IAS Officer: The 'peon' of the office is neither father nor any relation... yet this IAS touched his feet after his transfer... see VIDEOIAS Officer
Spread the love

पलामू, 28 जुलाई। IAS Officer : पलामू के डीसी ए डोडे ने रुटीन ट्रांसफर के बाद फेयरवेल पार्टी में कुछ ऐसा किया कि सभी लोग अचंभित रह गए। इस घटना की आज सभी ओर तारीफ हो रही है। अपने फेयरवेल के दौरान आइएएस अधिकारी ए डोडे ने उनके कार्यालय में कार्यरत चपरासी नंदलाल प्रसाद के पैर छुए और उनसे आशीर्वाद लिया। नंदलाल का पैर छूते वक्त उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा किसी अधिकारी की सेवा अगर कोई करता है, वो उस कार्यालय का प्यून होता है।

इस दौरान उनकी आंखे नम हो गई और कार्यालय में मौजूद अन्य लोग भी भावुक हो गए। डीसी ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरे पिता भी प्यून थे। किसी बड़े अधिकारी के द्वारा ऐसा करना वाकई बड़ी बात होती है।

बताते चले के पिछले कुछ दिनों में राज्य के कई बड़े अफसरों (IAS Officer) पर भ्रष्टाचार समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगे हैं। कई मामलों में तो जांच जारी है। ऐसे में डीसी ए डोडे का चपरासी को पैर छूने वाली बात लोगों पर सकारात्मक प्रभाव छोडे़गी।