वाशिंगटन डीसी, 14 फरवरी। PM Visit to America : अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने राष्ट्रपति ट्रंप ने बड़ी बात कही है। भारत के पड़ोस बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक हलचलों पर ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकन डीप स्टेट का बांग्लादेश में कोई रोल नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बांग्लादेश का ख्याल पीएम मोदी रखेंगे।
बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन पर सवाल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन पर सवाल पूछा गया था। एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछा, “आप बांग्लादेश के बारे में क्या कहना चाहेंगे, क्योंकि हमने देखा कि और ये साफ दिखता भी है बाइडेन प्रशासन के दौरान कैसे अमेरिका का डीप स्टेट वहां काम कर रहा था? फिर मोहम्मद यूनुस जूनियर सोरोस से भी मिले। आप पूरे परिपेक्ष्य में बांग्लादेश के बारे में क्या कहना चाहेंगे?
इस प्रश्न के जवाब में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे डीप स्टेट का वहां कोई रोल नहीं है। ट्रंप ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा, “देखिए… हमारे डीप स्टेट की कोई भूमिका नहीं है। यह एक ऐसा मसला है जिस पर प्रधानमंत्री लंबे समय से काम कर रहे हैं और इस पर काफी वर्षों से काम कर चुके हैं… मैं इसके बारे में पढ़ रहा हूं। मैं बांग्लादेश को अब प्रधानमंत्री के हाथों में छोड़ता हूं।” राष्ट्रपति ट्रंप ने जब ये बात कही तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके बगल में ही बैठे थे।
जॉर्ज सोरोस पर बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन करवाने के आरोप
बता दें कि पिछले ही महीने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस ने ढाका में एलेक्स सोरोस से बात की थी। एलेक्स सोरोस ने मोहम्मद यूनुस को मानवाधिकारों का चैम्पियन बताया था। एलेक्स सोरोस जॉर्ज सोरोस के बेटे हैं और उनके मालदार एनजीओ द ओपन सोसायटी फाउंडेशन के चेयरमैन हैं। जॉर्ज सोरोस पर बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन करवाने के आरोप लगते रहते हैं। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप बांग्लादेश को लेकर सख्त विदेश नीति का पालन कर रहे हैं। सत्ता में आते ही उन्होंने USAID के जरिये बांग्लादेश को मिलने वाली अमेरिकी मदद पर रोक लगा दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बांग्लादेश के घटनाक्रम पर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बात की है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इस चर्चा की जानकारी दी है। विक्रम मिसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश में हाल की घटनाओं और भारत इस पूरी स्थिति को किस तरह से देखता है, इस संबंध में अपने विचार और या कहें कि अपनी चिंताएं साझा कीं। मुझे लगता है कि हम आशा करते हैं कि बांग्लादेश में स्थिति भी उस दिशा में आगे बढ़ेगी जहां हम उनके साथ रचनात्मक और स्थिर तरीके से संबंधों को आगे बढ़ा सकते हैं, लेकिन उस स्थिति के बारे में चिंताएं हैं, और प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के साथ उन विचारों को साझा किया।
रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान
बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी अमेरिका दौरे पर हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के साथ बिजनेस बढ़ाने पर जोर दिया है और इसे 500 बिलियन डॉलर तक ले जाने की बात कही है। हालांकि ट्रंप ने PM मोदी से मुलाकात के 2 घंटे पहले ही भारत समेत सभी देशों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। रेसिप्रोकल टैरिफ यानी कि जो देश अमेरिकी सामान पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश के सामान पर उतना ही टैरिफ लगाएगा।
ट्रंप ने टैरिफ पॉलिसी पर गुरुवार रात दस्तखत किए। उन्होंने कहा है कि जो भी देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाते हैं, अमेरिका भी उन पर उतना ही टैरिफ लगाएगा। ट्रम्प ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि भारत हमारे सामान पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता था। उन्होंने एक उदाहरण देकर कहा, “हार्ले डेविडसन भारत में अपनी मोटरबाइक नहीं बेच पा रही थी, क्योंकि भारत में टैक्स बहुत ज्यादा था, टैरिफ बहुत ज्यादा था और हार्ले को मैन्युफैक्चरिंग बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा।”
ट्रंप ने अपने सभी ट्रेडिंग पार्टनर से टैरिफ रिलीज को तर्कसंगत बनाने की अपील की है।