Health News: Big negligence...! Ambulances didn't reach even after a long wait... then only on the banks of the canal...?Health News
Spread the love

निमहा, 31 जुलाई। Health News : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के निमहा गांव में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली। यहां पर एक महिला प्रेग्नेंट थी डिलीवरी के लिए उसके परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग की जननी एक्सप्रेस सेवा पर कॅाल किया लेकिन काफी इंतजार के बाद भी आलम ऐसा रहा कि जननी एक्सप्रेस नहीं पहुंची।

इसके बाद पड़ोसियों कि मदद से परिजनों ने महिला को मोटरसाइकिल पर लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए, लेकिन स्थिति बिगड़ने की वजह से नहर के किनारे महिला ने बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद एंबुलेंस वहां पर आई।

1 घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस

बता दें कि यहां पर एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई इसके बाद उसने परिजनों के मदद से शिवराज सरकार की जननी एक्सप्रेस को फोन किया लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद भी जननी एक्सप्रेस नहीं पहुंची और महिला की पीड़ा लगातार बढ़ती जा रही थी। ऐसी स्थिति में पड़ोसियों की मदद से महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन थोड़ी दूर पहुंचने की बाद नहर के किनारे प्रसूता की स्थिति गंभीर हो गई और उसने वहीं पर बच्चे को जन्म दिया।

बच्चे के जन्म देने के लगभग एक घंटे बाद स्वास्थ्य विभाग (Health News) की एंबुलेंस और जच्चा-बच्चा को ले जाकर अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि इस समय जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।