Child fell in Borewell: 150 feet deep borewell is standing in fear innocent…VIDEOChild fell in Borewell
Spread the love

बिहार, 23 जुलाई। Child fell in Borewell : लापरवाहों की लापरवाही से बोरवेल के गड्ढे खुले रहते हैं, जिससे बड़ा हादसा हो जाता है. एक ताजा मामला बिहार के नालंदा के कुल गांव से आया है, जहां खेलते-खेलते 3 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया. जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ भीड़ इकट्ठा हो गई है. बच्चे को निकलाने का काम जारी है. बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के अनुसार, नालंदा थाना क्षेत्र के कुल गांव में डोमन मांझी का 4 साल का बेटा शुभम कुमार खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए हैं. घटना की सूचना पर एनडीआरएफ और बचाव दल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. बताया जा रहा है कि बोरवेल 145 फीट से ज्यादा गहरा है. लेकिन बच्चा बोरवेल के बीच में फंसा है. रोशनी के जरिए बच्चा नजर आ रहा है और उसके रोने की आवाज आ रही है.

डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि शुभम कुमार को बोरवेल से निकालने के लिए बचाव कार्य किया जा रहा है. जेसीबी की मदद से बगल में खुदाई कर बच्चे को सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी है. घटनास्थल पर मेडिकल टीम भी ऑक्सीजन सुविधा के साथ मौजूद है. बोरवेल में बच्चे को पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन दिया जा रहा है.बच्चे का CCTV वीडियो आया सामने

बोरवेल में गिरे बच्चे का सीसीटीवी कैमरे में फुटेज भी सामने आया है. जिसमें अभी तक वह सुरक्षित दिख रहा है. उसके रोने की आवाज भी सामने आ रही है. प्रशासन की ओर से बोरवेल में सीसीटीवी कैमरा डाला गया था.

हादसा लापरवाही से हुआ है. गांव के किसान ने बोरिंग के लिए बोरवेल बनवाया था. लेकिन बोरिंग नहीं लग पाया तो वो दूसरे जगह बोरिंग लगाने में जुट गए. और बोरबेल को बंद नहीं किया गया, जिसके चलते ये हादसा हो गया.

You missed