Spread the love

नई दिल्ली, 3 फ़रवरी| Most Powerful Countries In The World :  फोर्ब्स ने दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट से भारत बाहर हो गया है। फोर्ब्स के 2025 की इस नई लिस्ट में टॉप 10 में पहले नंबर पर अमेरिका का नाम है तो वहीं दूसरे नंबर पर चीन है। टॉप 10 में दसवें नंबर पर इजरायल ने कब्जा जमा लिया है।

फोर्ब्स की इस लिस्ट से भारत को टॉप 10 से बाहर रखने पर कई गंभीर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। लेकिन फोर्ब्स ने कहा है कि वह रैंकिंग जारी करते समय कई तरह के पैरामीटर पर जांचता है परखता है और फिर लिस्ट जारी की जाती है।

फोर्ब्स ने बताया-कैसे होती है नंबरिंग

फोर्ब्स ने बताया कि पावर सब-रैंकिंग पांच खास विशेषताओं से ‘इक्वली वेटेज एवरेज ऑफ स्कोर’ पर आधारि होता है जो किसी देश की शक्ति को दर्शाती (Most Powerful Countries In The World)हैं। इसके लिए फोर्ब्स लिस्ट में जिन देशों को शामिल करता है, उसे इन प्वाइंट्स पर परखता है, जो हैं-एक नेता, आर्थिक प्रभाव, राजनीतिक प्रभाव, मजबूत अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन, और एक मजबूत सेना।

देखें टॉप 10 देशों की लिस्ट

पावर रैंक और देशजीडीपी  जनसंख्या क्षेत्र
अमेरिका30.34 ट्रिलियन डॉलर34.5 करोड़उत्तरी अमेरिका
चीन19.53 ट्रिलियन डॉलर141.9 करोड़ एशिया
रूस2.2 ट्रिलियन डॉलर14.4 करोड़यूरोप
यूनाइटेड किंगडम3.73 ट्रिलियन डॉलर 6.91 करोड़यूरोप
जर्मनी4.92 ट्रिलियन डॉलर8.45 करोड़ यूरोप
दक्षिण कोरिया1.95 ट्रिलियन डॉलर 5.17 करोड़एशिया
फ्रांस3.28 ट्रिलियन डॉलर 6.65 करोड़यूरोप
जापान4.39 ट्रिलियन डॉलर12.37 करोड़एशिया
 सऊदी अरब1.14 ट्रिलियन डॉलर3.39 करोड़एशिया
 इजरायल 550.91 बिलियन डॉलर93.8 लाख एशिया

फरवरी, 2025 तक भारत सबसे शक्तिशाली देशों की सूची में 12वें स्थान पर है तो वहीं पाकिस्तान टॉप 20 में भी कहीं नहीं दिखाई दे रहा है।

किसने तैयार की है लिस्ट

फोर्ब्स के लिस्ट के इस लिस्ट के मॉडल को BAV ग्रुप ने तैयार किया है, जो कि एक ग्लोबल मॉर्केटिंग कम्यूनिकेशन कंपनी WPP की एक यूनिट (Most Powerful Countries In The World)है। इस रैंकिंग को निकालने वाली रिसर्च टीम का नेतृत्व पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल के प्रोफेसर डेविड रीबस्टीन ने किया है और इस तरह कई मानकों पर परखकर ये लिस्ट तैयार की गई है। भारत के साथ ही पाकिस्तान भी इस लिस्ट में टॉप 10 में कहीं नहीं है।