़िता के लिए 50,000 रुपये, यानी कुल एक लाख रुपये का जुर्माना भी भरना होगा। इसमें से 45,000 रुपये हर पीड़िता को मुआवज़े के तौर पर दिए जाएंगे। CJM ने यह भी कहा कि पीड़िताएं मुआवज़े के लिए संबंधित अदालतों में अपील कर सकती हैं।

Uncategorised

Serious Allegations On Monalisa Director : मोनालिसा के डायरेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप…’शराब और लड़की बाजी’ की खोली पोल…? जाने पूरा मामला…

मुंबई, 23 फ़रवरी| Serious Allegations On Monalisa Director : महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा बीते दिनों से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। रातों-रात सोशल मीडिया पर सेंसेशन रहीं मोनालिसा अब जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाली हैं। बीते दिनों डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने इसका ऐलान किया था कि उन्होंने मोनालिसा को अपनी अपकमिंग फिल्म में कास्ट कर लिया है। इसके बाद से लगातार अपने बॉलीवुड करियर को लेकर मोनालिसा सुर्खियां में हैं। डायरेक्टर सनोज मिश्रा फिल्म से पहले ही मोनालिसा की तैयारी में व्यस्त हैं और उन्हें एक्टिंग की ट्रेनिंग दिला रहे हैं। लेकिन इसी बीच सनोज मिश्रा के एक पुराने प्रोड्यूसर का बयान भी चर्चा में आ गया है। इन प्रोड्यूसर ने सनोज मिश्रा पर शराबी और लड़की बाजी करने के गंभीर आरोप लगाए (Serious Allegations On Monalisa Director)हैं। साथ ही यहां तक कह दिया कि सनोज मिश्रा लड़कियों को झांसा देकर उन्हें मुंबई ले जाते हैं और गलत काम कराते हैं। अब इसके बयान के बाद सनोज मिश्रा ने भी करारा जवाब दिया है। सनोज मिश्रा के प्रोड्यूसर ने लगाए थे गंभीर आरोप मुसलमान धर्म छोड़कर हिंदू बने वसीम रिजवी ने अपना नाम जितेंद्र नारायण त्यागी रखा है। जीतेंद्र नारायण त्यागी ने  ‘राम की जन्मभूमि’ और 2024 में ‘डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ नाम की फिल्में प्रोड्यूस की हैं। इनमे से एक फिल्म को खुद सनोज मिश्रा ने ही डायरेक्ट किया था। अब वसीम रिजवी का बीते दिनों एक बयान वायरल हुआ था। जिसमें वसीम रिजवी ने कहा था, ‘सनोज मिश्रा शराब की लत से जूझ रहे हैं। शाम 7 बजते ही वे शराब के नशे में डूब जाते हैं। मोनालिसा को सनोज ने अपने जाल में फंसाया है। शराब पीने के बाद सनोज मिश्रा ऐसी ही लड़कियों की तलाश में रहता (Serious Allegations On Monalisa Director)है। अगर मोनालिसा के मां-पिता इस बात को जानते तो वे कभी भी अपनी लड़की को उसके हवाले नहीं करते।’ वसीम रिजवी का ये बयान खूब वायरल रहा और लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सनोज मिश्रा ने किया पलटवार और दिया करारा जवाब वहीं वसीम रिजवी के इस कमेंट के बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने भी करारा जवाब दिया है। सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘बलात्कारी वसीम रिज़वी जिसपर नौकरानी के बलात्कार से लेकर डकैती जमीन घोटालों सहित अनेक संगीन आरोप रहे हैं। योगी जी के शासन में डर से खुद को जेल जाने से बचाने के लिए राम राम करने लगा और सनातन में झूठी घर वापसी की। आज ये बलात्कारी कुंभ से उत्पन्न हुई एक देवी स्वरूप कन्या मोनालिसा और उसके मेरे संबंधों को लेकर गरीब हिंदुओं पर थूक रहा (Serious Allegations On Monalisa Director)है। जैसा कि मैंने पहले भी कहा था ये आदमी कुछ भाड़े के लोगों को लेकर मेरे खिलाफ बहुत बड़ी साजिश कर रहा है एक से एक करेक्टर रोज निकल कर आ रहे है और ये खरीदे हुए भाड़े के टट्टू अभी तक सो रहे थे जब गरीब बच्ची के भविष्य की बात आई तो तमाशा शुरू।’ अनुपम खेर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी मोनालिसा? बता दें कि सनोज मिश्रा ने बीते दिनों अपनी फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर‘ फिल्म का ऐलान किया था। इस फिल्म में मोनालिसा को कास्ट किया गया है। हालांकि अभी मोनालिसा की ट्रेनिंग चल रही है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अनुपम खेर ने भी अहम किरदार निभाया है। इस फिल्म में मोनालिसा को अनुपम खेर की बेटी के रोल में कास्ट किया गया है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अब देखना होगा कि इस फिल्म से मोनालिसा का करियर किधर मुड़ता है। महाकुंभ से बॉलीवुड तक का सफर मोनालिसा मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के पास की रहने वाली हैं। 16 साल की मोनालिसा एक गरीब परिवार में पैदा हुई थीं। उत्तर प्रदेश के पावन शहर प्रयागराज में बीते दिनों शुरू हुए महाकुंभ में मोनालिसा रुद्राक्ष की माला बेचने के लिए गई थीं। यहां एक व्यक्ति ने मोनालिसी की फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए। लोगों ने मोनालिसा की काफी तारीफ की और रातों-रात वायरल हो गईं। इसके बाद मोनालिसा को वायरल गर्ल का नाम दिया और पॉपुलर हो गईं। इसके बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट किया है।

Uncategorised

Viral Video Of Baarat : ये बाराती तो बड़े खतरनाक हैं…की ऐसी हरकत…Video देखकर रह जाएंगी आपकी भी आंखें खुली…

नई दिल्ली, 22 फ़रवरी| Viral Video Of Baarat : सोशल मीडिया की दुनिया बहुत अनोखी है और इस दुनिया में तमाम अनोखी चीजें देखने को मिलती रहती हैं। आप अगर रेगलुर एक्टिव रहते हैं सोशल मीडिया पर तो आप यह बात तो जानते ही होंगे। कभी अनोखा पोस्टर दिख जाता है तो कभी ऐसा वीडियो नजर आ जाता है जो किसी ने पहले नहीं देखा होता है। इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या फिर एक्स हो, हर जगह लोग ऐसे तमाम वीडियो को पोस्ट करते हैं और जो वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है, वो वायरल हो जाता है। हर दिन कई वायरल वीडियो अलग-अलग अकाउंट से हर किसी की फीड पर आते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों का ध्यान खींचा हुआ है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? आपने अब तक कई बारात को जाते हुए देखा होगा। कई बारात में आप शामिल भी हुए होंगे और डांस करते हुए गए भी होंगे। लेकिन क्या कभी किसी बारात को किसी घर की छत पर खड़े होकर डांस करते हुए देखा है। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ बाराती और घोड़ी पर सवार दूल्हा किसी घर की छत पर हैं और लोग वहीं पर खड़े होकर डांस कर रहे (Viral Video Of Baarat) हैं। अब यह वीडियो कितना पुराना या नया है, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है मगर अभी वायरल हो रहा है। यहां देखें वायरल वीडियो अभी जिस वीडियो को आपने देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @DesiMemesTweets नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘घोड़ी बोल रही होगी कि मुझे इन लोगों से आजादी चाहिए।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 35 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये घोड़ी ऊपर कैसे चढ़ी? दूसरे यूजर ने लिखा- कूद जाना चाहिए घोड़ी (Viral Video Of Baarat)को। तीसरे यूजर ने लिखा- काफी खतरनाक लोग हैं। चौथे यूजर ने लिखा- कुछ ज्यादा ही ऊपर पहुंच गया। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये बारात में पीए हुए हैं।

Uncategorised

IPS Female Officer Crushed : जब IPS महिला अधिकारी को ही कार से कुचलने लगे सिपाही…हत्या के प्रयास में 4 कांस्टेबल दोषी करार…

