Mainpur Police: Big news from Gariaband district first...! 2 arrested with 54 pieces of precious diamonds are seen in the pictureMainpur Police
Spread the love

गरियाबंद, 14 जुलाई। Mainpur Police : गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मैनपुर पुलिस ने नेशनल हाईवे 130-सी में लाखों रुपये कीमत के 54 नग कीमती पत्थर हीरे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर मैनपुर पुलिस ने गरियाबंद पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले को सूचना दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग 130 सी मैनपुर गरियाबंद मुख्य मार्ग पर दो युवक हीरा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहे हैं।

जिसके बाद गरियाबंद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं एसडीओपी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में पुलिस ने मैनपुर से महज 8 किलोमीटर दूर गरियाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर दबनई नाला के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवकों से पूछताछ की।

युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 54 नग कीमती हीरा (Mainpur Police) रत्न बरामद किया गया। आरोपी सैयद हुसैन खान पिता जमील हुसैन उम्र 35 वर्ष आर आर नगर भवानीपुर विजयवाड़ा के पास से 30 नग हीरे बरामद किया गया। दूसरा आरोपी  कमाल खान पिता जमाल खान 38वर्ष धवलपुर गरियाबद जिला निवासी के पास से 24 नग हीरे बरामद किया गया है।

हीरा को कागज की पोटली बनाकर जेब में छिपा कर रखा गया था जिसकी अनुमानित लागत ₹3 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है। मैनपुर पुलिस द्वारा धारा 379, 34 ,4-21 माइनिंग एक्ट के तहत कारवाही किया जा रहा है। वही इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से एएसआई जीवन लाल साहू, आरक्षक जय कुमार यादव, सुखसागर नाग, अंगत राव एवं स्पेशल टीम की विशेष भूमिका रही है।

You missed