13 May 2024

BGL Cracked Breaking: Tragic accident in Bijapur...! Two children died due to UBGL cell explosion...see VIDEO
Uncategorised

BGL Cracked Breaking : बीजापुर में दर्दनाक हादसा…! UBGL सेल फटने से दो बच्चों की मौत…देखें VIDEO

बीजापुर, 13 मई। BGL Cracked Breaking : बीजापुर जिले के बोड़गा गांव से एक दुखद घटना सामने आई है। इंद्रावती नदी के किनारे खेत में पड़ा UBGL सेल खेलते समय दो बच्चों के हाथ में आ गया और फट गया, जिसके कारण दोनों बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की सूचना दी। शव को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भैरमगढ़ पहुंच रहे हैं। एसपी जीतेंद्र यादव ने बताया कि सूचना मिली है, मामले की तस्दीक की जा रही है।

Polling Booth: BJP candidate removed burqa from the faces of women at the polling booth...this video surfaced
Uncategorised

Polling Booth : पोलिंग बूथ पर BJP कैंडिडेट ने महिलाओं के चेहरे से हटवाया बुर्का…सामने आई ये VIDEO

हैदराबाद, 13 मई। Polling Booth : लोकसभा चुनाव के दौरान हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी की कैंडिडेट माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए बैठी महिलाओं के वोटर आईडी चेक करती नजर आ रही हैं। इस दौरान माधवी लता महिलाओं से उनका बुर्का हटवाकर भी देख रही हैं। वीडियो हैदराबाद के पुराने शहर के एक पोलिंग बूथ का बताया जा रहा है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद माधवी लता के खिलाफ हैदराबाद के मलकपेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले पर हैदराबाद कलेक्टर ने कहा है कि माधवी लता के खिलाफ धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना पर उनकी सफाई भी आई है। उन्होंने एजेंसी से कहा है कि मैं प्रत्याशी हूं और कानून के मुताबिक मुझे अपने क्षेत्र के मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड और उन्हें फेस मास्क के बिना देखने का अधिकार है। मैं पुरुष नहीं महिला हूं। मैंने काफी विनम्रता के साथ उनसे निवेदन किया। मैंने उनसे कहा कि क्या मैं आईडी कार्ड के साथ आपको भी देख सकती हूं। अगर कोई इस घटना को बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है तो इसका मतलब साफ है कि वह डर रहा है। मतदाता सूची से हटाए गए नाम: माधवी लता इससे पहले माधवी लता हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र के आजमपुर में मतदान केंद्र संख्या 122 के दौरे पर पहुंची थीं। यहां उन्होंने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा था कि कई मतदाताओं के नाम हटा दिये गये हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मी बहुत सुस्त लग रहे हैं, वे सक्रिय नहीं हैं। वे कुछ भी जांच नहीं कर रहे हैं। यहां वरिष्ठ नागरिक मतदाता तो आ रहे हैं, लेकिन उनका नाम सूची से हटा दिया गया है। उनमें से कुछ गोशामहल के निवासी हैं, लेकिन उनके नाम रंगारेड्डी की सूची में जोड़ दिए गए हैं। हैदराबाद में त्रिकोणीय है चुनावी मुकाबला बता दें कि चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें हैदराबाद की अहम सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं। यहां से बीजेपी ने माधवी लता को मैदान में उतारा है तो वहीं AIMIM चीफ और मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी इस सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की बात की जाए तो पार्टी ने यहां से मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को अपना उम्मीदवार (Polling Booth) बनाया है।

Rajya Sabha MP: Sensational allegations by the former chairperson of the Women's Commission on her own party...! CM's PA beat him badly at his residence...watch the shocking incident here
Uncategorised

Rajya Sabha MP : महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष का अपनी ही पार्टी पर सनसनीखेज आरोप…! CM आवास में उनके PA ने बुरी तरह पीटा…हैरान करने वाली वारदात यहां देखें

