Phulodevi Netam: Why did Chhattisgarh Mahila Congress President Phulodevi Netam resign… listen to what he said VIDEOPhulodevi Netam
Spread the love

कोंडागांव , 18 जुलाई। Phulodevi Netam : कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक से फुलोदेवी नेताम ने पत्रकारों को वीडियो भेजकर यह जानकारी दी है। चंद ही माह बाद विधानसभा चुनाव होगा। ठीक चुनाव के पहले बड़े दिग्गज का पार्टी से इस्तीफा देना, कई सवाल खड़े कर रही है। इसके पहले भूपेश सरकार से शिक्षा मंत्री रहे प्रेमसाय टेकाम ने पद त्यागा और अब सांसद फुलोदेवी नेताम का पद से इस्तीफा देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दिया।

वीडियो में फुलोदेवी नेताम कह रही है कि, मेरे स्थान पर किसी और महिला कार्यकर्ताओं को मौका मिलना चाहिए, इसलिए मैंने अपने पद को त्याग दिया है।