Spread the love

Amit Shah On Congress: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकी हमलों को लेकर पूर्व की मनमोहन सरकार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने रविवार (18 जून) को कहा कि 9 साल पहले का भारत याद कीजिए, आए दिन पाकिस्तान से आतंकवादी घुसकर हमारे जवानों के सर काट कर ले जाते थे, लेकिन मनमोहन और सोनिया सरकार उफ नहीं करती थी. मोदी जी प्रधानमंत्री बने, पाकिस्तान ने फिर से उरी में हमला किया, पुलवामा में हमला किया. मोदी सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के परखच्चे उड़ाने का काम किया.

अमित शाह केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर रविवार को हरियाणा के सिरसा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में 12 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ, लेकिन पिछले 9 सालों में हमारा विपक्ष भी मोदी सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता. ये हुड्डा सरकार ‘3डी’ सरकार थी. पहला डी दरबारी, दूसरा डी दामाद और तीसरा डी डीलरों की सरकार थी. मनोहर लाल खट्टर ने इन तीनों डी को समाप्त कर दिया है.

भूपेंद्र हुड्डा पर साधा निशाना
हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हुड्डा साहब आपकी सरकार कई सालों तक रही, लेकिन कभी आपने 6,000 रुपया किसान को सीधा नहीं भेजा. मनोहर लाल खट्टर भावांतर योजना लेकर आए, आप भावांतर योजना नहीं लाए. आपने किसानों के लिए कोई काम नहीं किया.

उन्होंने आगे कहा कि ये मोदी जी के 9 साल, भारत गौरव के 9 साल हैं, गरीब कल्याण के 9 साल हैं, भारत के उत्कर्ष के 9 साल हैं. आज कोविड के बाद पूरी दुनिया मंदी के चपेट में है, उस वक्त भारत में मोदी जी की नीतियों के कारण मंदी दस्तक नहीं दे पाई हैं. ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात है.

अमित शाह ने और क्या कहा?
शाह ने कहा कि हरियाणा की भूमि जिसे भगवान कृष्ण ने गीता की रचना के लिए चुना, उस भूमि को मैं प्रणाम करता हूं. जहां गुरु नानक देव जी 40 दिनों तक रहे, उस पवित्र गुरुद्वारा चिल्ला साहिब को भी प्रणाम करता हूं. बीजेपी के नेतृत्व में हरियाणा देश का सबसे बड़ा बासमती चावल निर्यात करने वाला राज्य बना, सबसे पहला किरोसिन मुक्त राज्य बना, देश का सबसे पहला पढ़ी-लिखी पंचायतों वाला राज्य बना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *