Battalion of NDRF: The struggle to save the bull worth 1 crore ... Photos and VIDEO shared by the team on TwitterBattalion of NDRF
Spread the love

गाजियाबाद, 15 जुलाई। Battalion of NDRF : आपदा बचाव दलों से नोएडा में फंसे जानवरों को मदद मिली है। जिन जानवरों को जलमग्न क्षेत्र से सुरक्षित स्थानों पर लाया गया, उनमें एक ‘प्रीतम’ वंश का एक बैल भी है, जिसकी कीमत जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।

हाल के दिनों में हुई तेज बारिश के बाद यमुना का जलस्तर बढ़ गया और दिल्ली को जोड़ने वाली कई अहम सड़कों पर पानी भर गया। इस मुसीबत से इंसान तो जैसे-तैसे बच निकला लेकिन जानवर इसमें फंसे रह गए। हालांकि, आपदा बचाव दलों से नोएडा में फंसे जानवरों को मदद मिली है। जिन जानवरों को जलमग्न क्षेत्र से सुरक्षित स्थानों पर लाया गया, उनमें एक ‘प्रीतम’ वंश का एक सांड भी है, जिसकी कीमत जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। इसकी कीमत एक BMW X5 से भी ज्यादा है। यानी एक करोड़ रुपये है।

गाजियाबाद में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 8वीं बटालियन ने मवेशियों और बकरियों को बचाने वाली टीम की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट ट्वीटर पर पोस्ट कीं और लिखा- ‘गाजियाबाद की एनडीआरएफ टीम ने नोएडा से 1 करोड़ की लागत वाले भारत के नंबर 1 सांड ‘प्रीतम’ सहित 3 मवेशियों को बचाया है। एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की जान बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।’ 

टीम द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में दो भैंसों को एक नाव के दोनों ओर कर्मियों द्वारा पकड़े हुए दिखाया गया है, क्योंकि यह बाढ़ के पानी से गुजर रहे हैं। नोएडा में यमुना नदी के किनारे लगभग 550 हेक्टेयर भूमि जलमग्न हो गई है, जिससे 5,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं और आठ गांव प्रभावित हुए हैं। 

रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि कुत्तों, खरगोशों, बत्तखों, मुर्गा और गिनी सूअरों सहित लगभग 6,000 जानवरों को भी गुरुवार से जलमग्न क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। इस साल 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाली नदी का (Battalion of NDRF) जलस्तर घटकर 207.68 मीटर पर आ गया है, जो अभी भी खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *