8th Pay Commission: Notification of 8th Pay Commission released...! Minimum salary will be 34569 and minimum pension will be 17280...! PM gave the biggest happiness8th Pay Commission
Spread the love

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। 8th Pay Commission : मोदी सरकार लगातार आम लोगों के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए कई कदम उठा रही है। दो राज्यों में चुनाव और दिवाली-छठ जैसे त्योहारों के बाद एक बार फिर मोदी सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल दिवाली के बाद मोदी कैबिनेट की एक अहम बैठक हुई है। इस बैठक में कर्मचारियों के लिए कई तरह के प्रस्ताव पास किए गए हैं। इनमें सबसे अहम जो फैसला है उसका इंतजार बड़े लंबे समय से किया जा रहा था। मोदी सरकार की ओऱ से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया गया है। 

केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

मोदी सरकार की ओर से सेंट्रल गवर्नमेंट के एम्प्लाइज के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत 8वें वेतन आयोग पर विचार किया जा रहा है। इसको लेकर राष्ट्रीय संयुक्त परामर्श मशीनरी जिसे NCJCM भी कहा जाता है उसके स्टाफ साइड सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार के करीब 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को 8वें वेतन आयोग की मांग पर विचार शुरू कर दिया गया है।

गोपाल मिश्रा की मानें तो जल्द ही देश में 8वें वेतन आयोग की घोषणा हो सकती है। इसके तहत एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति लगातार सुधर रही है। ऐसे में विकास के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए भी बड़े कदम उठाने का वक्त आ गया है।

इतनी होगी न्यूनतम सैलरी

बता दें कि देश में 8वें वेतन आयोग के लागू होते ही न्यूनतम सैलरी भी 18000 रुपए से बढ़कर 34560 रुपए हो जाएगी। यानी सरकारी कर्मचारियों के लिए ये इजाफा करीब दो गुना तक हो जाएगा। इसी तरह पेंशन वालों के लिए भी अच्छी खबर सामने आ गई है। अब न्यूनतम 9000 रुपए से बढ़कर पेंशन रकम 17280 रुपए तक होने की संभावना है।

कब खत्म होगा 7वां वेतन आयोग

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लागू किए गए 7वें वेतन आयोग के खत्म होने का भी वक्त नजदीक आ गया है। दरअसल इसका गठन 2014 की फरवरी माह में किया गया था। इसे सरकार ने 1 जनवरी 2016 में लागू कर दिया था। अब 2025 दिसंबर में इस आयोग की अवधि समाप्त हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी वर्ष या आने वाले वर्ष की शुरुआत में सरकार 8वें वेतन आयोग को हरी झंडी दिखा देगी।

वेतन समेत भत्तों में होगा 20 फीसदी का इजाफा

वेतन में बढ़ोतरी के साथ-साथ 8वां वेतन आयोग लागू होने पर कर्मचारियों को 20 फीसदी तक भत्तों में भी बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। ऐसे में न सिर्फ कर्मचारी बल्कि पेंशनर्स भी मोटा लाभ ले सकंगे।