IPS Transfer : रायपुर SSP बदले…! लाल उमैद सिंह होंगे नए एसपी…इन IPS का भी हुआ तबादला… देखें List

Spread the love

रायपुर, 12 दिसंबर। IPS Transfer : रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह का तबादला हो गया है। अब लाल उमैद सिंह रायपुर के नये एसपी होंगे। एसएसपी संतोष सिंह को एआईजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। वहीं रवि कुर्रे को कोरिया का नया एसपी बनाया गाय है। सूरज सिंह परिवार को बालोद बटालियन ट्रांसफर किया गया है।