रायपुर, 31 दिसम्बर| Bridge Built To Connect Chhattisgarh-Jharkhand : छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ने के लिए कन्हर नदी पर 312 मीटर लंबा पुल निर्माणाधीन है। इसका 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य चार महीनों में समाप्त कर दिया जाएगा। इस पुल के बन जाने से छत्तीसगढ़ के 20 गांवों के 40,000 लोगों को इलाज और खरीदारी के लिए झारखंड जाने में काफी सुविधा होगी। इस परियोजना पर 15.20 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
दरअसल, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सनावल क्षेत्र को झारखंड से जोड़ने के लिए इस पुल का निर्माण पिछले दस वर्षों से चल रहा है, लेकिन अब इसमें तेजी आई है। बताया जाता है कि सनावल क्षेत्र के कई गांवों के लोग रोजाना खरीदारी और इलाज के लिए नदी के पार स्थित झारखंड के जिला मुख्यालय गढ़वा और प्रखंड मुख्यालय नगर उटारी तथा धुरकी जाते (Bridge Built To Connect Chhattisgarh-Jharkhand)हैं। कन्हर नदी पर इस पुल के निर्माण से सनावल से इन तीनों शहरों की दूरी काफी कम हो जाएगी, जिससे क्षेत्रवासियों को सालभर निर्बाध आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।
धौली से गढ़वा की दूरी 100 किलोमीटर
वर्तमान में धौली से सड़क मार्ग द्वारा गढ़वा जाने के लिए लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है। पुल के निर्माण के बाद यह दूरी घटकर 55 किलोमीटर रह जाएगी। सनावल क्षेत्र के निवासियों को नगर उटारी जाने के लिए अभी 70 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है, लेकिन पुल के बनने से यह दूरी केवल 35 किलोमीटर रह जाएगी।
12 में से 5 पियर का कार्य पूरा
पीडब्ल्यूडी द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के धौली और झारखंड के गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड के बालचौरा के बीच कन्हर नदी पर एक उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जा रहा है। इस 8.4 मीटर चौड़े पुल के 5 पियर और 1 अबटमेंट का कार्य पूरा हो चुका (Bridge Built To Connect Chhattisgarh-Jharkhand)है। शेष 7 पियर और 1 अबटमेंट पर कार्य जारी है। अगले कुछ दिनों में सुपर-स्ट्रक्चर का कार्य भी पूरा होने की उम्मीद है।
इन 20 गांवों के लोग होंगे लाभान्वित
पुल के निर्माण से झारखंड के गढ़वा, धुरकी और नगर उटारी के निवासियों को यात्रा में सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही धौली, कामेश्वरनगर, झारा, कुशफर, सेमरवा, इंद्रावतीपुर, बरवाही, दोलंगी, ओरंगा, रेवतीपुर, सुंदरपुर, सुरंगपान, कुण्डपान, पिपरपान, डुगरु, पचावल, त्रिशूली, सिलाजू, उचरवा, आनंदपुर जैसे गांवों को भी महत्वपूर्ण राहत प्राप्त होगी।