MP News : This is the picture of CM and umbrella repairer... some things happened and handed over a check of 50000... watch VIDEO and understandMP News
Spread the love

विदिशा, 6 अगस्त। MP News : मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के दौरे पर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर अलग अंदाज से चर्चा में आ गए। रविवार को वे जिले के माधवगंज इलाके में अचानक सड़क किनारे बैठी छाता सुधारने वाली महिला के पास पहुंच गए। उसके पास बैठ गए और हालचाल जाना। साथ ही 50 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। सारे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। 

महिला की तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा

विदिशा जिले के माधवगंज क्षेत्र में छाता सुधारने की दुकान लेकर फूटपाथ पर बैठी महिला का नाम दुर्गाबाई है। महिला सुर्खियों में इसलिए है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक स्वयं जाकर बैठ गए और महिला का हालचाल जाने। इसके बाद उससे पूछा कि लाड़ली बहना के पैसे उन्हें मिल रहे हैं या नहीं और साथ ही मौके पर ही उक्त महिला के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी स्वीकृत की। इसके पश्चात उक्त महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

You missed