बरेली, 23 फ़रवरी| IPS Female Officer Crushed : बरेली जिले की एक अदालत ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की एक महिला अधिकारी को कार से कुचलने के प्रयास के मामले में 4 सिपाहियों को दोषी करार दिया है। अदालत दोषियों को सोमवार को सजा सुनाएगी। विशेष लोक अभियोजक मनोज वाजपेई ने बताया कि मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अदालत-प्रथम के विशेष न्यायाधीश सुरेश कुमार गुप्ता ने चारों आरोपियों को हत्या के प्रयास का दोषी करार दिया है। 24 फरवरी को आएगा कोर्ट का फैसला इन चारों आरोपी कांस्टेबल के नाम रविंद्र, मनोज कुमार, रविंद्र सिंह और धर्मेंद्र है। ये सभी आईपीएस महिला अधिकारी के हत्या के मामला में दोषी ठहराए गए (IPS Female Officer Crushed)हैं। कोर्ट के आदेश के बाद चारों आरोपी कांस्टेबलों को जेल भेज दिया गया। अदालत इस मामले में सोमवार 24 फरवरी को अपना फैसला सुनाएगी। साल 2010 की है घटना विशेष लोक अभियोजक मनोज वाजपेई ने कहा कि घटना साल 2010 की है। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (यातायात) कल्पना सक्सेना को जाट रेजिमेंट से सूचना मिली की कुछ सिपाही नकटिया पुल के पास ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे (IPS Female Officer Crushed)हैं। सूचना पर वह अपनी एक निजी गाड़ी से अन्य सिपाहियों के साथ शाम 6:30 बजे मौके पर पहुंची तो देखा कि सिपाही रविंद्र, मनोज कुमार, रविंद्र सिंह और धर्मेंद्र ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे। महिला अधिकारी को कार से कुचलने की कोशिश की उन्होंने कहा कि इस पर पुलिस अधीक्षक ने अरोपियों को जब पकड़ने का प्रयास किया तो वे अपनी गाड़ी से भागने लगे। इस बीच उन्होंने एक सिपाही को पकड़ लिया जिसके बाद उन लोगों ने एक कार से सक्सेना को कुचलने का प्रयास किया। तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए चारो सिपाही उन्होंने कहा कि इसके बाद भी जब पुलिस अधिकारी ने उन्हें भागने से रोका तो आरोपियों ने उन्हें धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया, जिससे उनको काफी चोट (IPS Female Officer Crushed)लगी। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि कैंट थाने में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। वर्तमान में गाजियाबाद में DIG हैं कल्पना सक्सेना मामले की जांच पूरी कर पुलिस ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। अब अदालत सोमवार को सजा सुनाएगी। साल 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी कल्पना सक्सेना वर्तमान में गाजियाबाद पुलिस आयुक्तालय में उप महानिरीक्षक (DIG) के पद पर कार्यरत हैं।

Uncategorised

Interest For Getting FD : FD कराने से पहले चेक कर लें इंटरेस्ट रेट…इन 6 बैकों ने फरवरी में ब्याज दर में किया बदलाव…

