Big Loss the Owner: Painful news...! Dog chewed 3 lakh rupees...couple were busy in household workBig Loss the Owner
Spread the love

नई दिल्ली, 6 जनवरी। Big Loss the Owner : ये घटना ब्रिटेन की है। यहां पालतू जानवर ने अपने मालिक को बड़ा नुकसान पहुंचाया। पालतू कुत्ता मालिक के $4,000 यानी 3.32 लाख रुपये चबाकर खा गया और वे असहाय से खड़े तमाशा देखते रह गए। 33 साल की कैरी लॉ नाम की महिला ने बताया कि कैसे उनके कुत्ते सेसिल ने किचन काउंटर पर रखे पैसों पर अचानक ही झपट्टा मार दिया।

कपल घर के काम में मशगूल था कि अचानक कैरी का पति क्लेटन चिल्लाकर बोला- देखो सेसिल क्या कर रहा है? कैरी ने कहा- इसके बाद नजारा देखकर तो मुझे तो हार्टअटैक ही आने वाला था। उन्होंने बताया कि हमने खास काम से अपने ज्वाइंट अकाउंट से ये पैसे निकाले थे और उसे किचेन काउंटर पर रखे हुए आधा घंटा ही हुआ था और सेसिल मिनटों में उसे चबाकर निगल गया।

ऐसे निकाले ढाई लाख

कपल ने देर तक कुत्ते के दातों से नोटों के हिस्से निकालने की कोशिश की लेकिन ये कोशिश बेकार थी। इसके बाद उन्हें आखिरकार सेसिल के मल का इंतजार किया और उसके पॉटी करते ही उन्होंने उसमें से नोटों को ढूंढना शुरू किया। कैरी ने कहा कि हमने उसके मल से धो- धोकर नोटों के ढेरों हिस्से निकाले। बहुत कम ही नोट थे जो साबुत यानी पूरे थे, लेकिन शुक्र ये रहा कि बैंक वो सारे नोट स्वीकार करने को तैयार हो गया जिसमें सीरियल नंबर अभी भी दिखाई पड़ रहा था।

कैरी ने कहा- हम घंटों तक नोटों को ढूंढकर धोते रहे और एक- एक हिस्सा मिलने पर खुशी से चीख पड़ते- मिला-मिला। उसने मजाक में कहा- कभी नहीं सोचा था कि पॉटी में से नोट निकालकर धोने पड़ेंगे लेकिन हालात ऐसे हुए कि ये भी करना पड़ गया। उन्होंने बताया कि नोट निकाले जाने के पूरे प्रोसीजर में या उसके बाद भी सेसिल को किसी डॉक्टर के ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ी। इस सब में उन्होंने कुल $450 (37400 रुपये) गंवा दिए लेकिन बाकी पैसे, सीरीयल वाले नोट बैंक को दे देने से उन्हें मिल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *