Painful Road Accident: Weak hearted people should not watch…! Violent collision of Artica car and truck…5 died on the spot..VIDEOPainful Road Accident
Spread the love

भोपाल, 18 अगस्त। Painful Road Accident : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार आर्टिका कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में मौके पर ही पांचों व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया है कि दुर्घटना पुनासा के पास सनावद मार्ग पर दौलतपुर फाटे के पास बीती देर रात करीब दो बजे हुई।

मरने वाले पांचों युवक कसरावद तहसील के रहने वाले हैं। सभी व्यवसायिक काम के सिलसिले में गुरुवार को पुनासा आए थे। रात में लौटते समय यह हादसा हो गया। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए जिससे शवों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुनासा चौकी अंतर्गत दौलतपुरा फाटे पर कार क्रमांक एमपी 09 डब्लू जी 0293 सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई। कार में पांच युवक सवार थे।

प्राप्त जानकारी अनुसार कार सवारों में 40 वर्षीय भारत पुत्र चिंताराम निवासी काकरिया थाना कसरावद, 36 वर्षीय अलकेश पुत्र तुलसीराम निवासी दोंगांवा थाना कसरावद, 26 वर्षीय मनीष पुत्र ताराचंद वर्मा निवासी दोंगांवा थाना, 36 वर्षीय पुखराज पुत्र चरणदास नामदेव निवासी दोंगावा और 23 वर्षीय आदित्य पुत्र अमित शर्मा निवासी राम मंदिर चौक कसरावद की मौके पर ही मौत हो गई है।

You missed