Lok Sabha Election Dates: Battle for prestige on hot seats...! Eyes will be on these VIP candidates... seeLok Sabha Election Dates
Spread the love

नई दिल्ली, 16 मार्च। Lok Sabha Election Dates : लोकतंत्र के महापर्व और चुनावी महासंग्राम का शंखनाद हो गया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पूरा चुनाव 7 फेज में होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। देशभर में इलेक्शन की प्रक्रिया 43 दिन तक चलेगी। जबकि 4 जून को नई सरकार सत्ता पर काबिज होगा।

Hot Seat प्रतिष्ठा की लड़ाई

इन बड़ी और Hot Seat पर चुनाव कब हैं, ये जानना भी काफी दिलचस्प है, क्योंकि एक तो सातों फेज के दौरान जब इन सीटों पर चुनाव होगें तो ये लोकेशन लाइम लाइट में रहेगी तो वहीं मतगणना के दौरान इन सीटों पर आए नतीजे एक तरह से पार्टी और उम्नीदवारों का लिटमस टेस्ट भी होगा। कौन अपनी सीट बरकरार रख पाता है और कौन अपनी प्राइम सीट खो देता है ये सारे ‘सवाल हैं, जैसे बीते चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी की हार और स्मृति ईरानी की जीत बड़ी खबर थी। इसके अलावा सबसे बड़ी सीट तो खुद वाराणसी है, जो कि बीते दो बार से पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है, जहां लोगों की नजरें टिकी रहेंगी।

वाराणसी में सातवें चरण में होगा मतदान

इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए बता दें कि वाराणसी में 1 जून को वोटिंग होगी. यह चुनाव का सबसे आखिरी सातवां चरण होगा।इससे पहले 20 मई को अमेठी में चुनाव होंगे जो कि स्मृति इरानी और कांग्रेस परिवार के लिए अहम है। यह चुनाव का पांचवां चरण होगा। तीसरे चरण में सात मई को मैनपुरी (डिंपल यादव) और बदायूं (शिवपाल यादव) में वोटिंग होगी जो कि सपा के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं वायनाड में 19 अप्रैल को सबसे पहले ही वोटिंग हो जाएगी। बता दें कि वायनाड राहुल गांधी की सीट है और कांग्रेस नेता के भाग्य का पिटारा पहले ही चरण में ईवीएम में लॉक हो जाएगा।

जानिए किस VIP सीट पर कब वोटिंग

तारीखलोकसभा सीटVIP उम्मीदवार
1 जून 2024वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी
20 मई 2024अमेठीस्‍मृति इरानी और कांग्रेस परिवार
19 अप्रैल 2024वायनाडराहुल गांधी
07 मई 2024बदायूंशिवपाल यादव
07 मई 2024मैनपुरीडिंपल यादव
20 मई 2024लखनऊ राजनाथ सिंह
19 अप्रैल 2024तिरुवनंतपुरमशशि थरूर vs राजीव चंद्रशेखर
19 अप्रैल 2024अलप्‍पुझा केसी वेणुगोपाल
19 अप्रैल 2024छिंदवाड़ानकुल नाथ, कमलनाथ की प्रतिष्‍ठा दांव पर
07 मई 2024विदिशाशिवराज सिंह चौहान
07 मई 2024गुना ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया
26 अप्रैल 2024राजनांदगांव, छत्‍तीसगढ़ भूपेश बघेल
26 अप्रैल 2024गांधी नगरअमित शाह
25 मई 2024करनाल, हरियाणामनोहर लाल खट्टर
19 अप्रैल 2024जोरहाट, असमतरुण गोगोई की सीट
07 मई 2024बारामतीशरद पवार का गढ़
20 मई 2024मुंबई उत्‍तरपीयूष गोयल
19 अप्रैल 2024नागपुरनितिन गडकरी
26 अप्रैल 2024जालोर, राजस्‍थानवैभव गहलोत, अशोक गहलोत की प्रतिष्‍ठा दांव पर

देश में कब कितनी सीटों पर वोटिंग, यहां जानिए

इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरणों में चुनाव होंगे। वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू हो रही है और 4 जून को नतीजे आएंगे। 2019 के आम चुनाव में भी कुल सात फेज में वोटिंग (Lok Sabha Election Dates) हुई थी। 

– पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी। 
– दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी। 
– तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी। 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी।
– चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी। 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी।
– पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी। 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी। 
– छठें चरण में 25 मई को वोटिंग होगी। 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी।
– सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी। 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *