CG Budget Session 2025: Budget session of Chhattisgarh Assembly begins from February 24...! MLA asked 1862 questions... more questions came on law and order and constructionCG Budget Session 2025
Spread the love

रायपुर, 18 फरवरी। CG Budget Session 2025 : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगा। इस के लिए अब तक सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने 1,862 सवाल लगाए हैं। जिनमें 943 तारांकित और 871 अतारांकित सवाल शामिल हैं। ज्यादातर सवाल ऑनलाइन माध्यम से लगाए गए हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद विधायकों ने दो सप्ताह से लगातार सवाल पूछे हैं। माना जा रहा है कि यह सत्र हंगामों से भरा रहेगा।

कानून व्यवस्था और निर्माण कार्यों पर सवाल

विधायकों ने कानून व्यवस्था और निर्माण कार्यों पर कई सवाल उठाए हैं। इन सवालों में पुलिस व्यवस्था, अपराध दर, सड़क निर्माण, जलापूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े मुद्दे शामिल हैं। विधायकों का कहना है कि राज्य सरकार इन मुद्दों पर ठोस कदम नहीं उठा रही है, जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

17 बैठकें आयोजित की जाएंगी

इसी सत्र में कुल 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी। राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी। बजट में प्रस्तावों को लेकर आज मंत्री स्तरीय बैठक मंत्रालय में हुई। जिसमें वित्तमंत्री ओपी चौधरी और मंत्री केदार कश्यप मौजूद शामिल रहे।

साय सरकार का दूसरा बजट सत्र

साय सरकार का यह दूसरा बजट सत्र है। इससे पहले, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सरकार ने 9 फरवरी 2025 को अपना पहला बजट पेश किया था। यह बजट 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ रुपए का था, जो पूर्ववर्ती भूपेश सरकार की तुलना में 22 फीसदी अधिक था। वित्तमंत्री ओपी चौधरी अब दूसरा बजट पेश करेंगे।

मंत्री स्तरीय बैठक हुई

बजट को लेकर महानदी भवन मंत्रालय में सोमवार को 2025-26 के बजट और नए मद प्रस्तावों पर मंत्री स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में वित्तमंत्री ओपी चौधरी और वनमंत्री केदार कश्यप ने मिलकर बजट प्रस्तावों के सही क्रियान्वयन और राज्य के विकास के लिए योजनाएं बनाने पर चर्चा की गई।​​​

बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता जताने का प्रस्ताव लाया जाएगा। इस पर चर्चा होगी। इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि, इस बार केंद्र सरकार की ‘मोदी की गारंटी’ के तहत कई नई योजनाओं की घोषणा हो सकती है।