नई दिल्ली, 13 मई। Rajya Sabha MP : दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की ओर से सनसनीखेज आरोप लगाए जाने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि सीएम हाउस के भीतर से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल की गई। कॉल करने वाले ने खुद को स्वाति मालीवाल बताया। दिल्ली पुलिस को दो पीसीआर में कॉल दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि दिल्ली सीएम आवास के भीतर से सोमवार सुबह नौ बजे दिल्ली पुलिस को दो पीसीआर कॉल की गई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह स्वाति मालीवाल बोल रही हैं। उन्होंने सीएम हाउस के भीतर खुद के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। ये आरोप मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर लगाए गए हैं। पीसीआर कॉल कर बताया गया कि विभव ने मुझे पिटवा दिया। इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची है लेकिन पुलिस सीएम हाउस के भीतर नहीं जा सकती। इस सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो स्वाति वहां नहीं मिली। प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के भीतर नहीं जा सकती। पुलिस पीसीआर कॉल की सच्चाई का पता लगाने में जुटी है। वहीं, इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइन थाने आई थीं, उन्होंने घटना के बारे में बताया है, हम वेरिफाई कर रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि स्वाति ने इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। दिल्ली पुलिस की डीडी एंट्री से क्या हुआ खुलासा! डेली डायरी (डीडी) एंट्री के मुताबिक, पहली कॉल के बारे में लिखा गया है कि कॉलर ने कहा कि अभी सीएम के घर पर हूं।उन्होंने अपने पीए विभव कुमार के साथ बुरी तरह मारपीट की है। दूसरी पीसीआर कॉल में करेक्शन के साथ जानकारी दी गई। लेडी कॉलर ने कहा कि मैं अभी सीएम के घर पर हूं। उन्होंने अपने पीए विभव कुमार से बुरी तरह पिटवाया है। इस पूरे मामले पर डीसीपी नॉर्थ ने कहा कि सोमवार सुबह 9.34 बजे सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन पर पीसीआर कॉल की गई, जिसमें कहा गया कि सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट की गई है। कुछ देर बाद सांसद मैडम सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन पहुंची। हालांकि, वह यह कहकर चली गईं कि वह बाद में लिखित शिकायत दर्ज कराएंगी। बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने स्वाति मालीवाल के आरोपों पर कहा कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Rajya Sabha MP) का आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के पीए ने उनके साथ मारपीट की। दिल्ली के सीएम हाउस से कॉल की गई। याद रखिए, स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर चुप्पी साध रखी थी। वह वास्तव में उस समय भारत में भी नहीं थी और लंबे समय से भारत नहीं लौटी थी। 

Troubled by threats from a person associated with Mahadev Satta, a businessman committed suicide...read what was written in the suicide note...?
Uncategorised

Mahadev Satta से जुड़े व्यक्ति की धमकी से परेशान कारोबारी ने आत्महत्या…पढ़ें सुसाइड नोट में क्या लिखा…?

रायपुर, 13 मई। Mahadev Satta : रायपुर में महादेव सट्टा केस से जुड़े व्यक्ति की धमकी से परेशान कारोबारी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने महादेव सट्टा का काम करने वाले युवक को 15 लाख उधार देने की बात लिखी है। साथ ही आगे लिखा कि जब उससे जब पैसे मांगे गए तो वो पैसे देने के बदले उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। दरअसल, ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना के राजातालाब क्षेत्र का है। मृतक कारोबारी संदीप बग्गा शंकर नगर के सेक्टर-2 का रहने वाला है। संदीप अपने भाई के साथ पुरानी गाड़ी बेचने और खरीदने का काम करता था। 9 मई को उसने कीटनाशक पी लिया था, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में परिजनों ने राजधानी के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। रविवार 12 मई को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला। नोट में आत्महत्या की वजह नितेश मित्तल उर्फ गुप्ता नाम के व्यक्ति को बताया। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि कुछ समय पहले 15 लाख नितेश मित्तल को दिए थे। नितेश महादेव सट्टा एप से जुड़ा है और उसका लंबा चौड़ा काम देखता है। उधारी की रकम जब संदीप ने नितेश से मांगी तो वो टाल-मटोल कर घुमाने लगा और नहीं देने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इधर, संदीप के फोन में अलग-अलग नंबरों से फोन आने लगे और जान से मारने की धमकी मिलने लगी। इस बात से संदीप काफी परेशान रहने लगा। 9 मई को उसने कीटनाशक पी लिया। घटना के संबंध में सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास मिले नोट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। नितेश मित्तल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। साथ ही मामले में जांच जारी है।

CBSE 12th Result 2024 Declared: SBSE Board 12th Result declared...! Here too the girls won...see PDF
Uncategorised

CBSE 12th Result 2024 Declared : घोषित हुआ SBSE बोर्ड 12वीं का रिजल्ट…! यहां भी लड़कियों ने मारी बाजी…देखिए PDF

नई दिल्ली, 13 मई। CBSE 12th Result 2024 Declared : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है। इन सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है। इस साल का कुल पास प्रतिशत 87.98% रहा है. बोर्ड के अनुसार, इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले, 6.40 प्रतिशत बेहतर रहा है। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024: लड़कियों का पास प्रतिशत- 91.52 सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें।स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 7126 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस साल 12वीं में कुल 1,63,3730 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1621224 स्टूडेंट्स परीक्षा में उपस्थित हुए थे। साल 2024, 12वीं की परीक्षा में 1426420 पास हुए थे। इस साल कुल पास प्रतिशत 87.98 रहा है। पिछले साल (2023) का कुल पास प्रतिशत 87.33 रहा था। यानी इस साल परिणामों में 0.65 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। तिरुवनंतपुरम के छात्रों ने मारी बाजी जानकारी के अनुसार, इस साल का सबसे अच्छा रिजल्ट तिरुवनंतपुरम का रहा है. इस राज्य का पास प्रतिशत 99.91% है। वहीं, दूसरे नंबर पर 99.04 प्रतिशत के साथ विजयवाड़ा है। तीसरे नंबर पर 98.47 प्रतिशत के साथ चेन्नई के छात्रों ने बाजी मारी है। 24068 स्टूडेंट्स के 95% से ज्यादा अंक CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं 2024 की परीक्षा में 116145 स्टूडेंट्स के 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक आए हैं। वहीं, 24068 ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने 95 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं। 122170 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम देना होगा, जिसका शेड्यूल बोर्ड जल्द ही जारी कर देगा।

Sex Scandal: 'Raped my mother, made me remove my clothes and...?' The victim's ordeal is gruesome.
Uncategorised

Sex Scandal : ‘मेरी मां के साथ रेप किया, मेरे कपड़े उतरवाए और…?’ पीड़िता की आपबीती वीभत्स