नई दिल्ली, 23 फ़रवरी| Interest For Getting FD : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फरवरी 2025 में रेपो दर में 25 आधार अंकों (25 बीपीएस) की कटौती की है। इसके बाद रेपो रेट 6.50% से घटाकर 6.25% हो गया है। इसके बाद जहां एक ओर कई बैंकों ने होम लोन समेत तमाम तरह के लोन पर ब्याज दरों में कमी की है। वहीं दूसरी ओर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है। ऐसे में अगर आप एफडी कराने की सोच रहे हैं तो पहले ब्याज दर जरूर चेक कर लें। आज हम आपको उन 6 बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने फरवरी महीने में एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है। सिटी यूनियन बैंक सिटी यूनियन बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दर में बदलाव किया है। संशोधन के बाद, बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 5% से 7.50% प्रति वर्ष के बीच ब्याज दर प्रदान कर रहा है। बैंक वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5% से 8% प्रति वर्ष के बीच ब्याज दर प्रदान करता है। बैंक 333 दिनों की अवधि पर सबसे अधिक ब्याज दर दे रहा है। आम जनता 333 दिनों की अवधि पर 7.50% प्रति वर्ष ब्याज ले सकते (Interest For Getting FD)हैं। वहीं वरिष्ठ नागरिक 333 दिनों की अवधि पर 8% प्रति वर्ष ​की दर से ब्याज मिल रहा है। डीसीबी बैंक डीसीबी बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरें कम कर दी हैं। हालांकि, एफडी ब्याज दरें केवल चुनिंदा अवधियों के लिए ही कम की गई हैं। संशोधन के बाद, डीसीबी बैंक एफडी राशियों पर 3.75% और 8.05% प्रति वर्ष के बीच ब्याज दरें प्रदान करता है। ब्याज दर 7 दिनों से लेकर 10 साल के बीच की एफडी अवधियों पर लागू होती है। सामान्य नागरिकों को 19 महीने से 20 महीने की अवधि पर FD पर 8.05% की उच्चतम ब्याज दर दी जाती (Interest For Getting FD)है। इसी अवधि पर, वरिष्ठ नागरिक प्रति वर्ष 8.55% कमा सकते हैं। संशोधित FD दरें 14 फरवरी, 2025 से प्रभावी हैं। कर्नाटक बैंक कर्नाटक बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की राशि पर FD ब्याज दरों में संशोधन किया है। बैंक वर्तमान में सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3.50% और 7.50% प्रति वर्ष के बीच ब्याज दरें प्रदान करता (Interest For Getting FD)है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए, बैंक समान अवधि के लिए 3.75% और 8% प्रति वर्ष के बीच ब्याज दरें प्रदान करता है। बैंक 401 दिनों की अवधि के लिए 7.50% प्रति वर्ष की उच्चतम ब्याज दर प्रदान कर रहा है। शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अपनी ब्याज दरें कम कर दी हैं। अपनी वेबसाइट के अनुसार, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक अब सामान्य नागरिकों के लिए FD पर 3.50% से 8.55% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4% से 9.05% प्रति वर्ष तक की ब्याज दर प्रदान करता है। आम जनता 12 महीने, 1 दिन और 18 महीने से कम की अवधि पर 8.55% प्रति वर्ष की उच्चतम ब्याज दर ले सकते हैं। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए अपनी सावधि जमा ब्याज दरों में संशोधन किया है। स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने बचत खाते की ब्याज दरों में भी संशोधन किया है। अपनी वेबसाइट के अनुसार, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक अब सामान्य नागरिकों के लिए एफडी पर 3.75% से 8.25% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.25% से 8.75% प्रति वर्ष तक की ब्याज दर प्रदान करता है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए अपनी सावधि जमा (FD) ब्याज दरों में संशोधन किया है। संशोधित ब्याज दरें 1 फरवरी, 2025 से प्रभावी होंगी। अपनी वेबसाइट के अनुसार, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अब सामान्य नागरिकों के लिए FD पर 4% से 8.60% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.50% से 9.10% प्रति वर्ष तक की ब्याज दर प्रदान करता है। बैंक 8.60% प्रति वर्ष की उच्चतम FD ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

Brahma Kumaris: Deputy CM inaugurated the tableau of Jyotirlinga... Saav said- amazing and interesting... have darshan here
Uncategorised

Brahma Kumaris : डिप्टी CM ने किया ज्योतिर्लिंग की झांकी का उद्घाटन…साव ने कहा- अद्भुत और रोचक…यहां कीजिए दर्शन

रायपुर, 22 फरवरी। Brahma Kumaris : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा विधानसभा रोड पर शान्ति सरोवर में आयोजित द्वादश ज्योतिर्लिंग की झाँकी का शुभारम्भ आज उपमुख्यमंत्री अरूण साव, रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी, ब्रह्माकुमारी किरण दीदी और ब्रह्माकुमारी रश्मि दीदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। झाँकी का अवलोकन करने के बाद अपने विचार व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि शिव दर्शन मेले में लगाई गई द्वादश ज्योतिर्लिंग की झाँकी बहुत ही अद्भुत एवं रोचक है। यहाँ पर लगाई गई प्रदर्शनी से राजयोग मेडिटेशन को समझने का अवसर मिला। इसके साथ ही युग परिवर्तन एवं परमपिता परमात्मा शिव के  विषय में विस्तार सेे जानकारी मिली। जीवन की अनेक समस्याओं और विकारों को राजयोग के माध्यम से दूर करने का ज्ञान यहाँ दिया गया है। पूरा मेला बहुत ही ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी लगा। उन्होंने इस सुन्दर आयोजन के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान को बधाई देते हुए कहा कि इस आयोजन से शिव भक्तों को आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग को जीवन में अपनाने की प्रेरणा मिलेगी। इसी प्रकार नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-20 में स्थित शान्ति शिखर भवन में लगाई गई द्वादश ज्यांतिर्लिंग झाँकी का उद्घाटन बीएसएफ के महानिरीक्षक हरीलाल, केन्द्रीय सुरक्षा पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिरीक्षक राकेश अग्रवाल, विमानल माना के संचालक मनिन्दर सिंह, सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी संजय यादव, बीएसएफ के अधिकारी अजय सिंह, असिस्टेण्ट कमाण्डेन्ट संजय कुमार, रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी और ब्रह्माकुमारी रश्मि दीदी ने किया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान की रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने बतलाया कि 2 मार्च तक आयोजित शिव दर्शन आध्यात्मिक मेले को प्रतिदिन शाम को 6 से रात्रि 9 बजे तक देखा जा सकता है। प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।

Raipur Central Jail: Devendra Yadav celebrated outside the jail...! FIR registered against 13 people including MLA...VIDEO
Raipur

Raipur Central Jail : देवेंद्र यादव ने जेल के बाहर मनाया जश्न…! MLA सहित 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज…VIDEO

रायपुर, 22 फरवरी। Raipur Central Jail : जेल से रिहा होने के बाद भी विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, 7 महीने के बाद कल विधायक देवेंद्र यादव जेल से रिहा हुए। देवेंद्र यादव की रिहाई पर नेताओं और समर्थकों ने सेंट्रल जेल के बाहर सड़क पर जश्न मनाना शरू कर दिया। मामले में विधायक देवेंद्र यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ गंज थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद कल शाम देवेंद्र यादव जेल से रिहा हुए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सेंट्रल जेल के सड़क पर ही इसका जश्न मनाया था। जिससे काफी जाम की स्थिति बन गई थी। इसी मामले को लेकर गंज थाना के BNS की धारा 126(2), 3(5) तलक तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इन कांग्रेसी नेताओं पर FIR दर्ज देवेन्द्र यादवसुबोध हरितवालशांतनु झाआकाश शर्माशोएब ढेबरअतीक मेमनफराजफरदीन खोखरअनवर हुसैनशेख वसीमनीता लोधीबाबी पांडेशिबली मेराज खान

Love Jihad Case: Hindu girl reached court wearing burqa to marry her Muslim lover... Lawyers got angry as soon as they found out the religion... The boy was beaten badly... Watch the video here
Uncategorised

Love Jihad Case : बुर्का पहनकर मुस्लिम प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज करने पहुंची हिंदू लड़की…धर्म का पता लगते ही वकीलों का फूटा गुस्सा…लड़के की जमकर पिटाई…यहां देखें VIDEO

रीवा, 22 फरवरी। Love Jihad Case : रीवा जिला न्यायालय में एक लव जिहाद का मामला मानकर वकीलों ने युवक को धो डाला। यह घटना तब हुई जब युवक युवती रजिस्टर्ड मैरिज के लिए कोर्ट पहुंचा थे। लव जिहाद का बताते हुए अधिवक्ताओं ने मुस्लिम युवक के साथ खीच तान शुरू कर दी। इसके बाद मामला बढ़ता ही चला गया। हिंदू युवती ने बुर्का पहना हुआ था। पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों को थाने पहुंचाया। संघ कार्यकर्ताओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि युवती छह महीने की गर्भवती है और डेढ़ साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। रीवा के जिला न्यायालय में एक लड़का और लड़की कोर्ट पहुंचे। युवती ने बुर्का पहना हुआ था और वे एक वकील के साथ शादी की प्रक्रिया समझ रहे थे। तभी कुछ वकीलों ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी। युवक ने खुद को मुस्लिम बताया जबकि युवती हिंदू ब्राह्मण निकली। इस पर अधिवक्ताओं ने युवक पर लव जिहाद का कहते हुए उसकी धुनाई कर दी। मौके पर पुलिस ने संभाला मोर्चा हाथापाई होते देखकर युवती बीच-बचाव करने आई पर उसे वहां से अलग कर दिया गया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों को वकीलों से दूर हटाया और थाने ले गई। इस दौरान कुछ अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने युवती को जीप में और युवक को थाना प्रभारी की स्कूटी पर बैठाकर न्यायालय से निकाला। अफरा तफरी का माहौल इस घटना के बाद न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना को लव जिहाद से जोड़कर देखा जा रहा है। संघ कार्यकर्ताओं ने मामले में सख्त एक्शन की मांग की है। फिलहाल दोनों को पुलिस सुरक्षा में रखा गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है। आगे की जांच जारी है।

Uncategorised

Lovelorn Detective : आशिक मिजाज दारोगा ने महिला कांस्टेबल को किया प्रेग्नेंट…कई बार कराया गर्भपात…खुद ऑनलाइन शौपिंग कर महिला से करवाता था पेमेंट…अब चल रहा फरार…जानें पूरा मामला…

जमुई, 22 फ़रवरी| Lovelorn Detective : जमुई यातायात थाना में तैनात अय्याश सार्जेंट (दारोगा) धीरज कुमार सुमन की काली करतूत उजागर हुई है। आशिक मिजाज दारोगा ने पहले एक महिला सिपाही के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया फिर शादी का झांसा देकर बार- बार यौन शोषण करता रहा। इतना ही नहीं जब महिला सिपाही प्रेग्नेंट हो गई तो उसका  गर्भपात भी करा दिया। महिला थाने में दर्ज हुई एफआईआर मामले में पीड़िता सिपाही ने महिला थाना में आवेदन देकर सार्जेंट धीरज कुमार सुमन पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने, गर्भपात कराकर शादी से इनकार करने और मारपीट करने का आरोप (Lovelorn Detective)लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद धीरज कुमार सुमन फरार हो गया। महिला सिपाही ने शिकायत में लगाए ये आरोप पीड़िता महिला सिपाही ने लिखित आवेदन देकर बताया कि जब वह यातायात थाना जमुई में तैनात थी तो सार्जेंट धीरज कुमार सुमन के अधीन कार्य करती थी। धीरज कुमार सुमन द्वारा ड्यूटी के दौरान मोबाइल नंबर लिया था और उसके बाद फोन करने लगा। जब उसने बात करने से इनकार किया तो कहने लगा कि वह मुझसे प्यार करता है। सार्जेंट ने समझाबुझा कर शादी करने की बात कही (Lovelorn Detective)थी। जिस पर जिससे वे भी सार्जेंट की बातों में आकर विश्वास कर ली। मार्च 2024 में जब वे अपने किराए के मकान में थी तो सार्जेंट धीरज कुमार सुमन आया और मना करने के बावजूद शाररिक संबंध बनाया। फिर बार- बार कभी मेरे किराए के मकान में तो कभी पुलिस लाइन बुलाकर यौन शोषण करता रहा। जब गर्भवती हो गई तो उसने दो माह में शादी करने की बात कहते हुए जबरन दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया। फिर 16 दिसंबर 2024 की रात 8:00 बजे भी पुलिस लाइन बुलाकर यौन शोषण किया और मारपीट कर भगा दिया। दारोगा पर करीब तीन ठगने का भी आरोप पीड़िता ने बताया कि फ्लिपकार्ट, अमेजन सहित अन्य ऐप के जरिए कई बार सार्जेंट ने कपड़ा व अन्य सामान मंगवाता था और पेमेंट मेरे से करवाता (Lovelorn Detective)था। कई बार कमरे में आकर मेरे से पैसा भी कोई न कोई बहाना बनाकर ले लेता था। उन्होंने सार्जेंट पर दो से तीन लाख रुपया का ठगी करने का भी आरोप लगाया है। वहीं पुलिस मामले की गहन जांच- पड़ताल में जुटी हुई है। एसपी बोले- आरोपित सार्जेंट की होगी गिरफ्तारी एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि महिला सिपाही की शिकायत पर महिला थाना में कांड संख्या 12/ 25 दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल जांच भी कराया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट में बयान कराया जाएगा। फिलहाल आरोपित सार्जेंट को निलंबित कर दिया गया है और जांच की जिम्मेदारी एसडीपीओ को सौंपी गई है। आरोपित सार्जेंट की गिरफ्तारी की जाएगी।