Parliament Session News : आज सोमवार 25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Session) शुरू हो रहा है। जो 20 दिसंपांच नए विधेयक पेश होंगे,11 अन्य विधेयकों को चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया गया है। मौजूदा केंद्र सरकार सभी विधेयकों को सत्र में पारित करवाने की पूरी कोशिश करेगी।
विपक्षी पार्टियों विधेयकों में सरकार की मंशा का विरोध करेगी। जिससे सत्र (Parliament Session) में हंगामा होने की उम्मीद है। इससे पहले शीत सत्र को लेकर रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस समेत 30 पार्टियों के 42 नेता शामिल हुए।
शीत सत्र की शुरुआत से पहले इंडिया गठबंधन के नेताओं ने विपक्षी दलों के नेताओं की मीटिंग बुलाई है। ये मीटिंग संसद भवन में स्थित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में होगी। इस बैठक में विपक्ष सत्र को लेकर रणनीति तैयार करेगी।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि कि सरकार सभी मुद्दों पर नियमों के तहत चर्चा करने के लिए तैयार है। चर्चा वाले मुद्दों का फैसला संसद की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी करेगी। विपक्षी दल जिनमें मुख्य तौर पर कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा और अडानी समूह के रिश्वत केस में चर्चा कराए जाने की मांग की है।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, विपक्ष अडानी समेत मणिपुर, उत्तर भारत में पॉल्यूशन और रेल हादसों पर चर्चा करना चाहता है। कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने वायु प्रदूषण पर चर्चा करने के लिए शून्यकाल के लिए नोटिस दिया है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अडाणी समूह पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों पर प्रमुखता से चर्चा करने की मांग की है।