नई दिल्ली, 29 अप्रैल। Mother Celebration On Daughter Passing : सफलता संघर्ष करने से ही मिलती है और अगर लंबे संघर्ष के बाद जब सफलता मिलती है, तब खुशी और भी ज्यादा हो जाती है। ऐसी ही खुशियों से भरा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक मां अपनी बेटी की सफलता का जश्न पूरे मोहल्ले में ढोल पीट-पीटकर मना रही है।
वायरल वीडियो में बताया गया है कि उसकी बेटी, जो पिछले तीन साल से बार-बार फेल हो रही थी और पड़ोसियों के ताने सह रही थी। वह आखिरकार पास हो गई, और इसी खुशी में मां ने पूरे मोहल्ले में घूम-घूमकर उन पड़ोसियों के घर जा-जाकर जश्न मनाया। जो लोग कभी उसकी बेटी के फेल होने पर उसे ताने देते थे। अब उनके ही घर जाकर वह मां ढोल पीट-पीटकर अपनी बेटी के पास होने की खुशखबरी दे रही थी।
मां ने समाज के तानों का कुछ ऐसे दिया जवाब
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां अपनी बेटी के पास होने की खुशी में मोहल्ले की गलियों में पड़ोसियों के घर के दरवाजे के सामने जा-जाकर ढोल बजाकर नाचते हुए नजर आ रही है। साथ में वह उन पड़ोसियों को खरी-खोटी भी सुना रही (Mother Celebration On Daughter Passing)है जो कभी उसकी बेटी के फेल होने पर ताने मारते थे।
मां ढोल की थाप पर पूरे जोश में नाच रही है और चिल्ला-चिल्ला कर अपने पड़ोसियों को सुना रही है। बेटी शर्माते हुए अपनी मां को खींचकर उसे घर ले जाने की कोशिश कर रही है। लेकिन आज उसकी मां का दिल खुशियों से इस कदर भर चुका है कि वह गर्व के साथ पूरे मोहल्ले को अपनी बटी के पास होने की सूचना दे रही है।
खुशी के अनमोल जश्न वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा और इस मां की खुशी पर अपनी प्रतिक्रयाएं दीं। कई लोगों ने बेटी की मेहनत की भी खूब तारीफ की। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बेटी ने पड़ोसियों का मुंह बंद कर दिया, इस पर मां का ढोल पीटकर जश्न मनाना तो बनता है।
दूसरे ने लिखा- मेहनत कभी बेकार नहीं जाती और लोगों को कभी हार नहीं मानना (Mother Celebration On Daughter Passing)चाहिए। इस वीयरल वीडियो को सोशल मीडिया के लगभग हर एक प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। हमने ये वीडियो इंस्टाग्राम से @coolsuccess नामक अकाउंट से लिया है।