बेंगलुरु, 13 मई। Sex Scandal : कर्नाटक में जेडीएस से सस्पेंड सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ एक पीड़िता ने एसआईटी के सामने बयान दर्ज कराए हैं। इसमें उसने आरोपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बयान दर्ज कराने के साथ ही अपनी मां और अपने लिए न्याय की गुहार लगाई है और परिवार को धमकियां मिलने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने SIT के सामने बयान दर्ज कर्नाटक के चर्चित सेक्स स्कैंडल केस की एक पीड़िता ने आगे आकर जेडीएस से सस्पेंड नेता प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि प्रज्वल ने चार से पांच साल पहले अपने बेंगलुरु स्थित आवास पर उसकी मां के साथ रेप किया था। मेरा भी यौन शोषण किया था। विशेष जांच दल (एसआईटी) के सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित युवती की पहचान गुप्त रखी गई है। उसने घटनाओं का जिक्र करते हुए आरोपी प्रज्वल के खिलाफ विस्तृत बयान दर्ज कराए हैं। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि 2020 और 2021 के बीच प्रज्वल रेवन्ना ने उसे वीडियो कॉल का जवाब देने के लिए मजबूर किया। साथ ही उसे और उसकी मां को धमकी दी और उसे वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया। इसके अलावा उसने प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना पर भी गंभीर आरोप लगाए। सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने एसआईटी को बताया, “वह (प्रज्वल) मुझे फोन करता था और अपने कपड़े उतारने के लिए कहता था। वह मेरी मां के मोबाइल पर फोन करता था और मुझे वीडियो कॉल उठाने के लिए मजबूर करता था। जब मैंने इनकार कर दिया तो उसने मुझे और मेरी मां को धमकी दी। जब हमारे परिवार को इस सबके बारे में पता चला तो उन्होंने हमारा साथ दिया और तब हमने शिकायत दर्ज कराई।” वायरल वीडियो में दिखा प्रज्वल का चेहरा पीड़िता ने आरोप लगाया कि उत्पीड़न के बारे में हमें किसी को ना बताने की धमकी दी गई थी। मेरी मां के साथ प्रज्वल ने बेंगलुरु के बसवनागुड़ी स्थित अपने आवास पर रेप किया था। हमें इसकी जानकारी नहीं थी कि इसकी वीडियो बनाई गई या नहीं। वीडियो वायरल हो गई है और हालांकि हमने इसे खुद नहीं देखा था बल्कि पुलिस ने इसे हमें दिखाया था और इसमें प्रज्वल का चेहरा दिखाई दे रहा है। युवती ने शिकायत में आरोप लगाया, “एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना ने मेरी मां के साथ रेप और यौन उत्पीड़न किया। प्रज्वल ने मेरा भी यौन शोषण किया। प्रज्वल मेरी मां को धमकी देता था कि अगर उसने सहयोग नहीं किया तो वह उसके पति यानी मेरे पिता की नौकरी छीन लेगा, उन्हें बेरोजगार कर देगा और यहां तक कि उनकी बेटी यानी मेरा रेप भी करेगा।” युवती ने आगे बताया कि 2020 और 2021 के बीच होने वाले लगातार उत्पीड़न ने उसके परिवार पर बड़ा असर डाला, जिससे उन्हें अपने फोन नंबर बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि हसन सीट से सांसद प्रज्वल अपने आवास पर महिला नौकरों का यौन उत्पीड़न करता था। महिला केयर टेकर के साथ यौन उत्पीड़न युवती ने दावा किया, “हां, यह सच है कि रेवन्ना लालच देकर महिला नौकरों का यौन उत्पीड़न करता था। मेरी मां का भी रेप करता था। अब तक केवल तीन लोगों ने सामने आकर इन घटनाओं के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की है। तीन और नौकरों ने इन अत्याचारों के बारे में बात नहीं की। उनका यौन शोषण भी किया गया है। हमने किसी से इस बारे में नहीं कहा था, मैंने ही अपनी मां को प्रज्वल के वीडियो कॉल सोशण के बारे में बताया था।” युवती ने यह भी दावा किया कि घटना के दो साल बाद उन्हें अपनी जमीन बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा। युवती ने आरोप लगाते हुए कहा, “हमारे रिश्तेदार होने के बावजूद उसने मेरी मां को इतना परेशान किया कि वह (मेरी मां) चार से पांच महीनों में केवल एक बार घर आती थीं। उन्हें इतना परेशान किया जाता था कि वह हमें देर रात लगभग 1 या 2 बजे ही फोन करती थीं। वह हमसे मुश्किल से ही बात करती थीं। उसने मेरी मां के साथ एक गुलाम की तरह व्यवहार किया और मेरे पिता के साथ मारपीट की। उसने हमारे पूरे परिवार को परेशान किया है।” पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार पीड़िता ने प्रज्वल रेवन्ना और एचडी रेवन्ना को “आदतन अपराधी” बताया और अपनी मां और खुद के लिए न्याय मांगा। युवती ने कहा कि अब जब हमने उसे बेनकाब कर दिया है तो हम पर आरोप लगाया जा रहा है कि हमने उन लोगों को धोखा दिया जिसने हमें नौकरी दी। हमें धमकियां दी जा रही हैं। अगर हमारे साथ कुछ भी घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार आरोपी का परिवार होगा। केस दर्ज होने के बाद बसावनागुड़ी और होलेनारसिपुरा स्थित दोनों आवासों पर उसने सब कुछ बदल दिया है। पीड़िता ने आगे कहा कि हम डरे हुए थे, इसीलिए हमने शुरू में बयान दिया कि यह यौन उत्पीड़न था। जब मेरी मां ने रेप का वीडियो देखा तो उन्होंने स्वीकार कर लिया कि उनके साथ रेप हुआ है। उन्होंने जज और एसपी के सामने बयान दिया कि उनके साथ दुष्कर्म हुआ है। फिर उन्हें घटनास्थल पर पूछताछ के लिए ले जाया गया। अब वह केस वापस लेने पर हमारा घर लौटाने की पेशकश कर रहा है। शनिवार और रविवार को उसके घर में गंदगी रहती है। अब उसने मेरे पिता को उस डेयरी से हटा दिया है, जहां वह काम करते थे। कृपया हमें न्याय दिलाने में मदद करें। आरोपी पिता जेल में तो बेटा अब भी फरार बता दें कि 33 वर्षीय जेडीएस सांसद और उसके पिता पर महिलाओं का यौन शोषण (Sex Scandal) करने का आरोप है। इस स्कैंडल ने राजनीतिक भूचाल ला दिया है। इसके बाद विपक्ष लगातार बीजेपी और सहयोगी दल जेडीएस पर निशाना साध रहा है। इस बीच, कर्नाटक पुलिस की एसआईटी ने अन्य पीड़ितों के लिए आगे आकर शिकायत दर्ज कराने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। मामले में अब तक तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें दो रेप और एक अपहरण का मामला शामिल है। एचडी रेवन्ना को 14 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, फरार चल रहे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। आरोप है