Suicide After Murder: Husband found in objectionable position on bed with sister-in-law...! Hurt wife hanged daughter and son from railing and hanged herself with dupattaSuicide After Murder
Spread the love

जलगांव, 30 अप्रैल। Father Killed Daughter : महाराष्ट्र के जलगांव से एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है। यहां एक शख्स ने एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुकी अपनी बेटी की इसलिए हत्या कर दी क्यों कि लड़की (बेटी ने) ने एक 12वीं पास व्यक्ति से शादी कर ली थी। मिली जानकारी के अनुसार, अपनी बेटी की हत्या करने वाला सीआरपीएफ का रिटायर अधिकारी 12वीं पास व्यक्ति से उसकी(बेटी) शादी को लेकर बहुत नाराज था।

पुलिस के मुताबिक, पिता ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके पति अविनाश वाघ को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मामले मे पुलिस ने शख्स के बेटे को अरेस्ट कर लिया है,अपने पिता के साथ अपराध स्थल पर गया था|

घटना के बाद आस-पास के लोगों ने की आरोपी की पिटाई

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब वे उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले के चोपड़ा तहसील में अविनाश की बहन के हल्दी समारोह में शामिल होने गए (Father Killed Daughter)थे। पुलिस के अनुसार, गोलीबारी की घटना के बाद आस-पास के लोगों ने शख्स(पिता) की पिटाई की, जिसके बाद उसे जलगांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल उसे ‘वेंटिलेटर सपोर्ट’ पर रखा गया है।

अविनाश का पुणे के ससून जनरल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि अविनाश की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने किरण और निखिल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की हत्या से संबंधित धारा और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

प्रयागराज में बुजुर्ग दंपति की हत्या मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया

वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति को CCTV फुटेज के आधार पर हिरासत में लिया (Father Killed Daughter :)गया क्योंकि उसके कपड़े फुटेज में दिख रहे व्यक्ति से मेल खा रहे हैं। उन्होंने बताया हालांकि संदिग्ध ने हत्या का जुर्म नहीं कबूला है। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिया गया शख्स रविवार को भी मृतक के घर में बिजली का काम करने आया था