Marriage Palace: The mother-in-law, who was going to DJ, was making a ring with cigarette smoke ... there was a stir in the wedding pavilionMarriage Palace
Spread the love

संभल, 1 जुलाई। Marriage Palace : उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसको सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, मां अपनी बेटी की शादी की खुशी में डीजे पर सिगरेट के धुएं के छल्ले बनाकर उड़ाते हुए खुशी से डांस करती नजर आईं। यह बात दूल्हे को पसंद नहीं आई और उसने शादी से इनकार कर दिया। दूल्हे के इनकार के बाद शादी के मंडप में हड़कंप मच गया।

इस दौरान दूल्हे को समझाने की कोशिश भी की गई, लेकिन वह शादी करने के लिए तैयार नहीं हुआ। उसने बीच मंडप शादी करने से साफ इनकार कर दिया और वहां से बारात लेकर वापस चला गया। इस दौरान दुल्हन देखती रह गई। वाकया उस समय हुआ जब विवाह की रस्में अदा की जा रही थीं।

दूल्हे ने शादी की रस्में बीच में छोड़ा

यह मामला संभल जिले के सरायतरीन के भालेभांज खां मोहल्ले का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक युवक का रिश्ता रजपुरा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती के साथ तय हुआ था। गोद भराई समेत तमाम रस्मों के बाद मंगलवार को सरायतीन के एक मंदिर में विवाह समारोह चल रहा था। बारात चढ़त के बाद एक तरफ जहां विवाह की रस्में अदा की जा रही थी।

वहीं, दूसरे तरफ बाराती दावत का लुत्फ उठा रहे थे और कुछ बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान दुल्हन की मां भी बेटी की शादी की खुशी में सिगरेट के कश लगाते हुए डीजे पर पहुंची और छल्ले उड़ाते हुए डांस करने लगी। मंडप में बैठे दूल्हे की जैसे ही अपनी होने वाली सास पर नजर पड़ी तो वह सन्न रह गया।

सिगरेट के छल्ले उड़ाते हुए सास को देखकर उसने शादी की रस्में बीच में छोड़ दी और खड़ा हो गया। इस दौरान उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और शादी रोक दी गई। समारोह के बीच में ही लड़की को लेकर उसकी मां वहां से अपने घर लौट आई और दूल्हा भी (Marriage Palace) बारातियों संग लौट गया।