Political turmoil in Congress...! Radhika Kheda made very sensational allegations against Sushil Anand Shukla and Dhananjay Thakur...Back to Back VIDEOCongress
Spread the love

नई दिल्ली/रायपुर, 06 मई। Congress पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उनके आरोपों के बाद कांग्रेस की सियायत में घमासान मचा हुआ है। बता दें कि राधिका ने हाल ही में कांग्रेस से इस्‍तीफा दे दिया है।

मुझे शराब ऑफर की

दरअसल, इस्तीफे के बाद राधिका ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से चर्चा के दौरान राधिका ने कहा कि जब मैं छत्तीसगढ़ गई, तब मुझे लगातार अपमानित किया जा रहा था। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही थी, इस दौरान सुशील आनंद शुक्ला ने मुझे शराब ऑफर की। इस दौरान हम कोरबा में थे, मुझे लगातार रात को फोन करके कहते थे – आपको कौनसी शराब चाहिए, हम आपको शराब पहुंचाने का काम करेंगे।

हिंदू विरोधी विचार का समर्थन नहीं

राधिका ने प्रेसवार्ता में कहा कि मैं कांग्रेस के हिन्दू विरोधी विचारधारा को समर्थन नहीं करती हूं, इसलिए पार्टी के लोगों ने मेरे साथ ऐसा सुलूक किया। हद तो तब पार हो गई जब 30 अप्रैल को शाम को 6 बजे सुशील आनंद शुक्ला से बात करने गई तो उन्होंने मुझसे बदत्तमीजी करनी शुरू कर दी, मुझे गंदी-गंदी गालियां दीं और ऐसी गलियां जैसी मैंने कभी सोची भी नहीं थी। इसके बाद मैं बहुत चिल्लाई और मैंने चिल्लाकर कहा की नीचे से मंत्री महामंत्री को बुलाकर लाओ।

मुझे कमरे में बंद कर दिया

जब मैंने उनकी हरकत का वीडियो बनाना शुरू किया तो सुशील आनंद शुक्ला ने दो लोगों को इशारा किया। वो दोनों पहले से कमरे के अंदर बैठे हुए थे। इशारे में बाद उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कमरा अंदर से बंद कर दिया और मुझे अंदर गंदी-गंदी गालियां दी गईं। मैं चीखती चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने बाहर से दरवाजा नहीं खोला। मैं वहां से बहुत मुश्किल से भागकर कांग्रेस भवन में बैठे महामंत्री के पास गई उनको सब बताया पर किसी ने भी सुशील आनंद शुक्ला से नहीं पूछा की क्या हुआ।

कांग्रेस पर राधिका खेड़ा के आरोप

रात को कमरे का दरवाजा खटखटाते थे

राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष सुशील आनंद सुखा ने उन्हें पहले तो शराब पीने के लिए ऑफर किया। सुशील नशे की हालत में रात 1 बजे 5-6 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाया।

दरवाजा न खोलने पर सुशील आनंद ने उनसे बदतमीजी की और गालियां दी। घटना को सोचकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सचिन पायलट से की थी मामले की शिकायत, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत करने पर सचिन पायलट ने उनसे कहा कि चुनाव का समय है चुप रहिए। प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ छोड़ दो। जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने तो फोन ही नहीं उठाया।

राधिका खेड़ा के आरोपो पर क्या बोले दीपक बैज

राधिका खेड़ा के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद से अब प्रदेश के पीसीसी चीफ दिपक बैज का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने राधिका खेड़ा के आरोपों पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस में ऐसा कभी नहीं हो सकता है।

दीपक बैज ने कहा कि उन्होंने 2-3 बातें जो कही हैं, जैसे वो एक राम भक्त हैं और पार्टी कार्यालय में अभद्रता उनके साथ हुई है। दीपक बैज ने बताया कि उन्होंने ICC में इसकी जांच करवाई। जांच की रिपोर्ट AICC को भेज दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने राधिका खेड़ा के आरोपों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज हमारे कंट्रोल रूम में हो या अन्य जगह महिलाएं काम कर रही हैं।

कांग्रेस में महिलाओं के साथ ऐसा कभी नहीं हो सकता है। वहीं उन्होंने सुशील आनंद को लेकर राधिका खेड़ा के आरोपों पर कहा कि दोनों के बीच छोटी मोटी बहस होती रहती थी। पीसी के अधिकार को लेकर विवाद हुआ था यह सच है। वहीं उनके राम मंदिर जाने पर किसी को कोई दिक्कत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *