Sanwaliya Seth Temple: On the count of 1st day, not just Rs 1-2 lakh but more than Rs 6 crore came out from the donation box of this temple... Let us estimate the number of devotees from this.Sanwaliya Seth Temple
Spread the love

चित्तोड़गढ़, 14 जनवरी। Sanwaliya Seth Temple : राजस्थान के चित्तोड़गढ़ स्थित श्री सांवलिया सेठ जी महाराज के दानपात्र से हर महीने करोड़ों का चढ़ावा निकलता है। इस महीने भी दानपेटी खुली है तो करोड़ों रुपये निकले हैं। जनवरी में श्री सांवलिया सेठ जी महाराज के भंडारे से 12 करोड़ से भी ज्यादा का रुपये निकले थे। इस महीने पहले दिन की गिनती में 6 करोड़ से ज्यादा के नोट मिले हैं। गिनती दूसरे दिन भी होनी बाकी है।

सालों पुरानी परंपरा के अनुसार श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेला के पहले दिन भंडार खोला गया। पिछली बार दो महीने बाद भंडार खोला गया था। लेकिन इस बार एक ही महीने में इसे खोला गया है। बता दें, मंदिर मण्डल के अध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी और मन्दिर मण्डल के सदस्यों के समक्ष श्री साँवलिया सेठ के राजभोग आरती के बाद दानपात्र खोला जाता हैं।

श्री सांवरिया सेठ का मंदिर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित हैं। श्री सांवलिया सेठ मन्दिर में दर्शन के लिए रोजाना सैंकड़ों श्रद्धालुओं का तांता दर्शन के लिए लगा रहता हैं। इस मंदिर में न केवल राजस्थान के बल्कि गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक से भी भारी संख्या में श्रद्धालु यहां जुटते हैं।

जबकि देश के अन्य राज्यों और विदेशों से भी लोग यहां जुटते हैं। यहां हर साल यहां तीन दिवसीय जलझूलनी एकादशी पर भव्य मेला का आयोजन होता हैं जिसमें बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। श्री सांवलिया सेठ को भगवान श्री कृष्ण का अवतार माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *