नीमच, 06 सितंबर। PATI ki KARTUT : मध्य प्रदेश के नीमच जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक क्रूर पति ने अपनी पत्नी को घर के कुएं में रस्सी के सहारे लटका दिया और फिर अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। कुंए के पानी में आधी डूबी पत्नी बचने के लिए चीत्कार करती रही लेकिन पति का दिल नहीं पसीजा।
परिवार वालो के हस्तक्षेप के बाद महिला को निकाला बाहर
दहेज़ लेना और दहेज देना कानूनन अपराध है और दहेज़ के लिए प्रताड़ित करना तो और भी संगीन अपराध है लेकिन ताजा मामला ऐसा ही है जिसमें हैवान पति ने दहेज़ के लिए अपनी ही पत्नी को रस्सी से बांधकर पानी भरे कुएं में लटका। मध्य प्रदेश के नीमच में एक महिला पर पति द्वारा बर्बरता का मामला सामने आया है। दहेज के चलते एक पति ने अपनी ही पत्नी को पानी भरे कुएं में धकेल कर रस्सी के सहारे छोड़ दिया। खास बात ये है कि खुद पति ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया।
घटना जावद थाना क्षेत्र के किरपुरा गांव की है जहां रहने वाला राकेश पिता रामचंद्र कीर दहेज़ के लिए अपनी पत्नी को आये दिन प्रताड़ित करता रहता है इस बार तो उसने हद ही कर दी, आरोपी राकेश ने अपनी पत्नी को कुएं में धकेल कर रस्सी के सहारे लटका दिया। आधी पानी में डूबी पत्नी कुंए बाहर निकालने की मिन्नतें करती रही लेकिन पति ने एक नहीं सुनी, बाद में परिवार वालो के हस्तक्षेप के बाद महिला को बाहर निकाला गया।
आरोपी पति गिरफ्तार
ससुराल में प्रताड़ना झेलने के बाद महिला ने अपने मायके जाकर आप बीती परिवार वालों को सुनाई। बाद में पुलिस को वीडियो बताया जिसके बाद जावद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जान से मारने की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।