Spread the love

क्रिकेट की दुनिया में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब Suresh Raina ने एक नई पारी की शुरुआत कर दी है। उन्होंने विदेशी सरजमीं पर एक नया रेस्टोरेंट खोला है, जहां वे इंडियन फूड सर्व करते नजर आने वाले हैं। यह जग जाहिर है कि विश्वभर में भारतीय पकवान पसंद किए जाते हैं। अब सुरेश रैना भी गोरे लोगों को लजीज भारतीय खाने का स्वाद चखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

पूर्व क्रिकेटर ने नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटरडैम में रैना इंडियन रेस्टोरेंट खोला है। उन्होंने सेशल मीडिया पर नए रेस्टोरेंट की झलक दिखाई। रेस्टोरेंट का नाम ‘RAINA’ है। फोटोज में रैना शेफ के गेटअप में नजर आ रहे हैं और वह किचन में खाना बना रहे हैं। नए रेस्टोरेंट की ओपनिंग पर क्रिकेटर्स, सेलेब्स और फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

क्रिकेट और कुकिंग से है प्यार
सुरेश रैना का क्रिकेट और कुकिंग से प्यार किसी से छिपा नहीं है। साल 2020 में उन्होंने अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रैना ने कहा कि अब वह भारत का जायका यूरोप के लोगों को चखाना चाहते हैं।

भज्जी और विराट ने किया कमेंट
रेस्टोरेंट की ओपनिंग पर यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने कहा कि वह खाने के लिए आ रहे हैं। वहीं विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर रैना के पोस्ट को री-शेयर किया और लिखा कि जब भी वह एम्सटरडैम जाएंगे तो रेस्टोरेंट में खाना जरूर खाएंगे। दीपक चाहर, अनुभव सिंह बस्सी, कुलदीप यादव, ड्वेन ब्रावो और बॉबी देओल सहित अन्य कई हस्तियों ने कमेंट किया है।

You missed