Spread the love

बिलासपुर, 28 दिसंबर। Dhaan Kharidi Scam In Bilaspur : बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक आयोजित कर धान खरीद की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मल्हार क्षेत्र के धान खरीद केंद्र के प्रभारी जगजीवन कुर्रे को हटाने के निर्देश दिए, क्योंकि उनके खिलाफ धान खरीद में गड़बड़ी और लापरवाही के कई आरोप लगे हैं। कलेक्टर ने बैठक में दलालों और बिचौलियों के खिलाफ कार्रवाई को और तेज करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी को संदेहास्पद व्यक्तियों की सूची पहले ही दी जा चुकी है, और ऐसे लोगों की गतिविधियों पर नजर रखकर तुरंत कार्रवाई करने की आवश्यकता है। उन्होंने वर्तमान कार्रवाई को अपर्याप्त बताते हुए और अधिक लक्ष्य निर्धारित किए। फड़ से धान उठाने में तेजी लाने के लिए भी कड़े निर्देश दिए गए।

अब तक समितियों से 37 प्रतिशत धान का उठाव हो चुका है, और कलेक्टर के सख्त निर्देशों के बाद पिछले सप्ताह उठाव में तेजी आई (Dhaan Kharidi Scam In Bilaspur)है। उन्होंने यह भी कहा कि धान बेच चुके किसानों का उनकी सहमति से रकबा समर्पण कराया जाए, ताकि बिचौलिए इसका अनुचित लाभ न उठा सकें।

कलेक्टर ने एनआईसी के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खाद्य, मंडी और सहकारिता विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की। इस बैठक में हर समिति की स्थिति की जानकारी ली गई। बताया गया कि जिले में अब तक 3.68 लाख मैट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें 78,557 किसानों ने अपने निकटतम खरीद केंद्रों पर धान बेचा है।

शासन द्वारा उन्हें 771 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। इसके अलावा, समिति स्तर पर छोटे किसानों को माइक्रो एटीएम के माध्यम से भी भुगतान किया जा रहा (Dhaan Kharidi Scam In Bilaspur)है। बिलासपुर सहित संभाग के 5,144 किसानों ने 4.76 करोड़ रुपए की राशि माइक्रो एटीएम से प्राप्त की है, जिससे उन्हें राशि निकालने के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी।

कलेक्टर ने बताया कि मौसम में परिवर्तन आया है। अगले दो-तीन दिनों तक बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में फड़ और संग्रहण केंद्र में रखे धान की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी ढेरों को कैप कवर से अच्छी तरह ढकना आवश्यक है। ढकाव को मजबूती से करना चाहिए ताकि तेज हवा के दौरान पानी नीचे न जा सके और धान गीला या नुकसान न हो।

खरीदी केंद्र के प्रभारी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार (Dhaan Kharidi Scam In Bilaspur)होंगे। श्री शरण ने दोहराया कि असली किसानों को शासन की धान खरीदी योजना का लाभ दिलाना प्राथमिकता है। इस प्रक्रिया में उन्हें किसी भी स्तर पर कठिनाई नहीं होनी चाहिए। बैठक में खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया, उपायुक्त सहकारिता  मंजू पांडे, डीएमओ शंभू गुप्ता, एसडीएम कोटा एसएस दुबे, जिला सहकारी बैंक के सीईओ सुनील सोढी और नोडल अधिकारी आशीष दुबे भी मौजूद थे।